खाटूश्याम जी का दर्शन कर लौटते वक्त बस से टकराई कार, दो परिवार के 6 लोगों की मौत

Published : Sep 11, 2023, 10:55 AM IST
accident

सार

राजस्थान के भरतपुर में खाटूश्याम जी महाराज का दर्शन कर लौटते वक्त एक कार बस से टकरा गई। हादसे में दो परिवार के 6 लोगोें की मौत हो गई।

भरतपुर। राजस्थान के भरतपुर जिले से एक दर्दनाक हादसा हो गया। यहां सामने से आ रहे दो सांड को बचाने के चक्कर में एक कर अनियंत्रित हो गई और उसकी सामने से आ रही बस से टकरा गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार में सवार 6 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। कार में सवार परिवार खाटूश्याम जी के दर्शन कर वापस लौट रहा था।

बस से हुई भीषण टक्कर
पुलिस के मुताबिक मरने वालों में हरेंद्र, उनकी पत्नी ममता, बेटी जानवी, हरेंद्र का साढू संतोष और संतोष की पत्नी सुधा और उनके बेटे अनुज की मौत हो गई। जबकि हरेंद्र के दो बच्चे और संतोष के बेटा और बेटी घायल है जिनका फिलहाल भरतपुर में इलाज चल रहा है। टक्कर होने के बाद सभी लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।

पढ़ें राजस्थान में हादसा: बेकाबू ट्रक ने पुलिस वैन में मारी टक्कर, 4 पुलिसकर्मी घायल

6 लोगों की चली गई जान
एक्सीडेंट की जानकारी पर पहुंची पुलिस की गाड़ियों और नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया की एंबुलेंस के जरिए सभी को अस्पताल तक पहुंचाया गया। यहां डॉक्टर्स ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। जानकारी के मुताबिक हरेंद्र खुद कार चला रहा था तभी सामने से दो सांड लड़ते हुए सड़क पर आ गए और उन्हें बचाने के चक्कर में यह हादसा हो गया। घटना में कार भी पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई जबकि बस का सामने का शीशा टूट गया।

परिजनों ने बताया कि दोनों परिवार वीकेंड होने के चलते खाटूश्याम जी के दर्शन के लिए गए हुए थे। खाटूश्याम में दर्शन करने के बाद उन्होंने पूरा दिन वहीं बिताया और फिर वापस आने के लिए रवाना हुए। रास्ते में घर लौटसे समय ही यह हादसा हो गया। परिवार में 6 लोगों की मौत से घर में मातम छाया हुआ है। 

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

जयपुर के मशहूर स्कूल पर IT रेड: करोड़ों कैश मिला-मशीन से गिने गए नोट
हनुमानगढ़ में क्यों हो रहा बवाल : घर छोड़कर भागे लोग, पुलिस ने दागे गोले-इंटरनेट बंद