सार
ग्वालियर. मध्यप्रदेश के क्रिकेट प्रेमियों के लिए बड़ी खुशखबरी है, एमपी के ग्वालियर में 6 अक्टूबर को भारत और बांग्लादेश के बीच T20 मैच खेला जाएगा। अगर आप भी यह मैच देखना चाहते हैं तो समय से इसका टिकट बुक करा लेंट, ताकि आपको बाद में परेशानी का सामना नहीं करना पड़े। अच्छी बात तो यह है कि इस मैच के स्टूडेंट और दिव्यांगों को टिकट बहुत ही कम दर पर मिलेंगे।
14 साल बाद ग्वालियर में इंटरनेशनल क्रिकेट मैच
आपको बता दें कि ग्वालियर में करीब 14 साल पहले इंटरनेशनल क्रिकेट मैच खेला गया था, वह मैच 2010 में भारत और साउथ अफ्रीका के बीच हुआ था। जिसमें मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर ने दोहरा शतक मारा था, सचिन ने 147 गेंद पर 200 रन बनाए थे, इस मैच में भारतीय टीम 153 रन से जीती थी। यह मैच उस समय कप्तान रूप सिंह स्टेडियम में हुआ था। हालांकि अब जो मैच हो रहा है वह नए स्टेडियम में होगा।
300 रुपए में मिलेगा टिकट
भारत और बांग्लादेश के बीच बीच खेले जाने वाले इस मैच के टिकट की दरें घोषित हो गई है। जिसमें छात्रों के लिए ईस्ट गैलरी का रेट 929 और दिव्यांगों के लिए नॉर्थ ईस्ट गैलरी का टिकट मात्र 300 रुपए में दिया जाएगा। जिसके लिए छात्रों को कॉलेज की आईडी और दिव्यांगों को अपना प्रमाण पत्र देना होगा। कंसेशन वाले रेट छात्रों और दिव्यांगों के लिए हैं। इसलिए टिकट बुक करने में बिल्कुल भी देर नहीं करें। अन्यथा आप टिकट लेने से भी वंचित रह सकते हैं।
शंकरपुर स्टेडियम में होगा मैच
भारत और बांग्लादेश के बीच होने वाला इंटरनेशनल मैच ग्वालियर के नवनिर्मित शंकरपुर स्टेडियम में होगा। यह स्टेडियम सर्व सुविधाओं से युक्त है। इस स्टेडियम में मैच देखने के लिए 17 सितंबर से ऑनलाइन टिकट की बुकिंग शुरू हो जाएगी।
यह भी पढ़ें : 'देवता' बन गया पंखा, पत्नी गाने लगी गीत, पति लगा हाथ जोड़ने, देखें वीडियो