
भरतपुर (राजस्थान). शादी को यादगार बनाने के लिए आजकल दूल्हा-दुल्हन और परिवार के लोग नए नए आइडिया लगा रहे हैं। कहीं पर हवा में वरमाला हो रही है तो कहीं पर दुल्हन की एंट्री को यादगार बनाने के लिए तरह तरह के हथकंडे अपनाए जा रहे हैं फिर चाहे वे जानलेवा ही साबित क्यों नहीं हो जाएं। ऐसा ही एक मामला राजस्थान के भरतपुर जिले से सामने आया है। इस घटना के वीडियो वायरल होने के बाद अब पुलिस भी एक्टिव हो गई और पुलिस ने दुल्हन के भाई को घर लिया।
तमंचा उठाया और करने लगी शूट
दरअसल भरतपुर जिले के उच्चैन थाना क्षेत्र में आने वाले गांव विलान चटपुरा में कार की सररुफ पर बैठकर आई दुल्हन ने सबका ध्यान खींचा। उसके बाद उसने हाथों में तमंचा उठाया और फायर करने की कोशिश की। अचानक लोग डर गए, लेकिन दुल्हन फायर नहीं कर सकी। बाद में उसका चचेरा भाई जो कि वहीं पर मौजूद था उसने गोली चलाने में बहन की मदद की। इसका वीडियो लोगों ने शूट कर लिया और कुछ ही देर में यह वीडियो पुलिस तक पहुंच गया।
मेरे सैंया सुपर स्टार...दुल्हन ने यूं एंट्री
पता चला कि उस रात दुल्हन तो विदा हो गई। उसके बाद पुलिस ने जांच शुरू की और इसकी जानकारी छह दिसम्बर को मामला दर्ज किया गया। उसके बाद आठ दिसम्बर को दुल्हन के चचेरे भाई को पकड लिया गया। शादी चार दिसम्बर को गांव में ही थी। जिस समय दुल्हन एंट्री कर रही थी उस समय .... मेरे सैंया सुपर स्टार... गाना चल रहा था, दुल्हन जब फायर कर रही थी तो उस समय गाना चल रहा था.... कोई रोक सके तो रो रोक ले......। भरतपुर में इसी तरह से शादी के मौकों पर खुशी में फायरिंग करने के दौरान पहले भी कई मौतें तक हो चुकी हैं।
राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।