लड़की के एक कॉल ने बना दिया करोड़पति, पूरे राजस्थान में इन दो बहनों की चर्चा

राजस्थान के अलवर से एक फर्जीवाड़े का अनोखा मामला सामने आया है। जहां दो बहनों ने ऐसा फर्जीवाड़ा किया कि वो एक  कॉल से करोड़पति बन गईं। उन्होंने दो पुलिसवालों को ऐसा ठगा कि उनके खातों में करीब एक करोड़ रुपए जमा करा दिए।

अलवर. राजस्थान के अलवर जिले से बड़ी खबर है। दो बहनों ने मिलकर दो पुलिसवालों को ऐसा ठगा कि करोड़पति बन गई। दोनो पुलिसवालों ने उनके खातों में करीब एक करोड़ रुपए जमा करा दिए। दोस्तों, रिश्तेदारों, परिचितों से उधार लिए, खुद का मकान बेचने की तैयारी कर ली। जब सब तरफ से कंगाल हो गए तो पुलिसवाले थाने गए और केस दर्ज कराया। पुलिस का मामला था तो पुलिस अफसरों ने तुरंत एक्शन लिया और तीनों बहनों एवं उनके भाई को हनी ट्रेप के आरोप में दबोच लिया। अलवर जिले की अरावली थाना पुलिस इसकी जांच कर रही है।

भरतपुर के थाना अधिकारी से हुई थी दोस्ती

Latest Videos

दरअसल भरतपुर जिले के डीग इलाके में स्थित डीग थाने के थानाधिकारी से साल 2022 में एक महिला ने फोन पर संपर्क किया। फोन पर ही थानाधिकारी ने उससे बातचीत की और बाद में दोनो में दोस्ती हो गई। आरोप है कि महिला ने मिलने बुलाया, खाने में नशा दिया और बेहोश कर अश्लील फोटो खींचे। इसी तरह से जयपुर जिले के जोबनेर थाने में सिपाही के साथ हुआ। उसे दूसरी बहन ने टारगेट किया और इसी तरह से ठगा।

दो बहनों के खाते में जमा कराए 98 लाख रुपए

दो साल से दोनो ने दोनो बहनों के खाते में 98 लाख रुपए जमा कराए। सीआई ने करीब नब्बे लाख रुपए दिए। इनमें से पचास लाख रुपए तो ऑन लाइन ट्रांसफर किए गए और बाकि पैसा कैश दिया गया। उधर सिपाही ने भी करीब आठ लाख रुपए दे दिए। मंगलवार को पुलिस ने रेड की तो पता चला कि दोनो पुलिसकर्मी को दो बहनें ठग रही हैं। पुलिस ने कविता, संगीता, पूजा और उसके भाई को अरेस्ट कर लिया है। सात लोगों के खिलाफ केस दर्ज कराया गया है।

Share this article
click me!

Latest Videos

PM Modi LIVE🔴: प्रधानमंत्री मोदी ने नमो भारत कॉरिडोर के 13 किलोमीटर लंबे दिल्ली खंड का उद्घाटन
Mahakumbh 2025: लोगों को दनादन रोजगार दे रहा प्रयागराज महाकुंभ
मन मोह लेगा महाकुंभ 2025 का यह अद्भुत नजारा । Mahakumbh 2025 Night Video
Mahakumbh 2025 में NDRF की मॉकड्रिल, व्यवस्था चाक-चौबंद । Asianet News Hindi
महाकुंभ 2025 में सरकारी योजनाओं का जमकर हो रहा प्रचार