RPSC पेपर लीक मामलाः पुलिस के हत्थे चढ़ा एक और शख्स, आरोपियों की तलाश में मारवाड़ का एक-एक घर खंगाल रही

Published : Mar 14, 2023, 02:52 PM IST
आरपीएससी पेपर लीक

सार

राजस्थान में सीनियर टीचर भर्ती परीक्षा में हुए पेपर लीक ( RPSC) मामले में पुलिस के हत्थे एक और आरोपी चढ़ा है। पकड़ाया गया व्यक्ति 40 लाख रुपए में पेपर बेचने वाले शिक्षक का साथी है। पुलिस ने इस आरोपी को 7 दिन की रिमांड पर लिया है।

 

जयपुर (jaipur news). हाल ही में राजस्थान में फरवरी में हुए सीनियर टीचर भर्ती पेपर लीक मामले में राजस्थान पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने 40 लाख में मास्टरमाइंड भूपेंद्र को बेचने वाले टीचर शेर सिंह के साथी रामगोपाल को गिरफ्तार कर लिया है। अब पुलिस ने उसे 7 दिन के रिमांड पर लिया है।

टीचर के साथ बैठ करता था पेपर लीक की प्लानिंग

पकड़ा गया आरोपी पेशे से प्रॉपर्टी डीलर है। पुलिस को उसकी लोकेशन जयपुर में मिली। जहां से उसे गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस पूछताछ में सामने आया है कि आरोपी शेर सिंह और रामगोपाल पिछले लंबे समय से साथ में ही बिजनेस करते थे। दोनों कि पिछले लंबे समय से गहरी दोस्ती थी। पेपर लीक से जुड़े हर मामले की जानकारी रामगोपाल को पहले ही होती थी। दोनों एक साथ ही पेपर लीक की प्लानिंग करते थे।

मुख्य आरोपी ने कोर्ट में लगाई अग्रिम जमानत याचिका

वही इस पूरे मामले में फरार चल रहे फरार चल रहे आरोपी सुरेश ढाका की तरफ से कोर्ट में अग्रिम जमानत याचिका लगाई गई है। जिस पर आज सुनवाई होनी है। गौरतलब है कि आरोपी सुरेश जाकर पर पुलिस ने करीब 1.25 लाख का इनाम घोषित किया हुआ है। वहीं अब तक की पुलिस इन्वेस्टिगेशन में सामने आया है कि पूर्व में गिरफ्तार आरोपी राजीव की तरफ से ही पेपर सॉल्व करवाने के लिए रिसोर्ट को बुक कराया गया था। यहां पेपर सॉल्व करवाने की जिम्मेदारी गोपाल और ओमप्रकाश के हवाले की गई। आपको बता दें कि आरोपी राजीव भूपेंद्र सारण का बिजनेस पार्टनर है।

अभी पुलिस मामले में फरार चल रहे आरोपियों की तलाश में जयपुर बाड़मेर जालौर सहित मारवाड़ के कई इलाकों में लगातार दबिश दे रही है। वहीं आरोपी महेंद्र सारण को फिलहाल प्रोडक्शन वारंट पर गिरफ्तार किया गया है। उससे बेकरिया थाने में दर्ज मामले में पूछताछ की जा रही है।

इसे भी पढ़े- 8 लाख में खरीदा था टीचर भर्ती परीक्षा का पेपर, राजस्थान RPSC परीक्षा में हुआ चौंकाने वाला खुलासा

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

Jaipur Honor Killing: 25 में पति की मौत, 30 में हुआ प्यार तो ससुराल वालों ने दोनों को जिंदा जलाया
कौन हैं कथावाचक इंद्रेश उपाध्याय की दुल्हन, जयपुर में कर रहे भव्य शादी