मौत के गड्डे से पूरे गांव में कोहराम: जो नीचे गया वो वापस नहीं लौटा, 3 लोगों की गई जान

राजस्थान के भरतपुर जिले में बड़ा हादसा हो गया। सीवर चैंबर की सफाई करने के दौरान जहरीली गैस से दम घटुने से 3 लोगों की मौत हो गई तो वहीं 5 मजदूर बेहोश हो गए। इस घटना से इलाके में कोहराम मचा हुआ है।

Arvind Raghuwanshi | Published : May 30, 2024 5:24 AM IST

जयपुर. राजस्थान के भरतपुर जिले से बड़ी खबर है। आज सवेरे भरतपुर में सीवर चैंबर की सफाई करने के दौरान बड़ी घटना हुई है। जहरीली गैसों के संपर्क में आने के कारण पांच मजदूर बेहोश हो गए। उनमें से अब तक तीन की मौत हो चुकी है और दो की हालत गंभीर बनी हुई है। घटना भरतपुर जिले के लखनुपर थाना इलाके में स्थित नंगला मई गांव की है।

एक बार जो नीचे आया वो वापस नहीं लौटा

Latest Videos

दअसल गांव में रहने वलो टीकम नाम के एक व्यक्ति के यहां काफी समय से बंद सीवर चैंबर की सफाई का काम हो रहा था। वहां काम कर रहे आकाश और करण नाम के दो मजदूर अचानक चैंबर में गिर गए और बेहोश हो गए। उनको बाहर निकालने के लिए मकान का मालिक टीकम और उसका भाई नरेश भी नीचे उतरा। लेकिन दोनो भी बेहोश हो गए। फिर परिवार का एक अन्य सदस्य इंदर भी वहां नीचे गया लेकिन वह भी उपर नहीं आ सका।

मौत के गड्डे से पूरे गांव में मचा कोहराम

बाद में रेस्क्यू टीम को मौके पर बुलाया गया। जब पुलिस और रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंची तो बचाव कार्य शुरू किया। लेकिन तब तक मकान मालिक टीकम एवं आकाश और करण की मौत हो चुकी थी। नरेश और इंदर को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। दोनो की हालत बेहद ही गंभीर बनी हुई है। पूरे गांव में कोहराम मचा हुआ है। मरने वाले और अस्पताल में भर्ती सभी लोग आपस में रिश्तेदार बताए जा रहे हैं।

Share this article
click me!

Latest Videos

बचाओ-बचाओ...गिड़गिड़ाती रही महिला पुलिस और लेडी ने फाड़ दी वर्दी-Video Viral
उप मुख्यमंत्री के दबंग और नाबालिग बेटे का टशन, पुलिस के सामने बनाया रील
Bihar Flood: तबाही मचाने को तैयार सैलाब, 56 साल बाद इतने खतरनाक रूप में आई कोसी
Pitru Paksha 2024: सर्व पितृ अमावस्या पर सूर्य ग्रहण का साया, आखिर कब और कैसे कर पाएंगे श्राद्ध
बंगाल में फिर हड़ताल पर जाने की तैयारी में डॉक्टर, जानें क्या है नया मामला । Kolkata Doctor Case