
अलवर. राजस्थान के अलवर जिले से बड़ी खबर है। दो बहनों ने मिलकर दो पुलिसवालों को ऐसा ठगा कि करोड़पति बन गई। दोनो पुलिसवालों ने उनके खातों में करीब एक करोड़ रुपए जमा करा दिए। दोस्तों, रिश्तेदारों, परिचितों से उधार लिए, खुद का मकान बेचने की तैयारी कर ली। जब सब तरफ से कंगाल हो गए तो पुलिसवाले थाने गए और केस दर्ज कराया। पुलिस का मामला था तो पुलिस अफसरों ने तुरंत एक्शन लिया और तीनों बहनों एवं उनके भाई को हनी ट्रेप के आरोप में दबोच लिया। अलवर जिले की अरावली थाना पुलिस इसकी जांच कर रही है।
भरतपुर के थाना अधिकारी से हुई थी दोस्ती
दरअसल भरतपुर जिले के डीग इलाके में स्थित डीग थाने के थानाधिकारी से साल 2022 में एक महिला ने फोन पर संपर्क किया। फोन पर ही थानाधिकारी ने उससे बातचीत की और बाद में दोनो में दोस्ती हो गई। आरोप है कि महिला ने मिलने बुलाया, खाने में नशा दिया और बेहोश कर अश्लील फोटो खींचे। इसी तरह से जयपुर जिले के जोबनेर थाने में सिपाही के साथ हुआ। उसे दूसरी बहन ने टारगेट किया और इसी तरह से ठगा।
दो बहनों के खाते में जमा कराए 98 लाख रुपए
दो साल से दोनो ने दोनो बहनों के खाते में 98 लाख रुपए जमा कराए। सीआई ने करीब नब्बे लाख रुपए दिए। इनमें से पचास लाख रुपए तो ऑन लाइन ट्रांसफर किए गए और बाकि पैसा कैश दिया गया। उधर सिपाही ने भी करीब आठ लाख रुपए दे दिए। मंगलवार को पुलिस ने रेड की तो पता चला कि दोनो पुलिसकर्मी को दो बहनें ठग रही हैं। पुलिस ने कविता, संगीता, पूजा और उसके भाई को अरेस्ट कर लिया है। सात लोगों के खिलाफ केस दर्ज कराया गया है।
राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।