
बांसवाड़ा, राजस्थान में विधानसभा चुनाव नजदीक है। इसी बीच प्रशासन के सभी अधिकारी लगातार कामों में लगे हुए हैं। लेकिन राजस्थान के बांसवाड़ा जिले से एक अनोखा मामला सामने आया है। जहां एक तहसीलदार अपनी गाड़ी को सरकारी आवास पर ले गए। जहां उस गाड़ी को बदमाशों ने आग लगा दी। हालांकि अभी तक पता नहीं चल पाया है कि आखिर गाड़ी के आग लगाई किसने।
घर में थे तहसीलदार साहब और सामने जला दी उनकी जीप
दरअसल बदमाशों ने घाटोल के तहसीलदार हाबूलाल मीणा के सरकारी वाहन को आग लगा दी। जो अपने ऑफिस से गाड़ी को सरकारी आवास लेकर गए थे। हालांकि जिस दौरान यह पूरा घटनाक्रम हुआ उस वक्त तहसीलदार खुद घर के अंदर थे लेकिन जब उन्हें घर के बाहर पटाखे की आवाज और आग की लपटें दिखाई दी। तो उन्होंने बाहर जाकर देखा।
भयावह सीन देखकर शॉक्ड हो गए अफसर
जब तहसीलदार बाहर गए तो उन्होंने देखा कि गाड़ी में आग लगी हुई थी। वहां मौजूद लोगों ने अपने स्तर आग बुझाने की कोशिश की लेकिन कुछ भी सफल नहीं हो पाया इसके बाद उन्होंने इसकी सूचना अग्निशमन डिपार्टमेंट को दी। फायर ब्रिगेड के मौके पर पहुंचने के बाद आग पर काबू पाया जा सका। मामले में तहसीलदार ने पुलिस में भी मामला दर्ज करवाया है।
पटाखों से भरी थी गाड़ी...फिर लगा दी गाड़ी
वहीं अब तक की पुलिस जांच में सामने आया है कि हो सकता है कि बदमाशों ने पटाखे जलाकर गाड़ी में रख दिए , जिसके बाद गाड़ी में आग लगी क्योंकि पुलिस को गाड़ी में से पटाखे भी मिले हैं। हालांकि अभी बाद में ही स्पष्ट हो सकेगा कि आखिर किस कारणों से तहसीलदार की गाड़ी में आग लगाई गई।
राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।