सार
राजस्थान के दौसा जिले में बेकाबू ट्रक ने पुलिस वैन में टक्कर मार दी। हादसे में गाड़ी में सवार चार पुलिसकर्मी घायल हो गए हैं। आरोपी ट्रक चालक की तलाश की जा रही है।
राजस्थान। दौसा जिले में एक तेज रफ्तार ट्रक ने सामने से आ रही पुलिस वैन को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि पुलिस गाड़ी में सवार चार पुलिसकर्मी घायल हो गए। इनमें से दो गंभीर घायलों को इलाज के लिए जयपुर रेफर किया गया है। हालांकि गनीमत रही कि जिस दौरान यह हादसा हुआ उस वक्त यूथ कांग्रेस के कई कार्यकर्ता वहां से गुजर रहे थे जिन्होंने इसकी सूचना पुलिस को दी और घायलों को अस्पताल पहुंचाया।
एएसाई और कांस्टेबल जयपुर रेफर
पूरी घटना आगरा रोड स्थित संत सुंदरदास स्मारक के पास की है। घटना में घायल एएसआई जगदीश और कांस्टेबल बलबीर को जयपुर रेफर किया गया है जबकि नरोत्तम और सुशील का स्थानीय अस्पताल में ही इलाज जारी है। घटना के बाद एसपी वंदिता राणा खुद भी मौके पर पहुंची और घायलों से मिलीं।
हादसे के बाद चालक ट्रक समेत फरार
मामले में एसपी वंदिता राणा का कहना है कि टक्कर मारने के बाद ट्रक फरार हो गया। फिलहाल नाकाबंदी की गई है। साथ ही इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरा के फुटेज के आधार पर ट्रक की तलाश की जा रही है। यह हादसा इतना खतरनाक था कि पुलिस की गाड़ी पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। घटना में घायल पुलिसकर्मियों को बाहर निकालने में भी राहगीरों को करीब 20 से 25 मिनट का समय लग गया।
पढ़ें जोधपुर में बस-कार में जबरदस्त भिडंत, परिवार के 3 लोगों की ऑन द स्पॉट मौत
फिलहाल जयपुर और दौसा में भर्ती घायलों के वार्ड के बाहर पुलिसकर्मियों और आम जनता का जमावड़ा लगा हुआ है। मामले में दोसा पुलिस का कहना है कि जल्द ही इस दोषी ट्रक ड्राइवर को पकड़ लिया जाएगा।