राजस्थान के भरतपुर जिले में इन दिनों एक अनोखी शख्सियत चर्चा में हैं। जिनकी चर्चा लोग भगत सिंह, सुखदेव और राजगुरु से करते हैं, जो ना तो सेना में और ना ही कोई डॉक्टर फिर भी 2 हजार से ज्यादा लोगों की जान बचा चुके हैं।
भरतपुर. 23 मार्च यानी शहीद भगत सिंह, सुखदेव और राजगुरु का बलिदान दिवस.… देश भर में क्रांतिकारियों को याद किया जा रहा है। लेकिन इस बीच राजस्थान का एक शख्स ऐसा है जो भगत सिंह को हर रोज, हर पल याद ही नहीं करता वह उनके जैसा ही हो गया है। भगत सिंह ने भी देश के दुश्मनों से देश की रक्षा की थी और लोगों की जान बचाई थी। ये शख्स भी लोगों की जान बचाने का काम कर रहा है। यह न तो डॉक्टर है और न ही सेना में कोई अधिकारी.... फिर भी अभी तक दो हजार से ज्यादा लोगों की जान बचा चुका है। दरअसल हम बात कर रहे हैं राजस्थान के भरतपुर जिले में रहने वाले ..... भगत सिंह की।
राजस्थान के भरतपुर जिले में इन दिनों एक अनोखी शख्सियत चर्चा में है। जब वह सड़क पर निकलते हैं, तो लोग उन्हें देखकर चौंक जाते हैं। लंबी मूंछें, भगत सिंह जैसी टोपी और चेहरे पर वही क्रांतिकारी तेज—लोग कहते हैं, "अरे, भगत सिंह लौट आया!" लेकिन असल में यह कोई और नहीं, बल्कि लाखन सिंह हैं, जिन्होंने भगत सिंह की विचारधारा को अपने जीवन का मिशन बना लिया है।
भरतपुर के नदबई के पास चैनपुरा गगवाना गांव के रहने वाले लाखन सिंह अब तक 47 बार रक्तदान कर चुके हैं और 32 से अधिक रक्तदान शिविरों का आयोजन कर चुके हैं। उनका मानना है कि "खून देने से किसी की जान बच सकती है, तो यह किसी भी देशभक्ति से कम नहीं।" वे राजस्थान के भरतपुर, अलवर और जयपुर जिलों में लगातार रक्तदान शिविर लगवाते हैं ताकि जरूरतमंद लोगों को समय पर रक्त मिल सके।
लाखन सिंह सिर्फ समाजसेवा तक सीमित नहीं हैं, बल्कि वे एक बेहतरीन एथलीट भी हैं। उन्होंने अब तक 39 गोल्ड और सिल्वर मेडल जीतकर अपने जिले का नाम रोशन किया है। इतना ही नहीं, वे राजस्थान रोडवेज में बतौर कंडक्टर काम करते हैं, जहां उनकी सेवा भावना के लिए उन्हें ‘यात्री मित्र’ पुरस्कार भी दिया गया।
लाखन सिंह का संदेश साफ है—"रक्तदान महादान है। एक इंसान ही दूसरे इंसान की जान बचा सकता है।" वे चाहते हैं कि हर व्यक्ति साल में कम से कम एक बार रक्तदान जरूर करे ताकि किसी को भी रक्त के अभाव में जान न गंवानी पड़े।