10 महीने पहले बेटा-पोता नहर में डूबे, डिप्रेशन में जी रहे कपल ने किया सुसाइड

राजस्थान के भीलवाड़ा से दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है, जहां बेटे और पोते की मौत का गम एक बुर्जुग दंपत्ति सहन नहीं कर पाए और आखिरकार जिंदगी से तंग आकर मौत को गले लगा लिया।

sourav kumar | Published : Aug 12, 2024 12:12 PM IST / Updated: Aug 12 2024, 05:50 PM IST

Bhilwara Old Couple Suicide: राजस्थान के भीलवाड़ा जिले में एक बुर्जुग दंपति ने सुसाइड कर लिया। पत्नी का शव बेड पर मिला और पति फांसी के फंदे पर लटका हुआ था। फिलहाल पुलिस ने दोनों के शव को मोर्चरी में रखवाया है। रिपोर्ट के मुताबिक दंपति के पोते और बेटे की 10 महीने पहले नहर में डूबने से मौत हो गई थी। इसके बाद से दोनों तनाव में थे।

थानाधिकारी गजेंद्र सिंह ने बताया-"मृतक दंपत्ति पटेल नगर में रहने वाले थे। शराब की दुकान में सेल्समैन का काम करने वाले गोपाल सिंह राणावत और उनकी पत्नी सुप्यार के शव कमरे में मिले। पुलिस टीम को सूचना मिली थी कि दंपति ने सुसाइड किया है। मौके पर पहुंचने के बाद डेड बॉडी को कब्जे में लिया। हालांकि अभी तक मौत के कारणों का पता नहीं चल पाया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पता चल सकेगा कि दोनों लोगों की मौत का क्या कारण था।"

Latest Videos

पड़ोसियों ने घटना के बारे में दी जानकारी

बेटे और पोते के मौत के बाद पति और पत्नी ज्यादातर गुमसुम ही रहते थे। पड़ोसियों का कहना है कि लोगों से भी कम बात करते थे। दंपति को अपने बेटे नरेंद्र और पोते छोटू से बेहद लगाव था। दोनों की मौत अहमदाबाद में एक नहर में डूबने से हुई थी। मृतक भी अकेले रहते थे। मकान की दीवार की ऊंचाई कम थी। सुबह जब पड़ोसियों को मकान में कोई हलचल नहीं लगी और काफी देर तक कोई भी बाहर नहीं आया तो अंदर देखा तो कमरे में गोपाल सिंह का सब फंदे पर लटका हुआ मिला।

बरेली की आत्महत्या की घटना

इस तरह से मिलता-जुलता एक मामला यूपी के बरेली में देखने को मिला, जहां एक पति अपनी पत्नी के मौत का गम सहन नहीं कर सका और सुसाइड कर लिया। घटना से पहले उन्हें एक वीडियो भी रिकॉर्ड किया था, जिसमें उसने अपने मानसिक हालत के बारे में जानकारी दी थी।

ये भी पढ़ें: एक गलती कर बैठा बेटा, अंजाम बाप-बेटे और 5 साल के पोते की दर्दनाक मौत

Share this article
click me!

Latest Videos

धारा 370 पर मोदी ने खुलेआम दिया चैलेंज #Shorts
जम्मू के कटरा में PM Modi ने भरी हुंकार, शाही परिवार को धो डाला
तिरुपति लड्डू का भगवान वेंकटेश से कनेक्शन, क्यों 300 साल पुरानी परंपरा पर उठ रहे सवाल?
कौन हैं मुकेश अहलावत? आतिशी की टीम सबसे ज्यादा इनकी चर्चा क्यों
Akhilesh Yadav LIVE: माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की प्रेस वार्ता