
भीलवाड़ा (bhilwara news). राजस्थान में दिल दहलाने वाली घटना हुई। एक बार फिर से थ्रेसर मशीन ने किसान को चिथड़े चिथड़े कर डाला। सिर्फ एक मिनट में ही मशीन को बंद कर दिया गया, लेकिन जब तक मशीन बंद हुई तब तक उसमें फंसे किसान के हजारों छोटे छोटे टुकड़े हो चुके थे। मामला भीलवाड़ा जिले के शक्करगढ़ थाना इलाके में स्थित शेरपुरा गांव का है। पुलिस और स्थानीय किसानों ने मिलकर लाश के छोटे छोटे टुकड़े एक घंटे तक बटोरे और उनको एक थैले में डालकर मुर्दाघर में रखवाया गया।
भीलवाड़ा के शक्करगढ़ थाना इलाके में हुआ खौफनाक हादसा
शक्करगढ़ पुलिस ने बताया कि शेरपुरा गांव में एक किसान के यहां मूंग की फसल की कटाई हो रही थी। सोमवार शाम से काम शुरु हुआ और रात तक खत्म हो गया। किसान के पास खुद का थ्रेसर नहीं था। उसने गांव में ही रहने वाले बंटी गुर्जर नाम के किसान को थ्रेसर मशीन के साथ बुलाया था। मशीन में काम पूरा होने के बाद जब बंटी उसमें साफ सफाई कर रहा था तो इसी दौरान उसकी शर्ट थ्रेसर में फंस गई। उसने शर्ट खोलने की कोशिश की लेकिन एक पल में ही थ्रेसर ने बंटी को खींच लिया। उसका सिर और उसका धड़ मशीन में पिसता चला गया। जब तक वहां काम कर रहे किसान ने मशीन बंद की तब तक घुटनों तक का शरीर छोटे छोटे मांस के टुकड़ों में बंट चुका था।
अनाज की जगह निकलने लगे शरीर के टुकड़े
बंटी की लाश को जैसे तैसे बटोरा गया। फिलहाल मशीन को जब्त कर लिया गया है और उसे ट्रैक्टर समेत थाने लाया गया है। बंटी के परिजनों ने थाने में शिकायत दी है। पुलिस ने जांच शुरु कर दी है। परिवार के लोगों ने पुलिस को बताया कि बंटी 19 साल का था और उसकी शादी की तैयारी चल रही थी। लेकिन उसकी जरा सी चूक उसकी खौफनाक मौत की वजह बन गई।
इसे भी पढ़ें- रातभर में फसल से अनाज निकाल भेजना था मंडी, लेकिन थ्रेसर मशीन में फंसा शर्ट और...रोंगटे खड़े करने वाला था सीन
राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।