- Home
- States
- Rajasthan
- भाजपा को मिला नया अध्यक्ष: दिल्ली से लेकर जयपुर तक सीपी जोशी जिंदाबाद के लगते रहे नारे, 70 जगहों पर हुआ स्वागत
भाजपा को मिला नया अध्यक्ष: दिल्ली से लेकर जयपुर तक सीपी जोशी जिंदाबाद के लगते रहे नारे, 70 जगहों पर हुआ स्वागत
जयपुर (jaipur).राजस्थान में विधानसभा चुनाव से पहले ही बीजेपी पार्टी को उनका नया प्रदेशाध्यक्ष मिल गया है। आज जब प्रदेशाध्यक्ष प्रदेश पहुंचे तो उनका जोरदार स्वागत किया गया। यहां पहुंच कर कुर्सी संभालते ही सीएम गहलोत को ललकारा। देखें स्वागत की तस्वीरें
- FB
- TW
- Linkdin
4 साल कुछ महीने के बाद राजस्थान की भारतीय जनता पार्टी को नया प्रदेश अध्यक्ष मिला है । आज विधिवत तरीके से पूजा पाठ के बाद प्रदेश अध्यक्ष की कुर्सी पर चित्तौड़गढ़ के सांसद चंद्र प्रकाश जोशी विराजित हुए।
इससे पहले जोशी का तगड़ा स्वागत किया गया। पूरा राजस्थान भगवा मय हो गया। दिल्ली से लेकर जयपुर तक सीपी जोशी का तगड़ा स्वागत और अभिनंदन किया गया।
राजस्थान की सीमा में घुसने के साथ ही 70 से ज्यादा जगहों पर बड़ा स्वागत किया गया और इस दौरान सांसद और विधायक स्तर के नेता मौजूद रहे ।
जयपुर में स्थित भारतीय जनता पार्टी के मुख्यालय में सीपी जोशी करीब 2:00 बजे पहुंचे। यहां पहुंचते ही विधिवत पूजा पाठ के दौरान उन्होंने कुर्सी संभाली और कुर्सी संभालते ही मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को ललकारा।
उन्होंने कहा कि अब जनता को बदलाव चाहिए। समय आ गया है कि अब कांग्रेस को उखाड़ फेंकना है । इससे पहले भारतीय जनता पार्टी के पूर्व अध्यक्ष सतीश पूनिया ने उन्हें विधिवत तरीके से चार्ज सौंपा और कुर्सी पर उनका स्वागत किया।
स्वागत कार्यक्रम के दौरान सतीश पूनिया के अलावा विधायक राजेंद्र राठौड़ , अरुण चतुर्वेदी , महेश शर्मा, ओम माथुर, मनोज राजोरिया, सांसद दुष्यंत सिंह समेत दर्जनों नेता मौजूद थे।.
इसे भी पढ़े- कौन है एमपी सीपी जोशी जो अचानक बना दिए गए राजस्थान के बीजेपी अध्यक्ष, जानिए क्या है इसके सियासी मायने
सांसद जोशी ने पहले भारतीय जनता पार्टी मुख्यालय कार्यालय के मंदिर में पूजा पाठ की और उसके बाद उन्होंने नेताओं से मुलाकात की। नए प्रदेश अध्यक्ष जोशी ने बीजेपी कार्यालय में मौजूद कार्यकर्ताओं को भी पार्टी के साथ कंधे से कंधा मिलाकर काम करने के लिए कहा।
उन्होंने कहा कि चुनाव आने वाले हैं और इस चुनाव की तैयारियां पहले से शुरू करनी है। उल्लेखनीय है कि सीपी जोशी पिछले महीने ही दिल्ली में अमित शाह से मिले थे। उसके बाद राजस्थान में भी सक्रिय होने लगे। उन्हें अमित शाह के अलावा पीएम नरेंद्र मोदी का भी बेहद करीबी बताया जाता है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अनुशंसा पर ही उन्हें राजस्थान में प्रदेश अध्यक्ष का पद मिला है। उनके पद संभालने के बाद से ही यह कयास लगाए जा रहे हैं कि भारतीय जनता पार्टी आने वाले चुनाव में ब्राह्मण कार्ड खेल सकती है।
सबसे बड़ी बात आज के आयोजन की यह रही कि इस आयोजन में अमित शाह और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पोस्टर में सीपी जोशी तो दिखे ही, साथ में वसुंधरा राजे भी मौजूद रही। यानी पार्टी उन्हें भी कोई बड़ी जिम्मेदारी दे सकती है।