भीलवाड़ा में दरिंदगी की इंतहा: नाबालिग लड़की को रेप के बाद भट्टी में जिंदा जलाया, माता-पिता को नसीब हुईं सिर्फ हड्डियां

Published : Aug 03, 2023, 10:14 AM ISTUpdated : Aug 03, 2023, 10:16 AM IST
bhilwara crime news

सार

राजस्थान के भीलवाड़ा से रोंगड़े खड़े कर देने वाली खबर है। जहां हैवानों एक 14 साल की लड़की के साथ दरिंदगी की इंतहा कर दी। रेप के बाद पीड़िता को जिंदा जलाकर मार डाला। माता पिता को सिर्फ बेटी की जली हुई हड्डियां ही मिलीं।

भीलवाड़ा. राजस्थान में कम उम्र की लड़कियों के साथ होने वाली हैवानियत थम नहीं रही है। राजस्थान के भीलवाड़ा जिले से आज सवेरे बड़ी खबर सामने आई है। चौदह साल की एक लड़की को दरिंदों ने इतनी बुरी मौत दी कि पुलिस अफसर भी दहल गए। कल शाम से लापता बेटी को तलाश करने के लिए परिवार के लोग जब गांव के बाहर पहुंचे तो वहां पर एक भट्टी में बेटी जलती हुई मिली। उसकी हड्डियां ही बचीं थी। मां ने बेटी की पहचान हाथ में पहने जाने वाले कड़े और चप्पलों से की है। कोहराम मचा हुआ है पूरे गांव में, पुलिस अफसर मौके पर हैं। मामला भीलवाड़ा जिले के कोटड़ी इलाके में स्थित नरसिंह पुरा गांव का है।

माता पिता ने देखा तो भट्टी सुलग रही थी बेटी

पुलिस ने बताया कि गांव में रहने वाली किशोरी कल दोपहर में अपने मवेशियों को लेकर चराने के लिए गांव से बाहर जंगल में गई थी। वहां जाकर वह शाम तक वापस लौट आती थी। कल शाम मवेशी घर पहुंच गए लेकिन बेटी नहीं आई। मां ने तलाश शुरू की, पिता को बताया। रात तक बेटी का पता नहीं चला। पुलिस को सूचना दी गई। सवेरा होते ही पुलिस दल भी तलाश में निकल गया। गांव के बाहर एक खेत में बनी तीन भट्टियों के नजदीक बेटी की चप्पल मिली। माता पिता ने देखा तो भट्टी सुलग रही थी।

पुलिस को सिर्फ जली हड्डियां ही मिलीं

पुलिस ने जांच पड़ताल की तो मां को बेटी के हाथ में पहना चांदी का कड़ा दिख गया। भट्टी की आग शांत कर उसमें से अवशेष निकाले गए। सिर्फ जली हड्डियां ही बरामद हो सकीं। बेटी की लाश को इस हालात में देखकर मां बेहोश हो गए। मां ने बेटी से गैंग रेप और मर्डर के आरोप लगाए हैं। पुलिस ने बताया कि आसपास रहने वाले कालबेलिया समाज के लोग इन भट्टियों में लकड़ियां जलाकर कोयला बनाते हैं। इनमें से एक भट्टी आज सवेरे से ही सुलग रही थी। उसमें से ही लाश बरामद की गई है।

यह भी पढ़ें-चूरू में 14 साल की लड़की को कैफे में बीयर पिलाई, न्यूड कर बनाए Video...फिर शुरू हुआ गंदा खेल

 

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

क्रिसमस पर इन शहरों में जा रहे हैं तो सावधान, 48 घंटे हैं बड़े खतरनाक
Rajasthan Weather Today: राजस्थान में 23 से कड़ाके की ठंड, जयपुर में आज कैसा रहेगा मौसम?