RPSC पेपर लीक मामलाः पुलिस के हत्थे चढ़ा एक और शख्स, आरोपियों की तलाश में मारवाड़ का एक-एक घर खंगाल रही

राजस्थान में सीनियर टीचर भर्ती परीक्षा में हुए पेपर लीक ( RPSC) मामले में पुलिस के हत्थे एक और आरोपी चढ़ा है। पकड़ाया गया व्यक्ति 40 लाख रुपए में पेपर बेचने वाले शिक्षक का साथी है। पुलिस ने इस आरोपी को 7 दिन की रिमांड पर लिया है।

 

जयपुर (jaipur news). हाल ही में राजस्थान में फरवरी में हुए सीनियर टीचर भर्ती पेपर लीक मामले में राजस्थान पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने 40 लाख में मास्टरमाइंड भूपेंद्र को बेचने वाले टीचर शेर सिंह के साथी रामगोपाल को गिरफ्तार कर लिया है। अब पुलिस ने उसे 7 दिन के रिमांड पर लिया है।

Latest Videos

टीचर के साथ बैठ करता था पेपर लीक की प्लानिंग

पकड़ा गया आरोपी पेशे से प्रॉपर्टी डीलर है। पुलिस को उसकी लोकेशन जयपुर में मिली। जहां से उसे गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस पूछताछ में सामने आया है कि आरोपी शेर सिंह और रामगोपाल पिछले लंबे समय से साथ में ही बिजनेस करते थे। दोनों कि पिछले लंबे समय से गहरी दोस्ती थी। पेपर लीक से जुड़े हर मामले की जानकारी रामगोपाल को पहले ही होती थी। दोनों एक साथ ही पेपर लीक की प्लानिंग करते थे।

मुख्य आरोपी ने कोर्ट में लगाई अग्रिम जमानत याचिका

वही इस पूरे मामले में फरार चल रहे फरार चल रहे आरोपी सुरेश ढाका की तरफ से कोर्ट में अग्रिम जमानत याचिका लगाई गई है। जिस पर आज सुनवाई होनी है। गौरतलब है कि आरोपी सुरेश जाकर पर पुलिस ने करीब 1.25 लाख का इनाम घोषित किया हुआ है। वहीं अब तक की पुलिस इन्वेस्टिगेशन में सामने आया है कि पूर्व में गिरफ्तार आरोपी राजीव की तरफ से ही पेपर सॉल्व करवाने के लिए रिसोर्ट को बुक कराया गया था। यहां पेपर सॉल्व करवाने की जिम्मेदारी गोपाल और ओमप्रकाश के हवाले की गई। आपको बता दें कि आरोपी राजीव भूपेंद्र सारण का बिजनेस पार्टनर है।

अभी पुलिस मामले में फरार चल रहे आरोपियों की तलाश में जयपुर बाड़मेर जालौर सहित मारवाड़ के कई इलाकों में लगातार दबिश दे रही है। वहीं आरोपी महेंद्र सारण को फिलहाल प्रोडक्शन वारंट पर गिरफ्तार किया गया है। उससे बेकरिया थाने में दर्ज मामले में पूछताछ की जा रही है।

इसे भी पढ़े- 8 लाख में खरीदा था टीचर भर्ती परीक्षा का पेपर, राजस्थान RPSC परीक्षा में हुआ चौंकाने वाला खुलासा

Share this article
click me!

Latest Videos

पौष प्रदोष व्रत पर बन रहा शनि त्रयोदशी का संयोग, भूलकर भी न करें ये गलतियां
Manmohan Singh: कांग्रेस मुख्यालय ले जाया गया मनमोहन सिंह का पार्थिव शरीर
Manmohan Singh: 'जब बाबा गुजरे, तब...' मनमोहन सिंह के निधन के बाद छलका प्रणब मुखर्जी की बेटी का दर्द
संभल में खुदाई में दिखा एक और प्राचीन गलियारा, मुख्य गेट और सीढ़ियां #Shorts
Manmohan Singh: मनमोहन सिंह के अंतिम दर्शन, कांग्रेस मुख्यालय पहुंचे राहुल गांधी