मेरा बाप SP है...तू जानता नहीं-2 मिनट में निपटा देंगे, अफसर के बेटे ने थानेदार को पीटा और कार से मारी टक्कर

राजस्थान के अजमेर जिले के एसपी के बेटे की हरकतों के कारण हड़कंप मचा हुआ है। दरअसल अफसर के बेटे ने क्रिश्चयनगंज थाना प्रभारी के साथ मारपीट की थी। साथ ही धमकी दी थी कि तू जानता नहीं हैं मेरा बाप एसपी है, तुझे निपटा देंगे।

 

अजमेर. खबर राजस्थान के अजमेर जिले से हैं । पिता की वर्दी और रुतबे का रौब जमाने वाले सिरफिरे बेटे को आखिर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। राजस्थान का यह मामला बेहद चौंकाने वाला है। जैसलमेर एसपी के बेटे को अजमेर की क्रिश्चियन गंज थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया है। 26 जनवरी की रात उसने क्रिश्चियन गंज थाने के एसएचओ को पीटा था और गाली गलौज कर पिता के रुतबे की धौंस थी। तभी से उसके खिलाफ पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी थी। लेकिन इन 20 दिनों के दौरान उसकी शादी भी हो गई और शादी के बाद आखिर उसे गिरफ्तार कर ही लिया गया ।

लड़की के साथ कार में संदिग्ध हालत में था एसपी का बेटा

Latest Videos

इस मामले को लेकर अजमेर जिले के एसपी चुनाराम जाट ने अजमेर पुलिस को निर्देश दिए थे और जल्द से जल्द आरोपी को गिरफ्तार करने की बात की थी। दरअसल यह पूरा घटनाक्रम 26 जनवरी का है । एसपी का बेटे प्रवीण सिंह 26 जनवरी को क्रिश्चियन गंज थाना इलाके में एक सुनसान जगह पर कार में मौजूद था। वह एक युवती के साथ संदिग्ध हालत में था । इसी दौरान क्रिश्चियन गंज थाना अधिकारी करण सिंह अपनी साइकिल से वहां से गुजरे । वह अपनी टीम के साथ गश्त कर रहे थे । उन्होंने प्रवीण सिंह को कार में देखा तो उसे बाहर बुलाया ।

जानता नहीं मेरा बाप एसपी है 2 मिनट में निपटा देंगे...

प्रवीण ने बाहर आते ही करण सिंह को उटपटांग बोलना शुरू कर दिया और कहा कि मेरा बाप एसपी है तुम्हें 2 मिनट में निपटा देगा । इतना कहकर प्रवीण ने थाना अधिकारी करण सिंह को धक्का मारा मारपीट की। कार से साइकिल तोड़ दी और करण सिंह पर कार चलाने की कोशिश की। करंण सिंह बचते इस दौरान प्रवीण सिंह वहां से फरार हो गया ।

जैसलमेर एसपी के बेटे को अजमेर में पुलिस उठा लाई

यह मामला जैसलमेर के एसपी तक भी पहुंचा लेकिन उन्होंने कोई कार्यवाही नहीं की। बाद में क्रिश्चियन गंज थाने में थाना अधिकारी ने मुकदमा दर्ज कराया और आखिर 20 दिन के बाद आज प्रवीण सिंह को अजमेर पुलिस ने जैसलमेर से गिरफ्तार कर लिया । अब उसे कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लिया जाएगा और उसके बाद उससे पूछताछ की जाएगी। क्योंकि मामला एसपी के बेटे का था इस कारण अजमेर रेंज के आईजी रुपेंद्र सिंह ने इस मामले में संज्ञान लिया और आरोपी को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने के निर्देश दिए । आईजी ने कहा कि आरोपी को गिरफ्तार करने के लिए जो भी मदद की जरूरत है वह तुरंत ली जाए और आरोपी को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे धकेला जाए। अब एसपी के बेटे प्रवीण सिंह शादी के बाद जेल की हवा खा रहा है।

यह भी पढ़ें-पिता के सामने 19 साल के बेटे की कर दी हत्या, बीच सड़क खून से सनी लाश छोड़कर भाग गए हत्यारे

 

Share this article
click me!

Latest Videos

LIVE🔴: केसी वेणुगोपाल, जयराम रमेश और पवन खेड़ा द्वारा प्रेस वार्ता
Pushpa 2 Reel Vs Real: अल्लू अर्जुन से फिर पूछताछ, क्या चाहती है सरकार? । Allu Arjun
Year Ender 2024: Modi की हैट्रिक से Kejriwal - Hemant Soren के जेल तक, 12 माह ऐसे रहे खास
हिंदुओं पर हमले से लेकर शेख हसीना तक, क्यों भारत के साथ टकराव के मूड में बांग्लादेश?
'सोना सस्ता लहसुन अभी भी महंगा' सब्जी का भाव जान राहुल हैरान । Rahul Gandhi Kalkaji Sabzi Market