गर्लफ्रेंड समझ दूसरी लड़की को मार दी गोली, फिर खुद को उड़ाया

Published : May 05, 2025, 04:38 PM IST
bhilwara crime news

सार

राजस्थान में भीलवाड़ा बस स्टैंड पर युवक ने प्रेमिका समझकर दूसरी लड़की को गोली मार दी। फिर सच पता चला तो खुद कनपटी पर रिवाल्वर रखी लेकिन बच गया।

भीलवाड़ा, राजस्थान के भीलवाड़ा के रोडवेज बस स्टैंड पर सोमवार दोपहर उस समय अफरा-तफरी मच गई जब एक युवक ने अचानक फायरिंग कर दी। गोली कोटा की एक युवती को जा लगी, जो गंभीर रूप से घायल हो गई है। युवती को महात्मा गांधी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी हालत चिंताजनक बताई जा रही है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, बस स्टैंड पर मौजूद युवक ने बैग से हथियार निकालते ही एक महिला पर निशाना साधकर फायर किया, लेकिन निशाना चूक गया और गोली वहीं खड़ी युवती को जा लगी। घायल युवती की पहचान कोटा निवासी रूमाना के रूप में हुई है।

दौसा का रहने वाला है आरोपी

घटना के बाद मौके पर मौजूद लोगों ने तुरंत हमलावर को दबोच लिया और जमकर धुनाई कर दी। बाद में उसे पुलिस के हवाले कर दिया गया। आरोपी युवक ने अपना नाम लोकेश शर्मा बताया है, जो मूलतः दौसा का रहने वाला है और वर्तमान में जयपुर में रह रहा है। पुलिस पूछताछ में उसने स्वीकार किया कि उसका निशाना मांडल की एक महिला थी, जिससे वह पुरानी रंजिश रखता है।

भीलवाड़ा एसपी और पुलिस अफसर मौके पर

घटना की जानकारी मिलते ही जिला पुलिस अधीक्षक धर्मेंद्र सिंह यादव, सुभाष नगर थाना अधिकारी और अन्य पुलिस अधिकारी घटनास्थल और अस्पताल पहुंचे। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच जारी है कि आरोपी महिला के पीछे क्यों पड़ा था और हथियार उसके पास कैसे आया।

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

राजस्थान बना देश का ऐसा पहला राज्य, सड़क पर शव रख विरोध किया तो 5 साल की जेल
एक ऐसी भी पत्नी, पति का कत्ल कराने के बाद फ्लाइट से शोक सभा में पहुंची