भीलवाड़ा (bhilwara news). राजस्थान में आए दिन एलपीजी की अवैध रिफिलिंग से होने वाले ब्लास्ट के कई मामले सामने आते हैं। ऐसा ही एक मामला राजस्थान के भीलवाड़ा जिले से सामने आया है। यहां एक घर के बाहर एलपीजी की अवैध रिफिलिंग करते हुए इतना तेज ब्लास्ट हुआ कि एक आग की लपट करीब 30 फीट की ऊंचाई तक दिखाई दी। जिस गाड़ी में एलपीजी की रिफिलिंग की जा रही थी वह गाड़ी भी पूरी तरह से जलकर खाक हो गई।
5 साल की बेटी के साथ पहुंचा अवैध तरीके से एलपीजी भरवाने
घटना भीलवाड़ा जिले के गंगापुर इलाके की है। यहां बंसीलाल नाम का युवक अपनी 5 साल की बेटी के साथ अपनी वैन गाड़ी में एलपीजी भरवाने के लिए एक घर पर आया हुआ था। जहां उसकी गाड़ी में एलपीजी भरी जा रही थी। इसके बाद अचानक एलपीजी भरते समय गाड़ी में आग लग गई। हालांकि यह सब होते देख वहां मौजूद लोग जल्दी से भाग निकले जिससे की किसी तरह की जनहानि नहीं हुई। हालांकि इसके बाद गाड़ी में एक जोरदार ब्लास्ट हुआ और करीब 30 फीट ऊंची लपट निकली। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि ब्लास्ट इतना तेज था कि एक बार तो उन्हें लगा कि वह भी इस आग की लपट में आ जाएंगे।
अवैध फिलिंग वालों पर कार्रवाही में दिखाई ढिलाई
वही यदि आंकड़ों की माने तो राजस्थान में अवैध रिफिलिंग लोगों के लिए मौत बनकर आ रही है। हाल ही में राजस्थान के दूसरे सबसे बड़े जिले जोधपुर में अवैध रिफिलिंग करते समय भी कुछ ऐसा ही हादसा हुआ। जिसमें करीब 7 लोगों की मौत हो गई थी हालांकि घटना के बाद प्रशासन हरकत में आया और कई जगह अवैध रिफिलिंग के खिलाफ कार्रवाई भी की गई लेकिन यह सब कुछ लंबे समय तक नहीं चल पाया। अब देखना होगा कि भीलवाड़ा में हुए इस हादसे के बाद प्रशासन क्या हरकत में आता है।
इसे भी पढ़े- जोधपुर सिलेंडर ब्लास्ट में मरने वालों की संख्या 32 हुई, शादीवाले घर में खुशी के बजाय पसरा है मातम
राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।