
अजमेर. खबर राजस्थान के अजमेर जिले से हैं । पिता की वर्दी और रुतबे का रौब जमाने वाले सिरफिरे बेटे को आखिर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। राजस्थान का यह मामला बेहद चौंकाने वाला है। जैसलमेर एसपी के बेटे को अजमेर की क्रिश्चियन गंज थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया है। 26 जनवरी की रात उसने क्रिश्चियन गंज थाने के एसएचओ को पीटा था और गाली गलौज कर पिता के रुतबे की धौंस थी। तभी से उसके खिलाफ पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी थी। लेकिन इन 20 दिनों के दौरान उसकी शादी भी हो गई और शादी के बाद आखिर उसे गिरफ्तार कर ही लिया गया ।
लड़की के साथ कार में संदिग्ध हालत में था एसपी का बेटा
इस मामले को लेकर अजमेर जिले के एसपी चुनाराम जाट ने अजमेर पुलिस को निर्देश दिए थे और जल्द से जल्द आरोपी को गिरफ्तार करने की बात की थी। दरअसल यह पूरा घटनाक्रम 26 जनवरी का है । एसपी का बेटे प्रवीण सिंह 26 जनवरी को क्रिश्चियन गंज थाना इलाके में एक सुनसान जगह पर कार में मौजूद था। वह एक युवती के साथ संदिग्ध हालत में था । इसी दौरान क्रिश्चियन गंज थाना अधिकारी करण सिंह अपनी साइकिल से वहां से गुजरे । वह अपनी टीम के साथ गश्त कर रहे थे । उन्होंने प्रवीण सिंह को कार में देखा तो उसे बाहर बुलाया ।
जानता नहीं मेरा बाप एसपी है 2 मिनट में निपटा देंगे...
प्रवीण ने बाहर आते ही करण सिंह को उटपटांग बोलना शुरू कर दिया और कहा कि मेरा बाप एसपी है तुम्हें 2 मिनट में निपटा देगा । इतना कहकर प्रवीण ने थाना अधिकारी करण सिंह को धक्का मारा मारपीट की। कार से साइकिल तोड़ दी और करण सिंह पर कार चलाने की कोशिश की। करंण सिंह बचते इस दौरान प्रवीण सिंह वहां से फरार हो गया ।
जैसलमेर एसपी के बेटे को अजमेर में पुलिस उठा लाई
यह मामला जैसलमेर के एसपी तक भी पहुंचा लेकिन उन्होंने कोई कार्यवाही नहीं की। बाद में क्रिश्चियन गंज थाने में थाना अधिकारी ने मुकदमा दर्ज कराया और आखिर 20 दिन के बाद आज प्रवीण सिंह को अजमेर पुलिस ने जैसलमेर से गिरफ्तार कर लिया । अब उसे कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लिया जाएगा और उसके बाद उससे पूछताछ की जाएगी। क्योंकि मामला एसपी के बेटे का था इस कारण अजमेर रेंज के आईजी रुपेंद्र सिंह ने इस मामले में संज्ञान लिया और आरोपी को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने के निर्देश दिए । आईजी ने कहा कि आरोपी को गिरफ्तार करने के लिए जो भी मदद की जरूरत है वह तुरंत ली जाए और आरोपी को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे धकेला जाए। अब एसपी के बेटे प्रवीण सिंह शादी के बाद जेल की हवा खा रहा है।
राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।