कार को ऑटोमेटिक ड्राइविंग सिस्टम पर डाल पत्नी के साथ रोमांस कर रहा था पति, Video viral हुआ तो माफी मांग रहा

राजस्थान के कुछ दिन पहले चलती बाइक पर लड़का-लड़की का रोमांस करते हुए वीडियो वायरल हुआ था। लेकिन अब  कार का वीडियो सामने आया है। जहां एक पति गाड़ी को ऑटोमेटिक ड्राइविंग सिस्टम पर डाल पत्नी के साथ रंगरेलियां मनाते नजर आया।

Arvind Raghuwanshi | Published : Mar 14, 2023 10:49 AM IST

जयपुर. राजस्थान पुलिस के ट्विटर अकाउंट पर इन दिनों एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में एक युवक अपनी पत्नी के साथ गाड़ी में रंगरेलियां मनाते हुए दिखाई दे रहा है। ड्राइविंग सीट पर बैठ युवक यह सब कुछ कर रहा है। हालांकि उसने गाड़ी को ऑटोमेटिक ड्राइविंग सिस्टम पर डाला हुआ था। लेकिन जब वीडियो वायरल हुआ तो पुलिस ने मामले की छानबीन की। पुलिस युवक की घर सवाई माधोपुर पहुंची। जहां से पुलिस को पता चला कि यह वीडियो वाला लड़का तो पिछले लंबे समय से कोटा रह रहा है। इसके बाद पुलिस उसके कोटा वाले घर पर कांटेक्ट करने पहुंची। इसी बीच अब युवक ने सोशल मीडिया पर ही जनता और पुलिस से कान पकड़ पर माफी मांगी है। युवक ने कहा है कि अब वह ऐसा दोबारा नहीं करेगा।

कार में पत्नी के साथ कर रहा था रोमांस

Latest Videos

युवक ने मीडिया को बातचीत में बताया है कि यह रील उसने 1 मार्च को बनाई थी। वह सवाई माधोपुर से टोंक की तरफ जा रहा था। इसी दौरान रास्ते में ट्रैफिक बिल्कुल भी नहीं था एक भी गाड़ी आसपास से नहीं गुजर रही थी। युवक ने पहले सोशल मीडिया पर कई वीडियो ऐसे देखे थे जिसमें गाड़ी को ऑटो ड्राइविंग मोड पर डालकर कपल रोमांस करते हुए नजर आ रहा था। ऐसे में युवक ने भी अपनी पत्नी के साथ इसी तरह का वीडियो बनाया।

गलती का अहसास हुआ तो मांगने लगा माफी

इस पूरे मामले में युवक का कहना है कि यदि उसके इस काम से किसी को ठेस पहुंची है तो वह उनसे माफी मांगता है। उसे अपनी गलती का अहसास हुआ है वह भविष्य में ऐसा कभी दोबारा नहीं करेगा। हालांकि अभी तक मामले में पुलिस ने भी युवक के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की।

देखिए पति की करतूत का वीडियो

 

Share this article
click me!

Latest Videos

पीएम मोदी ने जवानों के साथ मनाई दिवाली, अपने हाथों से खिलाई मिठाई । Diwali 2024
Bhai Dooj 2024: कब है भाईदूज का पर्व, जानें कथा और शुभ मुहूर्त
Vastu Tips: दिवाली के बाद भूलकर भी न करें ये 10 काम, वरना रूठ जाएंगीं मां लक्ष्मी!
Diwali 2024: दिवाली पर संध्या पूजा से लेकर लक्ष्मी पूजन तक, जानें सभी शुभ मुहूर्त
दुबई में बुर्ज खलीफा से अनोखे अंदाज में विश की गई दिवाली, हिंदी में दिया गया मैसेज