ये कैसा बेटा: कार में बैठी अपनी ही मां और भाई पर पेट्रोल छिड़क लगा दी आग, शॉकिंग है पूरी वारदात

राजस्थान के भरतपुर से दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है। जहां एक बेटे ने कार में बैठी अपनी मां और भाई पर पेट्रोल छिड़ककर आग लगा दी। इसके बाद वो अपनी पत्नी के साथ फरार हो गया। गाड़ी में बंद मां-बेटे चीखते रह गए।

भरतपुर. राजस्थान के भरतपुर जिले से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां की रहने वाले एक युवक ने अपनी ही मां और भाई पर पेट्रोल छिड़ककर उन्हें आग लगा दी। घटना में युवक के भाई की मौत हो गई। जबकि उसकी मां का गंभीर हालत में इलाज जारी है। इस पूरी वारदात में युवक की पत्नी ने भी उसका साथ दिया। लेकिन अब दोनों फरार हो चुके हैं। जिनकी पुलिस तलाश कर रही है।

आग लगाने के बाद फरार हो गए पति-पत्नी

Latest Videos

दरअसल भरतपुर के सीकरी इलाके की रहने वाली 75 साल की सुमित्रा देवी अपने बेटे राजेश के साथ कमरे में लेटी हुई थी। इसी दौरान बड़ा बेटा बंशी अपनी पत्नी आशा के साथ वहां आया। जिनके हाथ में पेट्रोल की बोतल थी। इसके बाद दोनों ने उन पर आग लगा दी। आग लगाने के बाद दोनों पति-पत्नी मौके से फरार हो गए। जब मां और बेटा जलते हुए चिल्लाने लगे तो दोनों को आसपास के लोगों ने बाहर निकाला।

सवाल-पति पत्नी ने बुजुर्ग महिला और उसके बेटे को जलाए क्यों

जहां से बीच रास्ते ही एक युवक की मौत हो गई। इसके बाद मां को हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया। हालांकि पुलिस ने बयान ले लिए हैं। जिसमें पीड़ित महिला ने अपने बेटे और बहू पर ही जलाने का आरोप लगाया है। हालांकि अभी तक यह बात सामने नहीं आई है कि आखिर दोनों पति पत्नी ने बुजुर्ग महिला और उसके बेटे को जलाए क्यों। पुलिस के मुताबिक महिला का एक बेटा दूसरे शहर में रहता था जबकि छोटे बेटे की शादी नहीं हुई थी ।ऐसे में दोनों पति पत्नी उन्हें मौत के घाट उतार कर उनकी जमीन हथियाना चाहते थे।

Share this article
click me!

Latest Videos

पौष प्रदोष व्रत पर बन रहा शनि त्रयोदशी का संयोग, भूलकर भी न करें ये गलतियां
LIVE🔴: डॉ. सुधांशु त्रिवेदी ने भाजपा मुख्यालय में की प्रेस कॉन्फ्रेंस
राजकीय सम्मान, 21 तोपों की सलामी... ऐसे होगा मनमोहन सिंह का अंतिम संस्कार
सोनिया, राहुल और प्रियंका गांधी ने किए मनमोहन सिंह के अंतिम दर्शन, दी श्रद्धांजलि
LIVE🔴: नेताओं ने पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय डॉ. मनमोहन सिंह जी को अंतिम श्रद्धांजलि अर्पित की।