ये कैसा बेटा: कार में बैठी अपनी ही मां और भाई पर पेट्रोल छिड़क लगा दी आग, शॉकिंग है पूरी वारदात

Published : Mar 14, 2023, 04:28 PM IST
Bharatpur shocking crime stories Mother and brother were set on fire in the car by son in Rajasthan

सार

राजस्थान के भरतपुर से दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है। जहां एक बेटे ने कार में बैठी अपनी मां और भाई पर पेट्रोल छिड़ककर आग लगा दी। इसके बाद वो अपनी पत्नी के साथ फरार हो गया। गाड़ी में बंद मां-बेटे चीखते रह गए।

भरतपुर. राजस्थान के भरतपुर जिले से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां की रहने वाले एक युवक ने अपनी ही मां और भाई पर पेट्रोल छिड़ककर उन्हें आग लगा दी। घटना में युवक के भाई की मौत हो गई। जबकि उसकी मां का गंभीर हालत में इलाज जारी है। इस पूरी वारदात में युवक की पत्नी ने भी उसका साथ दिया। लेकिन अब दोनों फरार हो चुके हैं। जिनकी पुलिस तलाश कर रही है।

आग लगाने के बाद फरार हो गए पति-पत्नी

दरअसल भरतपुर के सीकरी इलाके की रहने वाली 75 साल की सुमित्रा देवी अपने बेटे राजेश के साथ कमरे में लेटी हुई थी। इसी दौरान बड़ा बेटा बंशी अपनी पत्नी आशा के साथ वहां आया। जिनके हाथ में पेट्रोल की बोतल थी। इसके बाद दोनों ने उन पर आग लगा दी। आग लगाने के बाद दोनों पति-पत्नी मौके से फरार हो गए। जब मां और बेटा जलते हुए चिल्लाने लगे तो दोनों को आसपास के लोगों ने बाहर निकाला।

सवाल-पति पत्नी ने बुजुर्ग महिला और उसके बेटे को जलाए क्यों

जहां से बीच रास्ते ही एक युवक की मौत हो गई। इसके बाद मां को हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया। हालांकि पुलिस ने बयान ले लिए हैं। जिसमें पीड़ित महिला ने अपने बेटे और बहू पर ही जलाने का आरोप लगाया है। हालांकि अभी तक यह बात सामने नहीं आई है कि आखिर दोनों पति पत्नी ने बुजुर्ग महिला और उसके बेटे को जलाए क्यों। पुलिस के मुताबिक महिला का एक बेटा दूसरे शहर में रहता था जबकि छोटे बेटे की शादी नहीं हुई थी ।ऐसे में दोनों पति पत्नी उन्हें मौत के घाट उतार कर उनकी जमीन हथियाना चाहते थे।

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

रील्स के लिए मगरमच्छ को भी नहीं छोड़ा, लड़कों की हरकत का चौंकाने वाला वीडियो वायरल
जयपुर के मशहूर स्कूल पर IT रेड: करोड़ों कैश मिला-मशीन से गिने गए नोट