राजस्थान रोडवेज की बस रतलाम में हादसे की हुई शिकार, प्रदेश के 2 ड्राइवर की गई जान, कई हुए गंभीर घायल

महाराष्ट्र से राजस्थान के लिए रवाना हुई प्रदेश परिवहन की बस का बुधवार की सुबह भीषण सड़क हादसा हो गया। इस हादसे में राज्य के दो ड्राइवरों की जान चली गई वहीं कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, जिनमें से कुछ की हालत सीरियस बताई जा रही है।

भीलवाड़ा (bhilwara). महाराष्ट्र से राजस्थान की ओर आ रही एक बस का आज सवेरे मध्यप्रदेश के रतलाम में भीषण सड़क हादसा हुआ। रतलाम में सरवाड़ जमुनिया गांव के पास फोरलेन पर यह दुर्घटना हुई। प्रत्यक्षदर्शियों ने पुलिस को बताया कि सड़क के किनारे एक ट्रक खड़ा था बस चालक अचानक ट्रक पर ध्यान नहीं दे सका और जब तक उसे ट्रक दिखाई दिया तब तक बस ट्रक में घुस चुकी थी। बस में करीब 35 से 40 सवारियां मौजूद थे। जिनमें से करीब 20 सवारियां घायल हो गई है। इनमें से अब तक 2 की मौत हो चुकी है। दोनों ही राजस्थान के भीलवाड़ा जिले के रहने वाले हैं।

Latest Videos

स्टेयरिंग में फंसा रह गया ड्राइवर

मिली जानकारी के अनुसार फोरलेन के नजदीक बिलपांक थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर इस हादसे के बाद राहत एवं बचाव कार्य किया। बताया जा रहा है कि बस में आगे बैठे ड्राइवर और ड्राइवर के नजदीक बैठे दूसरे ड्राइवर दोनों की मौत हो गई। दोनों ड्राइवर के नाम साबिर अब्बासी और रईस पठान थे। दोनों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया।बस मैं बैठी हुई अन्य सवारियों को बस के शीशे फोड़ कर बाहर निकाला गया।

एक्सीडेंट ने फोरलेन कर दिया जाम

हादसे में करीब 15 से 20 लोग घायल हुए हैं। जिनमें करीब 5 की हालत बेहद गंभीर बनी हुई है। इस हादसे के कारण फोरलेन रोड काफी समय तक बाधित रही लेकिन बाद में स्थानीय लोगों और स्थानीय पुलिस की मदद से इस बाधा को दूर किया गया। दोनों मृतकों के बारे में जब भीलवाड़ा सूचना पहुंची तो परिवार में कोहराम मच गया और रुंदन शुरू हो गया।

उल्लेखनीय है कि राजस्थान में आज सवेरे एक और बड़ा हादसा हुआ है । इस हादसे में 65 साल के बेटे और 85 साल की माता जी की मौत हो गई है। मां और बेटा कोटा जिले के रहने वाले थे और वे लोग जयपुर में रहने वाले अपने बेटा और बहू से मिलकर वापस कोटा लौट रहे थे। इस दौरान बूंदी में यह सड़क हादसा हुआ। हादसा इसी तरह से हुआ कि आगे चल रहे ट्रक ने अचानक ब्रेक लगाए और पीछे से जा रही कार उसमें घुस गई।

इसे भी पढ़े- राजस्थान का भयंकर एक्सीडेंट: लक्जरी कार में लगे एयर बैग तक नहीं बचा पाए जान, मां-बेटे की हुई दर्दनाक मौत

Share this article
click me!

Latest Videos

पनवेल में ISKCON में हुआ ऐसा स्वागत, खुद को रोक नहीं पाए PM Modi
SDM थप्पड़कांड के बाद 10 धाराओं में दर्ज हुआ केस, हवालात में ऐसे कटी नरेश मीणा की रात । Deoli-Uniara
पहली बार सामने आया SDM थप्पड़ कांड का सच, जानें उस दोपहर क्या हुआ था । Naresh Meena । Deoli-Uniara
UPPSC Student Protest: डिमांड्स पूरी होने के बाद भी क्यों जारी है छात्रों का आंदोलन, अब क्या है मांग
Dev Diwali 2024: देव दिवाली आज, जानें पूजा का शुभ मुहूर्त और सबसे खास उपाय