
जयपुर. राजस्थान के भरतपुर जिले से बड़ी खबर है। आज सवेरे भरतपुर में सीवर चैंबर की सफाई करने के दौरान बड़ी घटना हुई है। जहरीली गैसों के संपर्क में आने के कारण पांच मजदूर बेहोश हो गए। उनमें से अब तक तीन की मौत हो चुकी है और दो की हालत गंभीर बनी हुई है। घटना भरतपुर जिले के लखनुपर थाना इलाके में स्थित नंगला मई गांव की है।
एक बार जो नीचे आया वो वापस नहीं लौटा
दअसल गांव में रहने वलो टीकम नाम के एक व्यक्ति के यहां काफी समय से बंद सीवर चैंबर की सफाई का काम हो रहा था। वहां काम कर रहे आकाश और करण नाम के दो मजदूर अचानक चैंबर में गिर गए और बेहोश हो गए। उनको बाहर निकालने के लिए मकान का मालिक टीकम और उसका भाई नरेश भी नीचे उतरा। लेकिन दोनो भी बेहोश हो गए। फिर परिवार का एक अन्य सदस्य इंदर भी वहां नीचे गया लेकिन वह भी उपर नहीं आ सका।
मौत के गड्डे से पूरे गांव में मचा कोहराम
बाद में रेस्क्यू टीम को मौके पर बुलाया गया। जब पुलिस और रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंची तो बचाव कार्य शुरू किया। लेकिन तब तक मकान मालिक टीकम एवं आकाश और करण की मौत हो चुकी थी। नरेश और इंदर को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। दोनो की हालत बेहद ही गंभीर बनी हुई है। पूरे गांव में कोहराम मचा हुआ है। मरने वाले और अस्पताल में भर्ती सभी लोग आपस में रिश्तेदार बताए जा रहे हैं।
राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।