भीलवाड़ा का खौफनाक हादसाः जरा ही चूक और हजारों टुकड़ों में बट गया थ्रेसर मालिक, मदद करने आया और गंवाई जान

दिल दहलाने वाली घटना राजस्थान के भीलवाड़ा शहर में हुई है। यहां मूंग की फसल कटाने आए थ्रेसर मालिक की उसी मशीन में फंसकर कटने से जान चली गई। मालिक की इतनी चूक की सान की मदद करते हुए उसकी शर्ट मशीन में फंसी। कुछ ही मिनटों में हजारों टुकड़ों में बट गया।

Sanjay Chaturvedi | Published : Jun 6, 2023 7:16 AM IST

भीलवाड़ा (bhilwara news). राजस्थान में दिल दहलाने वाली घटना हुई। एक बार फिर से थ्रेसर मशीन ने किसान को चिथड़े चिथड़े कर डाला। सिर्फ एक मिनट में ही मशीन को बंद कर दिया गया, लेकिन जब तक मशीन बंद हुई तब तक उसमें फंसे किसान के हजारों छोटे छोटे टुकड़े हो चुके थे। मामला भीलवाड़ा जिले के शक्करगढ़ थाना इलाके में स्थित शेरपुरा गांव का है। पुलिस और स्थानीय किसानों ने मिलकर लाश के छोटे छोटे टुकड़े एक घंटे तक बटोरे और उनको एक थैले में डालकर मुर्दाघर में रखवाया गया।

भीलवाड़ा के शक्करगढ़ थाना इलाके में हुआ खौफनाक हादसा

Latest Videos

शक्करगढ़ पुलिस ने बताया कि शेरपुरा गांव में एक किसान के यहां मूंग की फसल की कटाई हो रही थी। सोमवार शाम से काम शुरु हुआ और रात तक खत्म हो गया। किसान के पास खुद का थ्रेसर नहीं था। उसने गांव में ही रहने वाले बंटी गुर्जर नाम के किसान को थ्रेसर मशीन के साथ बुलाया था। मशीन में काम पूरा होने के बाद जब बंटी उसमें साफ सफाई कर रहा था तो इसी दौरान उसकी शर्ट थ्रेसर में फंस गई। उसने शर्ट खोलने की कोशिश की लेकिन एक पल में ही थ्रेसर ने बंटी को खींच लिया। उसका सिर और उसका धड़ मशीन में पिसता चला गया। जब तक वहां काम कर रहे किसान ने मशीन बंद की तब तक घुटनों तक का शरीर छोटे छोटे मांस के टुकड़ों में बंट चुका था।

अनाज की जगह निकलने लगे शरीर के टुकड़े

बंटी की लाश को जैसे तैसे बटोरा गया। फिलहाल मशीन को जब्त कर लिया गया है और उसे ट्रैक्टर समेत थाने लाया गया है। बंटी के परिजनों ने थाने में शिकायत दी है। पुलिस ने जांच शुरु कर दी है। परिवार के लोगों ने पुलिस को बताया कि बंटी 19 साल का था और उसकी शादी की तैयारी चल रही थी। लेकिन उसकी जरा सी चूक उसकी खौफनाक मौत की वजह बन गई।

इसे भी पढ़ें- रातभर में फसल से अनाज निकाल भेजना था मंडी, लेकिन थ्रेसर मशीन में फंसा शर्ट और...रोंगटे खड़े करने वाला था सीन

Share this article
click me!

Latest Videos

एक थी महालक्ष्मी! फ्रिज से शुरू हुई कहानी पेड़ पर जाकर हुई खत्म, कागज के पर्चे में मिला 'कबूलनामा'
शर्म नहीं आती, बाहर आओ...जबरदस्त एक्शन में IAS टीना डाबी-वीडियो वायरल
देश के लिए मर-मिटने वालों का सम्मान नहीं कर सकती कांग्रेस # shorts
तीसरा महापावर बना भारत, चौड़ा हो गया 140 करोड़ भारतीयों का सीना!
दिल का दौरा पड़ते ही करें 6 काम, बच जाएगी पेशेंट की जान #Shorts