कार को ऑटोमेटिक ड्राइविंग सिस्टम पर डाल पत्नी के साथ रोमांस कर रहा था पति, Video viral हुआ तो माफी मांग रहा

Published : Mar 14, 2023, 04:19 PM IST
video viral

सार

राजस्थान के कुछ दिन पहले चलती बाइक पर लड़का-लड़की का रोमांस करते हुए वीडियो वायरल हुआ था। लेकिन अब  कार का वीडियो सामने आया है। जहां एक पति गाड़ी को ऑटोमेटिक ड्राइविंग सिस्टम पर डाल पत्नी के साथ रंगरेलियां मनाते नजर आया।

जयपुर. राजस्थान पुलिस के ट्विटर अकाउंट पर इन दिनों एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में एक युवक अपनी पत्नी के साथ गाड़ी में रंगरेलियां मनाते हुए दिखाई दे रहा है। ड्राइविंग सीट पर बैठ युवक यह सब कुछ कर रहा है। हालांकि उसने गाड़ी को ऑटोमेटिक ड्राइविंग सिस्टम पर डाला हुआ था। लेकिन जब वीडियो वायरल हुआ तो पुलिस ने मामले की छानबीन की। पुलिस युवक की घर सवाई माधोपुर पहुंची। जहां से पुलिस को पता चला कि यह वीडियो वाला लड़का तो पिछले लंबे समय से कोटा रह रहा है। इसके बाद पुलिस उसके कोटा वाले घर पर कांटेक्ट करने पहुंची। इसी बीच अब युवक ने सोशल मीडिया पर ही जनता और पुलिस से कान पकड़ पर माफी मांगी है। युवक ने कहा है कि अब वह ऐसा दोबारा नहीं करेगा।

कार में पत्नी के साथ कर रहा था रोमांस

युवक ने मीडिया को बातचीत में बताया है कि यह रील उसने 1 मार्च को बनाई थी। वह सवाई माधोपुर से टोंक की तरफ जा रहा था। इसी दौरान रास्ते में ट्रैफिक बिल्कुल भी नहीं था एक भी गाड़ी आसपास से नहीं गुजर रही थी। युवक ने पहले सोशल मीडिया पर कई वीडियो ऐसे देखे थे जिसमें गाड़ी को ऑटो ड्राइविंग मोड पर डालकर कपल रोमांस करते हुए नजर आ रहा था। ऐसे में युवक ने भी अपनी पत्नी के साथ इसी तरह का वीडियो बनाया।

गलती का अहसास हुआ तो मांगने लगा माफी

इस पूरे मामले में युवक का कहना है कि यदि उसके इस काम से किसी को ठेस पहुंची है तो वह उनसे माफी मांगता है। उसे अपनी गलती का अहसास हुआ है वह भविष्य में ऐसा कभी दोबारा नहीं करेगा। हालांकि अभी तक मामले में पुलिस ने भी युवक के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की।

देखिए पति की करतूत का वीडियो

 

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

Jaipur Honor Killing: 25 में पति की मौत, 30 में हुआ प्यार तो ससुराल वालों ने दोनों को जिंदा जलाया
कौन हैं कथावाचक इंद्रेश उपाध्याय की दुल्हन, जयपुर में कर रहे भव्य शादी