10 महीने पहले बेटा-पोता नहर में डूबे, डिप्रेशन में जी रहे कपल ने किया सुसाइड

Published : Aug 12, 2024, 05:42 PM ISTUpdated : Aug 12, 2024, 05:50 PM IST
suicide news

सार

राजस्थान के भीलवाड़ा से दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है, जहां बेटे और पोते की मौत का गम एक बुर्जुग दंपत्ति सहन नहीं कर पाए और आखिरकार जिंदगी से तंग आकर मौत को गले लगा लिया।

Bhilwara Old Couple Suicide: राजस्थान के भीलवाड़ा जिले में एक बुर्जुग दंपति ने सुसाइड कर लिया। पत्नी का शव बेड पर मिला और पति फांसी के फंदे पर लटका हुआ था। फिलहाल पुलिस ने दोनों के शव को मोर्चरी में रखवाया है। रिपोर्ट के मुताबिक दंपति के पोते और बेटे की 10 महीने पहले नहर में डूबने से मौत हो गई थी। इसके बाद से दोनों तनाव में थे।

थानाधिकारी गजेंद्र सिंह ने बताया-"मृतक दंपत्ति पटेल नगर में रहने वाले थे। शराब की दुकान में सेल्समैन का काम करने वाले गोपाल सिंह राणावत और उनकी पत्नी सुप्यार के शव कमरे में मिले। पुलिस टीम को सूचना मिली थी कि दंपति ने सुसाइड किया है। मौके पर पहुंचने के बाद डेड बॉडी को कब्जे में लिया। हालांकि अभी तक मौत के कारणों का पता नहीं चल पाया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पता चल सकेगा कि दोनों लोगों की मौत का क्या कारण था।"

पड़ोसियों ने घटना के बारे में दी जानकारी

बेटे और पोते के मौत के बाद पति और पत्नी ज्यादातर गुमसुम ही रहते थे। पड़ोसियों का कहना है कि लोगों से भी कम बात करते थे। दंपति को अपने बेटे नरेंद्र और पोते छोटू से बेहद लगाव था। दोनों की मौत अहमदाबाद में एक नहर में डूबने से हुई थी। मृतक भी अकेले रहते थे। मकान की दीवार की ऊंचाई कम थी। सुबह जब पड़ोसियों को मकान में कोई हलचल नहीं लगी और काफी देर तक कोई भी बाहर नहीं आया तो अंदर देखा तो कमरे में गोपाल सिंह का सब फंदे पर लटका हुआ मिला।

बरेली की आत्महत्या की घटना

इस तरह से मिलता-जुलता एक मामला यूपी के बरेली में देखने को मिला, जहां एक पति अपनी पत्नी के मौत का गम सहन नहीं कर सका और सुसाइड कर लिया। घटना से पहले उन्हें एक वीडियो भी रिकॉर्ड किया था, जिसमें उसने अपने मानसिक हालत के बारे में जानकारी दी थी।

ये भी पढ़ें: एक गलती कर बैठा बेटा, अंजाम बाप-बेटे और 5 साल के पोते की दर्दनाक मौत

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

Jaipur Honor Killing: 25 में पति की मौत, 30 में हुआ प्यार तो ससुराल वालों ने दोनों को जिंदा जलाया
कौन हैं कथावाचक इंद्रेश उपाध्याय की दुल्हन, जयपुर में कर रहे भव्य शादी