चायवाले को कारण बताओ नोटिस-भैंस का दूध निकालकर चाय तुरंत उपलब्ध कराएं, वर्ना बर्तन-ठीकरा समेट लें

राजस्थान के झालावाड़ जिले के अकलेरा में एक चाय वाले को पंचायत समिति की तरफ से भेजा गया नोटिस चर्चा का विषय बना हुआ है। हालांकि इसके फेक होने की बात कही जा रही है।

 

झालवाड़. राजस्थान के झालावाड़ जिले के अकलेरा में एक चाय वाले को पंचायत समिति की तरफ से भेजा गया नोटिस चर्चा का विषय बना हुआ है। हालांकि इसके फेक होने की बात कही जा रही है। वैसे नोटिस में चायवाले को तुरंत चाय उपलब्ध नहीं कराने पर 'कारण बताओ नोटिस' जारी करके सख्त निर्देश दिए गए हैं कि वो भैंस का दूध निकालकर तैयार रहे। जैसे ही किसी अधिकारी-कर्मचारी का फोन आता है, फौरन चाय बनाकर लाए। अगर वो ऐसा नहीं करता है, तो अपने बर्तन-ठीकरा उठाकर चलता बने।

Latest Videos

झालावाड़ में चायवाले को मिला कारण बताओ नोटिस वायरल

हुआ कुछ यूं है कि 26 जुलाई को झालावाड़ जिले के मनोहर थाना पंचायत समिति के आवलहेड़ा ग्राम पंचायत ने चायवाले को कारण बताओ नोटिस जारी कर दिया। हालांकि जब यह नोटिस सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, तो सीबीईओ नरेंद्र कुमार ने कहा कि पंचायत समिति ने ऐसा कोई नोटिस जारी नहीं किया है। उन्होंने इसे फेक बताया है।

ग्राम पंचायत दफ्तर के बाहर बीरमचंद लोधा अपना चाय का ठेला लगाते हैं। उन्हें ही यह कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है।

झालावाड़ की ग्राम पंचायत आवलहेड़ा की वायरल न्यूज

कार्यालय पंचायत समिति मनोहरथाना, जिला झालावाड़ के लेटर हेड पर 26 जुलाई, 2023 का जारी कारण बताओ नोटिस में लिखा गया-

श्री बीरमचन्द लोधा, (चाय वाला).

ग्राम पंचायत - आवलहेड़ा।

हाल मुकाम- तहसील रोड मनोहरथाना ।

विषय :- चाय बन्द करने बाबत कारण बताओ नोटिस।

उपरोक्त विषयान्तर्गत लेख है कि आपको पंचायत समिति कार्यालय में चाय मंगवाने हेतु श्री मोहन जी बी.सी. द्वारा फोन किया था, जिसमें आप द्वारा सन्तोषजनक जवाब नहीं दिया गया है एवं साथ ही आपने भैंस का दूध निकाल कर फिर चाय लाने की बोली है, जो कि उक्त कृत्य आपकी घोर लापरवाही को दर्शाता है एवं अत्यन्त खेदजनक का विषय है। अतः आप आज दिनांक से पंचायत समिति कार्यालय में चाय लाने से पूर्व भैंस का दूध निकालकर तैयार रखें एवं आज के बाद किसी भी कर्मचारी / अधिकारी का फोन आने पर तुरन्त प्रभाव से चाय उपलब्ध करवाना सुनिश्चित करें, नहीं तो आपके बर्तन /ठीकरा समेट लेवें।

शनिवार एवं रविवार को अवकाश रहेगा।

राजस्थान के झालावाड़ की वायरल न्यूज, चायवाले को कारण बताओ नोटिस

यह नोटिस ब्लॉक को-ऑर्डिनेटर जय लंकेश की ओर से जारी किया गया है। हालांकि लेटर वायरल होने के बाद कार्यवाहक विकास अधिकारी ने उनसे स्पष्टिकरण मांग लिया है। वहीं, स्वच्छ भारत मिशन के ब्लॉक कोऑर्डिनेटर मोहनलाल ने कार्यालय के नोटिस को पूरी तरह फेक बताया है। हालांकि उन्होंने कहा कि पंचायत समिति में कंप्यूटर ऑपरेटर द्वारा लंच के दौरान हंसी-मजाक करते हुए चाय देरी से लाने पर यह नोटिस टाइप करके चाय वाले को दे दिया था। उसे किसी ने वायरल कर दिया। यह अलग बात है कि नोटिस के डर से चायवाला बिरमचंद लोधा कुछ नहीं बोल रहा, सिर्फ मुस्कराकर मीडिया के हर सवाल का जवाब दे रहा है।

यह भी पढ़ें

चेन्नई के आसमान में दिखी 4 मिस्टीरियस चीज, लोगों ने कहा- यह एलियन तो नहीं है?

नहीं देखा होगा पानी में तैरता ऐसा रेस्टोरेंट, लुक से लेकर थीम तक पर आ जाएगा दिल !

 

Share this article
click me!

Latest Videos

दिल्ली चुनाव से पहले केजरीवाल को कोर्ट से लगा झटका, कर दिया इनकार । Arvind Kejriwal । Delhi HC
महज चंद घंटे में Gautam Adani की संपत्ति से 1 लाख Cr रुपए हुए स्वाहा, लगा एक और झटका
अडानी पर लगा रिश्वतखोरी का आरोप, बॉन्ड पेशकश रद्द! जानें क्या है पूरा मामला?
महाराष्ट्र-झारखंड में किसकी बनेगी सरकार, चौंका रहे एग्जिट पोल। Maharashtra Jharkhand Exit Poll
'कुंभकरण बड़ा टेक्नोक्रेट था' वायरल हुआ राज्यपाल आनंदीबेन पटेल का भाषण #Shorts