जयपुर में दर्दनाक हादसाः जिस बिस्तर पर लेटे थे वही बन गई कब्रगाह, मौत को देखकर भी कुछ ना कर सका बुजुर्ग

राजस्थान के जयपुर शहर में दर्दनाक हादसा हुआ। जिसमें शॉर्ट सर्किट के कारण हुए एक्सीडेंट में बीमार पड़े एक 70 वर्षीय होम्योपैथी डॉ. की झुलसने से मौत हो गई। हादसे के समय बहू बचाने के लिए दौड़ी लेकिन नहीं बचा पाई। वह अपने ससुर को जलते देखते रही।

जयपुर (jaipur News). राजधानी जयपुर में 70 वर्ष के एक डॉक्टर की जलने से मौत हो गई। वे बीमार थे और अपने घर में रेस्ट कर रहे थे। जिस समय यह हादसा हुआ उस समय वह घर में अकेले थे। अचानक शार्ट सर्किट हुआ और आग की चिंगारियां उनके बेड तक आ पहुंची। बेड पर लेटे लेटे ही हैं जिंदा जल गए। जब तक मदद मिलती तब तक 70 फ़ीसदी से ज्यादा झुलस चुके थे। बाद में परिवार के लोग जब अस्पताल लेकर पहुंचे तो कुछ घंटों के बाद उन्होंने दम तोड़ दिया।

जयपुर के वैशाली नगर में हुआ दर्दनाक हादसा

Latest Videos

वैशाली नगर थाना पुलिस ने बताया कि राठौड़ नगर में रहने वाले 70 वर्षीय गुरजीत सिंह होम्योपैथिक के डॉक्टर थे। कुछ दिन से भी बीमार थे। इस कारण बेड रेस्ट पर थे। उनका बेटा डॉक्टर जसकरण सिंह और उनकी बहू बलजीत कौर उनके साथ रह रहे थे। रविवार शाम को उनका बेटा किसी काम से घर से बाहर गया था, बहू गार्डन में काम कर रही थी। अचानक शॉर्ट सर्किट से कमरे में आग लग गई। आग इतनी तेज थी कि पूरे कमरे को अपनी चपेट में ले लिया। जब तक मदद मिलती तब तक गुरजीत सिंह अचेत हो चुके थे।

इलाज के लिए जयपुर के एसएमएस हॉस्पिटल में ले गए पर नहीं बची जान

उन्हें कल रात s.m.s. अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां सोमवार दोपहर में उनकी मौत हो गई। इस घटना से बेटा और बहू सदमे में है। बहु बलजीत कौर ने पुलिस को बताया कि उनकी आंखों के सामने पिता जल रहे थे, लेकिन वह बचा नहीं सकी। बलजीत कौर ने पुलिस को बताया कि कल शाम 7:00 बजे उनकी देखभाल करने आने वाली नर्स भी काम करने के बाद चली गई थी।

वैशाली नगर पुलिस ने कहा कि घटना एकदम साफ है। फिर भी वह लोग आवश्यक जांच पड़ताल कर रहे हैं। जिस कमरे में गुरजीत सिंह आराम कर रहे थे उस कमरे में बेड और फ्रिज के अलावा सब कुछ जलकर नष्ट हो गया है। बेड का भी कुछ हिस्सा बचा है। पुलिस ने फिलहाल कमरे को सील कर दिया है।

इसे भी पढे़ं- पिता- पुत्र के बीच हुआ विवादः गुस्साए बेटे ने कैरोसीन डाल जला दिया जिंदा, दिल दहला देगा राजस्थान का ये क्राइम

Share this article
click me!

Latest Videos

बीजेपी की सोच और आदिवासी... राहुल गांधी ने किया बहुत बड़ा दावा #Shorts
क्या है धारावी का वो प्रोजेक्ट जिस पर राहुल गांधी के निशाने पर हैं अडानी और बीजेपी । Dharavi Project
दिल्ली चुनाव से पहले BJP में शामिल हुए कैलाश गहलोत, AAP के सभी दावों की खोल दी पोल
Nagpur Poha Shop पर पहुंचे Rahul Gandhi, फिर खुद भी किया ट्राई | Maharashtra Election 2024
आखिर क्या है GRAP-4? अब दिल्ली में किन-किन चीजों पर रहेंगी पाबंदियां