भीलवाड़ा में शोभायात्रा पर पथराव से बिगड़े हालात, विधायक ने दी चेतावनी

राजस्थान के भीलवाड़ा जिले के जहाजपुर कस्बे में एक धार्मिक जुलूस पर पथराव और नारेबाजी की घटना के बाद तनाव फैल गया है। घटना के विरोध में स्थानीय विधायक और हिंदूवादी संगठनों ने प्रदर्शन शुरू कर दिया है, जिससे बाजार बंद हो गए हैं। 

भीलवाड़ा. राजस्थान के भीलवाड़ा जिले के जहाजपुर क्षेत्र में शनिवार को एक शोभायात्रा पर पथराव के बाद हालात बेकाबू हो गए हैं, स्थानीय विधायक सहित हिंदूवादी संगठनों ने धरना प्रदर्शन शुरू कर आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की है। इस दौरान विधायक गोपीचंद मीणा ने साफ कह दिया है कि जब तक आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं होगी तब तक धरना प्रदर्शन जारी रहेगा। 

राम रेवाड़ी शोभायात्रा के दौरान पथराव

Latest Videos

दरअसल, जहाजपुर कस्बे में शनिवार को राम रेवाड़ी शोभायात्रा निकाली जा रही थी, यह शोभायात्रा जब कल्याण जी के मंदिर के नजदीक पहुंची, तभी कुछ बदमाशों ने शोभायात्रा पर पथराव कर दिया और हिंदू विरोधी नारे लगाने लगे, शोभायात्रा में शामिल लोगों ने जब इस घटना का विरोध किया तो बदमाशों ने मारपीट की, इसके बाद फरार हो गए। सूचना मिलने पर भारी संख्या में पुलिस बल मौके पर पहुंचा। ये खबर आग की तरह क्षेत्र में फैल गई, जिसके बाद शोभायात्रा में शामिल लोगों सहित विधायक ने धरना प्रदर्शन कर आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की। 

विधायक भी धरना प्रदर्शन में शामिल

स्थानीय विधायक गोपीचंद मीणा ने कहा- जब तक आरोपियों को गिरफ्तार नहीं किया जाएगा तब तक विरोध प्रदर्शन जारी रहेगा। विधायक के पहुंचने पर जहाजपुर कस्बा और आसपास के बाजार पूरी तरह से बंद कर दिए गए और सड़क पर बैठकर विरोध शुरू कर दिया गया। पुलिस अधिकारियों ने विधायक को समझने की कोशिश की , लेकिन विधायक और उनके समर्थक वहीं पर डटे रहे। उल्लेखनीय है कि भीलवाड़ा जिले के जहाजपुर पर आसपास के कस्बे में पहले भी दो पक्षों के बीच में कई बार झगड़े सामने आए हैं । इस घटना के बाद हंगामा मचा हुआ है और आरोपियों को गिरफ्तार करने की लगातार मांग की जा रही है।

यह भी पढ़ें : ग्वालियर में भारत-बांग्लादेश के बीच T20 मैच, टिकट में मिल रही भारी छूट

Share this article
click me!

Latest Videos

महाकुंभ 2025 में गोवा जैसा रोमांच, जानें कहां और कैसे मिलेगा इस एडवेंचर का मजा । Mahakumbh 2025
Sambhal CO Anuj Chaudhary : बर्क के घर के सामने हनुमान बने अनुज चौधरी, गदा वाला अवतार हो रहा वायरल
सिर्फ ₹1290 में आसमान से देखिए Mahakumbh 2025 का भव्य नजारा, जानें बुकिंग का पूरा प्रॉसेस
Mahakumbh 2025: नाव से करनी है गंगा-यमुना की सैर तो जान लें किराया, यात्रियों का है फायदा
New Year 2025 पर ऐसी बधाई... अपना सिर पकड़ लेंगे आप #Shorts #newyear2025