राजस्थान में जहां एक और बीजेपी के नए प्रदेशाध्यक्ष का जोरदार स्वागत किया गया वहीं जयपुर में एक बड़ा बवाल मच गया। हालात ये हुए कि पुलिस अफसरों की दौड़ लग गई। दरअसल NSUI के सदस्यों को रोकने के लिए पुलिस ने लगाए बैरिकेड।
जयपुर (jaipur news). सांसद सीपी जोशी जोकि अब भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष भी हैं, आज दोपहर में उन्होंने जैसे ही प्रदेश अध्यक्ष की कुर्सी संभाली, उसके कुछ देर बाद ही जयपुर में बड़ा बवाल मचा। यह बवाल मचाने वाले एनएसयूआई के कार्यकर्ता थे, जो जबरन भारतीय जनता पार्टी मुख्यालय तक जाने की कोशिश कर रहे थे। उनका कहना था कि वह सीपी जोशी से मुलाकात करना चाहते हैं, लेकिन पुलिस ने उन्हें ऐसा नहीं करने दिया। उन्हें गवर्नमेंट हॉस्टल के पास बैरिकेड लगाकर रोका गया और वहीं से जब उन्होंने विरोध प्रदर्शन ज्यादा किया तो उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया। इस दौरान एनएसयूआई के अध्यक्ष पदाधिकारी और कार्यकर्ता सैकड़ों की संख्या में मौजूद रहे।
एनएसयूआई के कार्यकर्ता बीजेपी भवन जाने की कोशिश की
पुलिस ने बताया कि सवेरे करीब 11:00 बजे बाद एनएसयूआई के कार्यकर्ता अचानक प्रदेश कांग्रेस कमेटी कार्यालय में जुटने लगे। क्योंकि यह पार्टी का कार्यालय था इसलिए पुलिस ने भी ज्यादा ध्यान नहीं दिया । लेकिन धीरे-धीरे उनकी संख्या बढ़ने लगी और उसके बाद करीब 1:00 बजे वो लोग रैली निकालते हुए प्रदेश कांग्रेस कमेटी कार्यालय से बाहर आ गए। वहां से उन्होंने नारेबाजी शुरू कर दी और भारतीय जनता पार्टी मुख्यालय की ओर जाने लगे।
पुलिस की लग गई दौड़, एनएसयूआई ने किया विरोध
पुलिस को जब इसका पता चला तो तुरंत पुलिस अफसरों को इसकी सूचना दी गई। आनन-फानन में पुलिस कमिश्नरेट कार्यालय के नजदीक बैरिकेड लगाए गए और भारतीय जनता पार्टी मुख्यालय तक जाने से एनएसयूआई की कार्यकर्ताओं को रोका गया । कार्यकर्ताओं को जैसे ही पुलिस ने रोका उन्होंने विरोध किया तो पुलिस ने हल्का बल प्रयोग भी किया। बाद में उन्हें हिरासत में लिया गया और पुलिस की गाड़ी में भरकर करीब 20 किलोमीटर दूर ले जाकर छोड़ दिया गया। भारतीय जनता पार्टी कार्यालय के अंदर और बाहर भारी पुलिस बंदोबस्त किया गया है ।
एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं का कहना था कि वे प्रदेश अध्यक्ष से मुलाकात करना चाहते थे, जबकि प्रदेश अध्यक्ष का कहना था कि उन्होंने किसी को मुलाकात के लिए नहीं बुलाया। पुलिस अफसरों का कहना है कि संभव है एनएसयूआई कार्यकर्ता आज भारतीय जनता पार्टी प्रदेश कार्यालय में जाकर कोई बवाल करते हैं, इससे पहले उन्हें हिरासत में ले लिया गया।
इसे भी पढ़े- भाजपा को मिला नया अध्यक्ष: दिल्ली से लेकर जयपुर तक सीपी जोशी जिंदाबाद के लगते रहे नारे, 70 जगहों पर हुआ स्वागत