जैसलमेर में फिल्मी स्टाइल में लड़की को किडनैप कर लिए फेरे, परिवार को धमकाया, पीड़ितों ने कलेक्टर टीना डाबी से मांगी मदद

राजस्थान के जैसलमेर शहर से हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां फिल्मी स्टाइल में लड़की का किडनैप कर युवक ने घास में आग लगा लिए फेरे। इसके बाद घरवालों को धमकाया की कहीं और शादी की तो अंजाम बहुत बुरा होगा। पीड़ित परिवार को कलेक्टर टीना डाबी से आस।

Sanjay Chaturvedi | Published : Jun 5, 2023 2:24 PM IST / Updated: Jun 05 2023, 08:10 PM IST

जैसलमेर (jaisalmer news). राजस्थान का रेगिस्तान कहा जाने वाला जैसलमेर जिला चर्चा में है। शहर में 1 जून को यह घटनाक्रम हुआ उसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। वीडियो किसी फिल्म के सीन से कम नहीं है। एक लड़का लड़की को गोद में लेकर जलती हुई घास के चारों ओर फेरे ले रहा है। एक महिला उसे ऐसा करने से रोकती हुई दिखाई दे रही है, लेकिन लड़का पूरे फेरे लेने के बाद लड़की को छोड़ता है। इस घटनाक्रम के बाद पुलिस एक्शन लेती है और मुख्य आरोपी को गिरफ्तार करती है, बाकी आरोपी फरार हैं।

जैसलमेर के मोहनगढ़ थाने का है शॉकिंग मामला

Latest Videos

सबसे बड़ी बात यह है कि जिस लड़की के साथ जबरन फेरे लिए गए हैं, उस लड़की की 12 जून को शादी है। पूरा घटनाक्रम जैसलमेर शहर के मोहनगढ़ थाना इलाके में स्थित सांखला गांव का है। घटनाक्रम 1 जून का है, लेकिन इसके वीडियो सोमवार दोपहर में सोशल मीडिया पर वायरल कर दिए गए हैं।

शादी से 12 दिन पहले आरोपी युवक ने लड़की को किडनैप कर जबरदस्ती लिए फेरे

परिवार के लोगों ने जो रिपोर्ट दी है उस रिपोर्ट के आधार पर पुलिस का कहना है कि आठवीं पास लड़की की शादी 12 जून को होने वाली है। लेकिन 1 जून को लड़की के घर के बाहर से स्कॉर्पियो में आए 10 से 12 गुंड उसे उठा ले गए। परिवार के लोगों ने पुष्पेंद्र सिंह नाम के एक युवक पर आरोप लगाया है, जो फाइनेंस का काम करता है। जिसकी उम्र करीब 28 साल है। लड़की को घर से अपहरण करने के बाद यह लोग उसे गांव के बाहर ले गए और एक खेत में ले जाकर वहां घास जलाई, परिवार के लोगों ने उनका पीछा किया लेकिन वह लोग नहीं रुके। घास जलाने के बाद लड़की को गोद में उठाकर पुष्पेंद्र सिंह नाम के इस लडके ने सात फेरे लिए और परिवार को धमकाया कि अगर इसकी शादी कहीं और कर दी तो अंजाम बहुत बुरा होगा। उसके बाद लड़की को छोड़कर सभी लोग फरार हो गए।

अब बात राजस्थान पुलिस की कार्रवाई की

इस पूरे घटनाक्रम के बाद मोहनगढ़ थाना पुलिस ने केस दर्ज किया और 2 दिन के अंदर ही पुष्पेंद्र सिंह नाम के मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। लेकिन लड़की के परिवार के लोगों का कहना है कि पुलिस जब तक सभी आरोपियों को गिरफ्तार नहीं करती तब तक उनके परिवार के ऊपर संकट मंडरा रहा है। परिवार का कहना है कि लड़की की शादी 12 जून को तय है। बरात आना और बेटी की विदाई निश्चित है।

फरार आरोपियों ने वायरल किए फेरे के वीडियो

पुष्पेंद्र के साथी जो फरार चल रहे हैं, वह फोन करके धमका रहे हैं। उनका कहना है कि अगर शादी कहीं और कर दी बरात आती हुई दिखाई दी, तो लड़की को फिर से उठा लिया जाएगा और उसके वह सारे वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिए जाएंगे। जिससे लड़की की बदनामी होगी। इस झगड़े के बीच में आज कुछ वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिए गए हैं। पूरे गांव में हंगामा मचा हुआ है। पुलिस अन्य आरोपियों को तलाश करने में जुटी हुई है। दोनों परिवार राजपूत समाज के बताए जा रहे हैं। अगर पुलिस सही समय पर उचित कार्यवाही नहीं करती है तो यह मामला और ज्यादा भड़क सकता है ।

इस मामले में सोमवार, 5जून के दिन परिवार के लोगों ने जैसलमेर कलेक्टर टीना डाबी को भी ज्ञापन दिया है । टीना डाबी ने इस मामले में जैसलमेर पुलिस से बातचीत की है।

Share this article
click me!

Latest Videos

तीसरा महापावर बना भारत, चौड़ा हो गया 140 करोड़ भारतीयों का सीना!
जन्म-जयंती पर शत-शत नमनः भगत सिंह को लेकर PM मोदी ने क्या कुछ कहा...
जम्मू में PM मोदी का जोरदार भाषण, कहा और तेज होंगे विकास के काम
एक थी महालक्ष्मी! फ्रिज से शुरू हुई कहानी पेड़ पर जाकर हुई खत्म, कागज के पर्चे में मिला 'कबूलनामा'
रोया और अपने ही घर में 27 घंटे टॉर्चर झेलता रहा इंजीनियर,खौफनाक रात में गवांए 35 लाख