खाटूश्याम जी का दर्शन कर लौटते वक्त बस से टकराई कार, दो परिवार के 6 लोगों की मौत

राजस्थान के भरतपुर में खाटूश्याम जी महाराज का दर्शन कर लौटते वक्त एक कार बस से टकरा गई। हादसे में दो परिवार के 6 लोगोें की मौत हो गई।

Yatish Srivastava | Published : Sep 11, 2023 5:25 AM IST

भरतपुर। राजस्थान के भरतपुर जिले से एक दर्दनाक हादसा हो गया। यहां सामने से आ रहे दो सांड को बचाने के चक्कर में एक कर अनियंत्रित हो गई और उसकी सामने से आ रही बस से टकरा गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार में सवार 6 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। कार में सवार परिवार खाटूश्याम जी के दर्शन कर वापस लौट रहा था।

बस से हुई भीषण टक्कर
पुलिस के मुताबिक मरने वालों में हरेंद्र, उनकी पत्नी ममता, बेटी जानवी, हरेंद्र का साढू संतोष और संतोष की पत्नी सुधा और उनके बेटे अनुज की मौत हो गई। जबकि हरेंद्र के दो बच्चे और संतोष के बेटा और बेटी घायल है जिनका फिलहाल भरतपुर में इलाज चल रहा है। टक्कर होने के बाद सभी लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।

Latest Videos

पढ़ें राजस्थान में हादसा: बेकाबू ट्रक ने पुलिस वैन में मारी टक्कर, 4 पुलिसकर्मी घायल

6 लोगों की चली गई जान
एक्सीडेंट की जानकारी पर पहुंची पुलिस की गाड़ियों और नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया की एंबुलेंस के जरिए सभी को अस्पताल तक पहुंचाया गया। यहां डॉक्टर्स ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। जानकारी के मुताबिक हरेंद्र खुद कार चला रहा था तभी सामने से दो सांड लड़ते हुए सड़क पर आ गए और उन्हें बचाने के चक्कर में यह हादसा हो गया। घटना में कार भी पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई जबकि बस का सामने का शीशा टूट गया।

परिजनों ने बताया कि दोनों परिवार वीकेंड होने के चलते खाटूश्याम जी के दर्शन के लिए गए हुए थे। खाटूश्याम में दर्शन करने के बाद उन्होंने पूरा दिन वहीं बिताया और फिर वापस आने के लिए रवाना हुए। रास्ते में घर लौटसे समय ही यह हादसा हो गया। परिवार में 6 लोगों की मौत से घर में मातम छाया हुआ है। 

Share this article
click me!

Latest Videos

Govardhan Puja 2024: कब है गोवर्धन पूजा, क्या है शुभ मुहूर्त
Arvind Kejriwal: 'दिवाली रोशनी का त्योहार, न जलाएं पटाखें' #Shorts
'अनुच्छेद 370 को हमेशा के लिए जमीन में गाड़ दिया गया' सरदार पटेल की जयंती पर क्या बोले PM मोदी
रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने जवानों के साथ मनाई दिवाली, देखें- Photos
'जैसे को तैसा जवाब देना पड़ेगा' CM Yogi Adityanath ने क्यों बजरंगबली को किया याद