राजस्थान में दादा के सामने पोती को उठा ले गया दानव: बूंदी में बाजार बंद, खौफ में सड़क पर उतरे लोग

Published : Jun 06, 2023, 11:38 AM IST
Bundi CRIME NEWS

सार

राजस्थान के बूंदी जिले में देर रात दादा के सामने उनकी पांच साल को एक दरिंदा उठाकर ले गया। इसके बाद मासूम के साथ रेप का प्रयास किया। अब मामले को लेकर हंगामा मचा है, पूरे शहर में बाजार बंद हैं और हिंदु संगठनों ने थाना घेरकर प्रदर्शन शुरु कर दिया है।

बूंदी. राजस्थान के बूंदी जिले में देर रात दस बजे से बवाल जारी है। आधी रात तक सैकड़ों लोगों ने थाने का घेरा किया। उसक बाद थाने में बंद आरोपी को बाहर लाने की कोशिश की। जनता उसे खुद सजा देना चाहती है और पुलिस कानून की पालना कराने पर अड़ी हुई है। मामला पांच साल की एक मासूम बच्ची से रेप के प्रयास का है। देर रात ही बच्ची का मेडिकल कराया गया है। रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है लेकिन बवाल शांत होने का नाम नहीं ले रहा हैं। हिदुं संगठनों ने बाजार बंद करने का आह्वान किया तो लोगों ने खुद बाजार बंद कर दिए। पूरे जिले की पुलिस और पुलिस अधिकारी तैनात है। मामला इंद्रगढ़ थाना इलाके का है।

बूंदी जिले के इंद्रगढ़ इलाके का यह शॉकिंग केस

दरअसल रात करीब नौ बजे पांच साल की एक बच्ची जो इंद्रगढ़ इलाके में ही एक कॉलोनी में रहती है.....। वह खाना खाकर घर से बाहर आ गई, वह अपने दादाजी के साथ घुमने जाना चाह रही थी और घर के बाहर दादा का इंतजार कर रही थी। इसी दौरान पहले ही घात लगाकर बैठा 22 साल का मोबिन वहां आया और बच्ची का मुंह दबाकर उसे उठा ले गया। सुनसान इलाके में ले जाकर बच्ची के कपडे खोल दिए और उसके साथ गंदा काम किया। बच्ची के सिसकने की आवाज उसे तलाश रहे उसके दादा को सुनाई दी तो उन्होनें तुरंत बच्ची को गोद में उठाया। मोबिन वहां से भागा तो दादा ने उसे दबोच लिया और शोर मचा दिया। तुरंत मौहल्ले क लोग आ गए। भीड़ लग गई और उसे पुलिस के हवाले कर दिया गया।

बूंदी जिले में बाजार बंद, हिंदु संगठनों ने धरने प्रदर्शन शुरु किए

रात में जब मामला फैला और मौहल्ले के लोगों को सूचना मिली तो लोग थाने पहुंच गए। देर रात एक बजे तक सैंकड़ों लोगों ने इंद्रगढ़ थाने को घेरे रखा। उनकी एक ही मांग थी कि आरोपी मोबिन को उनको सौंप दिया जाए। पुलिस अधिकारी लोगों को समझाने की कोशिश करते रहे इस बीच कुछ लोग हवालता तक जा घुसे और आरोपी मोबिन को बाहर निकालने की कोशिश करने लगे। बाद में और जाप्ता मंगाया गया। आज सवेरे भी लोगों ने आरोपी को भीड़ को सौपने की मांग जारी रखी। इंद्रगढ़ और आसपास के बाजार बंद कर दिए गए हैं। हिंदु संगठनों ने धरने प्रदर्शन शुरु कर दिए है।

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

वायरल वीडियो का कमाल-मिल गया 15 साल से लापता 'लाल', पूर्व सैनिक की इमोशनल कहानी
राजस्थान हाई कोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी, सुनवाई छोड़कर भागे वकील और जज