राजस्थान के भीलवाड़ा शहर में सनसनीखेज मामला सामने आया। एक महीने पहले जिस युवक ने सुसाइड कर लिया था उनको न्याय नहीं मिला तो परिवार ने संदिग्धों के घर आगजनी कर दी। आग की घटना से लाखों रुपए का नुकसान हुआ साथ ही पूरे गांव में दशहत का माहौल है।
भीलवाड़ा (bhilwara news). राजस्थान के भीलवाड़ा शहर से खबर है। भीलवाड़ा में देर रात कुछ लोगों ने तीन मकानों को आग लगा दी। गनीमत रही कि जन हानि नहीं हुई लेकिन लाखों रुपयों का नुकसान जरूर हो गया। इस पूरे मामले में पुलिस की भी लापरवाही सामने आ रही है। भीलवाड़ा जिले की बनेड़ा थाना पुलिस इस पूरे मामले की जांच कर रही है। पुलिस ने आगजनी के मामले में करीब एक दर्जन से भी ज्यादा लोगों को हिरासत में लिया है। गांव में माहौल खराब है इसी कारण पुलिस ने आसपास के 8 थानों की पुलिस मौके पर लगा रखी है।
भीलवाड़ा के ग्रामीण इलाके में आगजनी करने की ये है वजह
बनेड़ा थाना पुलिस ने बताया कि करीब 1 महीने पहले करलोदिया गांव में रहने वाले कैलाश गुर्जर नाम के व्यक्ति की लाश गांव के बाहर एक पेड़ पर लटकी हुई मिली थी। पुलिस इसे सुसाइड मानकर जांच पड़ताल कर रही थी, लेकिन परिवार के लोगों ने कुछ लोगों पर हत्या का आरोप लगाया था। परिवार के लोगों का कहना था कि गांव में रहने वाले कल्याण गुर्जर की कैलाश गुर्जर के साथ रंजीश थी। इस कारण कल्याण गुर्जर के परिवार ने कैलाश को मारकर लटका दिया । जबकि पुलिस इसे सुसाइड मानकर केस बंद कर चुकी थी ।
तीन घरों में लगा दी गई आग, बनेड़ा थाना के गांव में फैली दहशत
गुरुवार दोपहर में कैलाश गुर्जर के घर पर किसी बुजुर्ग की मौत हो जाने के बाद परिवार के सैकड़ों लोग जमा हुए थे। रात होते-होते इनमें से करीब 100 से ज्यादा लोगों ने कल्याण गुर्जर, सेवालाल गुर्जर, किशन गुर्जर तीनों का घर जला दिया। उसके बाद हंगामा और भगदड़ मच गई। बनेड़ा थाना पुलिस को मौके पर बुलाया गया, हालात देखते हुए आसपास के छह अन्य थानों की पुलिस मौके पर आ गई। चार दमकल की मदद से आग पर काबू पाया गया ।
आगजनी के मामले में राजस्थान पुलिस ने 25 लोगों को किया अरेस्ट
लेकिन लाखों रुपयों का नुकसान हो चुका था। पुलिस ने कहा कि गनीमत रही किसी तरह की जनहानि नहीं हुई। खेतों के नजदीक बने हुए मकानों में आग लगाने के कारण खेतों में रखी फसल भी जलकर नष्ट हो गई। गुरुवार सवेरे पुलिस ने इस मामले में 25 लोगों को गिरफ्तार कर लिया था। कुछ अन्य को गिरफ्तार करने की तैयारी की जा रही है। गुरुवार दोपहर में पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों ने भी मौके का जायजा लिया है । गांव में माहौल खराब ना हो इसके लिए अतिरिक्त पुलिस बंदोबस्त किया गया है।
इसे भी पढ़ें- पीटने के बाद हाथ-पैर बांधकर कार में पटका और लगा दी आग, भाई के अवैध रिश्तों की बलि चढ़ा इंजीनियर, पढ़िए कहानी का ट्वीस्ट