
भीलवाड़ा (bhilwara). महाराष्ट्र से राजस्थान की ओर आ रही एक बस का आज सवेरे मध्यप्रदेश के रतलाम में भीषण सड़क हादसा हुआ। रतलाम में सरवाड़ जमुनिया गांव के पास फोरलेन पर यह दुर्घटना हुई। प्रत्यक्षदर्शियों ने पुलिस को बताया कि सड़क के किनारे एक ट्रक खड़ा था बस चालक अचानक ट्रक पर ध्यान नहीं दे सका और जब तक उसे ट्रक दिखाई दिया तब तक बस ट्रक में घुस चुकी थी। बस में करीब 35 से 40 सवारियां मौजूद थे। जिनमें से करीब 20 सवारियां घायल हो गई है। इनमें से अब तक 2 की मौत हो चुकी है। दोनों ही राजस्थान के भीलवाड़ा जिले के रहने वाले हैं।
स्टेयरिंग में फंसा रह गया ड्राइवर
मिली जानकारी के अनुसार फोरलेन के नजदीक बिलपांक थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर इस हादसे के बाद राहत एवं बचाव कार्य किया। बताया जा रहा है कि बस में आगे बैठे ड्राइवर और ड्राइवर के नजदीक बैठे दूसरे ड्राइवर दोनों की मौत हो गई। दोनों ड्राइवर के नाम साबिर अब्बासी और रईस पठान थे। दोनों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया।बस मैं बैठी हुई अन्य सवारियों को बस के शीशे फोड़ कर बाहर निकाला गया।
एक्सीडेंट ने फोरलेन कर दिया जाम
हादसे में करीब 15 से 20 लोग घायल हुए हैं। जिनमें करीब 5 की हालत बेहद गंभीर बनी हुई है। इस हादसे के कारण फोरलेन रोड काफी समय तक बाधित रही लेकिन बाद में स्थानीय लोगों और स्थानीय पुलिस की मदद से इस बाधा को दूर किया गया। दोनों मृतकों के बारे में जब भीलवाड़ा सूचना पहुंची तो परिवार में कोहराम मच गया और रुंदन शुरू हो गया।
उल्लेखनीय है कि राजस्थान में आज सवेरे एक और बड़ा हादसा हुआ है । इस हादसे में 65 साल के बेटे और 85 साल की माता जी की मौत हो गई है। मां और बेटा कोटा जिले के रहने वाले थे और वे लोग जयपुर में रहने वाले अपने बेटा और बहू से मिलकर वापस कोटा लौट रहे थे। इस दौरान बूंदी में यह सड़क हादसा हुआ। हादसा इसी तरह से हुआ कि आगे चल रहे ट्रक ने अचानक ब्रेक लगाए और पीछे से जा रही कार उसमें घुस गई।
इसे भी पढ़े- राजस्थान का भयंकर एक्सीडेंट: लक्जरी कार में लगे एयर बैग तक नहीं बचा पाए जान, मां-बेटे की हुई दर्दनाक मौत
राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।