राजस्थान के भीलवाड़ा में शर्मनाक घटना: लड़की को बोतल से पिलाया यूरीन, इलाके में मच गया कोहराम

Published : Jul 31, 2023, 05:00 PM ISTUpdated : Jul 31, 2023, 05:01 PM IST
bhilwara news

सार

राजसथान के भीलवाड़ा में एक स्कूली छात्रा को बोतल में पेशाब मिलाकर पिलाने से विवाद खड़ा हो गया। दो गुटों में जमकर हगामा हुआ है। पुलिस पूरे इलाके में चप्पे-चप्पे पर तैनात हो गई है।

भीलवाड़ा. राजस्थान के भीलवाड़ा जिले से बड़ी खबर है। पूरे जिले की पुलिस भीलवाड़ा के लुहारिया कस्बे में तैनात है। आसपास के जिलों से कुछ पुलिस कपंनियां भी सुरक्षा के लिए बुलाई गई हैं। वजह बेहद चौकानें वाली है। आरोपी पक्ष को गांव वाले अपने हवाले करने की मांग कर रहे हैं। पूरा मामला एक सरकारी स्कूल की गर्ल्स का है।

विशेष समूदाय के लड़के ने पानी की बोलत में किया था यूरिन

दरअसल लुहारिया गांव में स्थित स्कूल में कक्षा आठ में पढ़ने वाली लड़की के साथ यह सब हुआ। वह शुक्रवार को स्कूल गई थी। इंटरवल में खाने खाने के बाद उसने पानी की बोतल से पानी पिया तो उसे पानी में अजीब स्वाद और गंध आई। पता चला कि क्लास के ही समाज विशेष के एक लड़के ने पानी की बोलत में यूरिन किया था। लड़की ने इस बारे में अपने परिवार को सूचना दी। शनिवार और रविवार की छुट्टी होने के कारण आज सोमवार को गांव के सैंकड़ों लोग स्कूल पहुंचे और हंगामा कर दिया।

गांव वालों ने सरियों और डंडों से लैस होकर शुरू किया धरना

उनका कहना था कि स्कूल प्रबंधन को बदला जाए और आरोपी लड़के को सस्पैंड कर उनके हवाले कर दिया जाए। स्कूल वालों ने ऐसा करने से इंकार कर दिया तो गांव वालों ने स्कूल को लॉक कर दिया और बाहर धरने पर बैठ गए। इस बीच किसी ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस आता देख गांव वालों ने सरियों और डंडों से लैस होकर धरना शुरू कर दिया। पुलिस ने हटाने की कोशिश की तो हंगामा हो गया। भाजपा और अन् संगठनों के लोग भी मौके पर आ पहुंचे। पुलिस ने हल्का बल प्रयोग भी किया। फिलहाल तनाव बना हुआ है।

यह भी पढ़ें-राजस्थान में थम नहीं रहीं रेप की घटनाएं: अलवर में खेत में काम करने वाले मजदूर की दो बेटियों के साथ चाकू के नोक पर रेप तो छात्रा को किडनैप कर बलात्कार

 

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

जयपुर के मशहूर स्कूल पर IT रेड: करोड़ों कैश मिला-मशीन से गिने गए नोट
हनुमानगढ़ में क्यों हो रहा बवाल : घर छोड़कर भागे लोग, पुलिस ने दागे गोले-इंटरनेट बंद