
bhilwara jain temple gold robbery : राजस्थान के भीलवाड़ा जिले में एक जैन मंदिर से लाखों की नहीं, करोड़ों की चोरी की। वारदात ने पूरे इलाके को दहला दिया है। यह घटना जहाजपुर कस्बे के प्रसिद्ध स्वस्ति धाम जैन मंदिर में गुरुवार देर रात को घटी। चोरों ने मंदिर की मुनि सूव्रतनाथ प्रतिमा से आभामंडल पर लगे करीब 1 किलो 300 ग्राम सोना, तीन किलो चांदी के जेवर और अष्टधातु से निर्मित एक दुर्लभ कछुआ चोरी कर लिया।
सूत्रों के अनुसार, चोरी की यह वारदात गुरुवार रात 12 बजे से 1 बजे के बीच की बताई जा रही है। शुक्रवार सुबह जैसे ही श्रद्धालु मंदिर पहुंचे, उन्होंने प्रतिमा के आभामंडल पर लगे आभूषणों के गायब होने की सूचना मंदिर प्रबंधन को दी। तत्काल पुलिस को सूचित किया गया।
एडिशनल एसपी राजेश आर्य और स्थानीय पुलिस टीम मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। मंदिर में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली गई, जिसमें चोरों की गतिविधियां स्पष्ट रूप से रिकॉर्ड हुई हैं। पुलिस ने फुटेज के आधार पर आरोपियों की पहचान और गिरफ्तारी के लिए टीमें गठित कर दी हैं।
प्रारंभिक अनुमान के अनुसार, चोरी हुए सोने की कीमत लगभग 1.3 करोड़ रुपये बताई जा रही है, जबकि चांदी और अन्य चुराए गए सामान की कुल कीमत लाखों में आंकी गई है। इस घटना ने श्रद्धालुओं में आक्रोश और चिंता दोनों पैदा कर दी है।पुलिस का कहना है कि जल्द ही चोरों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा। फिलहाल पूरे क्षेत्र में जैन समुदाय और आम जनता में इस घटना को लेकर गहरी नाराजगी देखी जा रही है।
राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।