
भीलावाड़ा. राजस्थान के भीलवाड़ा जिले से बड़ी खबर सामने आ रही है। पुलिस से बचने के लिए हाइवे पर कार उड़ा रहे दो तस्करों की गाड़ी एक ट्रक में जा घुसी। एक्सीडेंट इतना खतरनाक रहा कि दोनो की गर्दन ही लटक गई, मौके पर ही दोनो ने दम तोड़ दिया। कार को काटने में करीब एक घंटे का समय लगा, कार काटकर दोनो की लाशें बाहर निकाली जा सकी हैं। घटना मांडल थाना इलाके की है।
पत्थर से भरे डंपर में जा घुसी कार
पुलिस ने बताया कि आज सवेरे करीब छह बजे की यह घटना है। हरिपुर चौराहे के नजदीक नेशनल हाइवे की पुलिया पर सफेद दंग की स्वीफ्ट कार बेहद तेजी से दौड़ रही थी। इसी दौरान ओवरटेक करने के चक्कर में कार आगे चल रहे पत्थरों से भरे हुए डंपर में जा घुसी। कार में अगली सीट पर बैठे दोनो युवकों की मौत हो गई।
मध्य प्रदेश से राजस्थान ला रहे थे 200 किलो डोडा पोस्त
कार में पुलिस को करीब दो सौ किलो डोडा पोस्त मिला है। माना जा रहा है कि दोनो तस्कर हैं और पुलिस या अन्य किसी जांच एजेंसी से बचने के लिए वे तेजी से कार दौड़ा रहे थे। पुलिस ने उनकी पहचान भेराराम देवासी और मांगीलाल देवासी के रूप में की है। दोनो जीजा और साला बताए जा रहे हैं। संभावना है कि एमपी से ये लोग डोडा पोस्त लेकर आ रहे थे। इस दौरान पुलिस को इसकी सूचना मिली और कार दौड़ाने के चक्कर में इस तरह का हादसा हो गया।
राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।