सार

राजस्थान में आरपीएएसी पेपर लीक के मामले में आरोपियों की  गिरफ्तारी के बाद रोजाना नए-नए खुलासे हो रहे हैं। उदयपुर  से अब जो खुलासा हुआ वो हैरान करने वाला है। जहां किसी को एक पेपर आठ लाख तो किसी को 40 लाख में पटवारी का पेपर बेंचा था।

उदयपुर. आरपीएएसी पेपर लीक के मामले में बड़ा अपडेट है। इस मामले में मास्टर माइंड एक लाख के इनामी भूपेन्द्र सारण की गिरफ्तारी के बाद राज खुल रहे हैं और हर रोज नए नए खुलासे हो रहे हैं। अब ताजा मामला उदयपुर जिले से सामने आया हैं। सारण ने पुलिस को बताया कि उसने एक पटवारी को भी पेपर बेचा था ओर वह भी आठ लाख रुपए में। इस पटवारी ने इस पेपर को कई लोगों को बेचा और उसके बाद इससे करोड़ों रुपए बनाए। इस पटवारी को आखिर अरेस्ट कर लिया गया है और अब उसे गुपचुप तरीके से कोर्ट में पेश कर तीन मार्च तक रिमांड पर ले लिया गया हैं।

40 लाख में खरीदा था एक पेपर

मिली जानकारी के अनुसार गमाराम लिखेरी नाम के पटवारी को अरेस्ट कर चुपचाप कोर्ट में पेश कर उसकी तीन मार्च तक की रिमांड ली है। प्रांरभिक पूछताछ में पता चला कि कि भूपेन्द्र ने करीब चालीस लाख रुपए में सरकारी शिक्षक शेर सिंह से पेपर खरीदा था और उसके बाद भूपेन्द्र ने कई लोगों को पेपर बेचा। उनमें लाखेरी का भी नाम शामिल है। लाखेरी के बारे में जानकारी मिली है कि उसने यह पेपर कई अभ्यर्थी को बेचा और करीब दो से ढाई करोड़ रुपए तक की कमाई कर डाली।

अब तक 60 आरोपी हो चुके हैं गिरफ्तार

उल्लेखनीय है कि इस मामले में अब तक साठ लोग अरेस्ट हो चुके हैं। उनमें पेपर लेने वाले, पेपर बेचने वाले, पेपर बेचने वालों के परिवार वाले और भी बहुत लोग शामिल हैं। हांलाकि इनमें से करीब चालीस से भी ज्यादा लोगों को जमानत भी मिल चुकी है। शेरसिंह और सुरेश ढाका को अरेस्ट करना अभी बाकि है। वे इस मामले में सबसे बड़े अपराधी हैं।