राजस्थान के भीलवाड़ा शहर से अवैध रिफिलिंग के चलते तेज ब्लास्ट होने की सनसनीखेज वारदात सामने आई है। गनीमत रही की वाहन में आग लगने से पहले वहां से लोग सुरक्षित भागने में सफल रहे नहीं तो भयानक हादसा हो सकता था।
भीलवाड़ा (bhilwara news). राजस्थान में आए दिन एलपीजी की अवैध रिफिलिंग से होने वाले ब्लास्ट के कई मामले सामने आते हैं। ऐसा ही एक मामला राजस्थान के भीलवाड़ा जिले से सामने आया है। यहां एक घर के बाहर एलपीजी की अवैध रिफिलिंग करते हुए इतना तेज ब्लास्ट हुआ कि एक आग की लपट करीब 30 फीट की ऊंचाई तक दिखाई दी। जिस गाड़ी में एलपीजी की रिफिलिंग की जा रही थी वह गाड़ी भी पूरी तरह से जलकर खाक हो गई।
5 साल की बेटी के साथ पहुंचा अवैध तरीके से एलपीजी भरवाने
घटना भीलवाड़ा जिले के गंगापुर इलाके की है। यहां बंसीलाल नाम का युवक अपनी 5 साल की बेटी के साथ अपनी वैन गाड़ी में एलपीजी भरवाने के लिए एक घर पर आया हुआ था। जहां उसकी गाड़ी में एलपीजी भरी जा रही थी। इसके बाद अचानक एलपीजी भरते समय गाड़ी में आग लग गई। हालांकि यह सब होते देख वहां मौजूद लोग जल्दी से भाग निकले जिससे की किसी तरह की जनहानि नहीं हुई। हालांकि इसके बाद गाड़ी में एक जोरदार ब्लास्ट हुआ और करीब 30 फीट ऊंची लपट निकली। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि ब्लास्ट इतना तेज था कि एक बार तो उन्हें लगा कि वह भी इस आग की लपट में आ जाएंगे।
अवैध फिलिंग वालों पर कार्रवाही में दिखाई ढिलाई
वही यदि आंकड़ों की माने तो राजस्थान में अवैध रिफिलिंग लोगों के लिए मौत बनकर आ रही है। हाल ही में राजस्थान के दूसरे सबसे बड़े जिले जोधपुर में अवैध रिफिलिंग करते समय भी कुछ ऐसा ही हादसा हुआ। जिसमें करीब 7 लोगों की मौत हो गई थी हालांकि घटना के बाद प्रशासन हरकत में आया और कई जगह अवैध रिफिलिंग के खिलाफ कार्रवाई भी की गई लेकिन यह सब कुछ लंबे समय तक नहीं चल पाया। अब देखना होगा कि भीलवाड़ा में हुए इस हादसे के बाद प्रशासन क्या हरकत में आता है।
इसे भी पढ़े- जोधपुर सिलेंडर ब्लास्ट में मरने वालों की संख्या 32 हुई, शादीवाले घर में खुशी के बजाय पसरा है मातम