राजस्थान में दादा के सामने पोती को उठा ले गया दानव: बूंदी में बाजार बंद, खौफ में सड़क पर उतरे लोग

राजस्थान के बूंदी जिले में देर रात दादा के सामने उनकी पांच साल को एक दरिंदा उठाकर ले गया। इसके बाद मासूम के साथ रेप का प्रयास किया। अब मामले को लेकर हंगामा मचा है, पूरे शहर में बाजार बंद हैं और हिंदु संगठनों ने थाना घेरकर प्रदर्शन शुरु कर दिया है।

बूंदी. राजस्थान के बूंदी जिले में देर रात दस बजे से बवाल जारी है। आधी रात तक सैकड़ों लोगों ने थाने का घेरा किया। उसक बाद थाने में बंद आरोपी को बाहर लाने की कोशिश की। जनता उसे खुद सजा देना चाहती है और पुलिस कानून की पालना कराने पर अड़ी हुई है। मामला पांच साल की एक मासूम बच्ची से रेप के प्रयास का है। देर रात ही बच्ची का मेडिकल कराया गया है। रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है लेकिन बवाल शांत होने का नाम नहीं ले रहा हैं। हिदुं संगठनों ने बाजार बंद करने का आह्वान किया तो लोगों ने खुद बाजार बंद कर दिए। पूरे जिले की पुलिस और पुलिस अधिकारी तैनात है। मामला इंद्रगढ़ थाना इलाके का है।

बूंदी जिले के इंद्रगढ़ इलाके का यह शॉकिंग केस

Latest Videos

दरअसल रात करीब नौ बजे पांच साल की एक बच्ची जो इंद्रगढ़ इलाके में ही एक कॉलोनी में रहती है.....। वह खाना खाकर घर से बाहर आ गई, वह अपने दादाजी के साथ घुमने जाना चाह रही थी और घर के बाहर दादा का इंतजार कर रही थी। इसी दौरान पहले ही घात लगाकर बैठा 22 साल का मोबिन वहां आया और बच्ची का मुंह दबाकर उसे उठा ले गया। सुनसान इलाके में ले जाकर बच्ची के कपडे खोल दिए और उसके साथ गंदा काम किया। बच्ची के सिसकने की आवाज उसे तलाश रहे उसके दादा को सुनाई दी तो उन्होनें तुरंत बच्ची को गोद में उठाया। मोबिन वहां से भागा तो दादा ने उसे दबोच लिया और शोर मचा दिया। तुरंत मौहल्ले क लोग आ गए। भीड़ लग गई और उसे पुलिस के हवाले कर दिया गया।

बूंदी जिले में बाजार बंद, हिंदु संगठनों ने धरने प्रदर्शन शुरु किए

रात में जब मामला फैला और मौहल्ले के लोगों को सूचना मिली तो लोग थाने पहुंच गए। देर रात एक बजे तक सैंकड़ों लोगों ने इंद्रगढ़ थाने को घेरे रखा। उनकी एक ही मांग थी कि आरोपी मोबिन को उनको सौंप दिया जाए। पुलिस अधिकारी लोगों को समझाने की कोशिश करते रहे इस बीच कुछ लोग हवालता तक जा घुसे और आरोपी मोबिन को बाहर निकालने की कोशिश करने लगे। बाद में और जाप्ता मंगाया गया। आज सवेरे भी लोगों ने आरोपी को भीड़ को सौपने की मांग जारी रखी। इंद्रगढ़ और आसपास के बाजार बंद कर दिए गए हैं। हिंदु संगठनों ने धरने प्रदर्शन शुरु कर दिए है।

Share this article
click me!

Latest Videos

Yogi Adityanath: 'लगता है कांग्रेस के अंदर अंग्रेजों का DNA आ गया है' #Shorts
बेटे ने मारा था SDM को थप्पड़, लोगों के सामने रो पड़े नरेश मीणा के पिता । Naresh Meena Thappad Kand
Akhilesh Yadav: 'अब हिले हुए दिखाई दे रहे हैं हमारे डरे हुए मुख्यमंत्री' #Shorts
BJP प्रत्याशी पर उमड़ा लोगों का प्यार, मंच पर नोटों से गया तौला #Shorts
दिल्ली-NCR में प्रदूषण को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने दे दिया बड़ा आदेश, जानें क्या-क्या कहा