सार
हनुमानगढ़. राजस्थान के हनुमानगढ़ में एक कार इंदिरा गांधी नहर में जा गिरी। इस घटना में बाप बेटे और 5 साल के पोते की मौत हो गई। फिलहाल पुलिस और एसडीआरएफ की टीम ने शवों को बाहर निकाल लिया है। घटना टिब्बी इलाके में हुई। थाना अधिकारी जगदीश ने बताया कि पुलिस को इंदिरा गांधी नहर में कार गिरने की सूचना मिली। इस पर तुरंत एसडीआरएफ टीम और स्थानीय गोताखोरों को बुलाया गया। करीब 3 घंटे की मशक्कत के बाद कर सवार तीनों लोगों के शव बाहर निकाले गए।
कार में बाप बेटे और पोता था
मरने वाले लोगों के नाम सानिब अली, सानिब के पिता इमाम मरगूब और 5 साल का मोहम्मद हसनैन है। सभी राठी खेड़ा गांव के रहने वाले हैं। सानिब इमाम का छोटा बेटा है और मोहम्मद हसनैन इमाम के बड़े बेटे गुलाब मुस्तफा का बेटा है।
गाड़ी चला रहे युवक ने गिरने से पहले वीडियो भी बनाया
पुलिस के अनुसार मौके पर एक प्रत्यक्षदर्शी रविंद्र ने घटना की जानकारी दी है। जिसका कहना है कि उसने नहर के किनारे एक स्विफ्ट गाड़ी को देखा था। गाड़ी चला रहा युवक शीशे से हाथ बाहर निकाल कर वीडियो बना रहा था और इसके बाद अचानक कर रुक गई। फिर ड्राइवर ने नहर का वीडियो भी बनाया। ड्राइवर गाड़ी से निकाला और फिर अंदर बैठे बुजुर्ग ड्राइविंग सीट पर आए और इसके बाद गाड़ी नहर में जा गिरी।
तीनों का एक साथ होगा अंतिम संस्कार
पुलिस की प्राथमिक जांच में सामने आया है कि गाड़ी के नहर में गिरने के बाद गेट नहीं खुले होंगे। और अपनी गाड़ी में बढ़ता गया। ऐसे में तीनों लोगों की मौत हो गई। फिलहाल पुलिस पूरे हादसे की जांच कर रही है। वही तीनों मृतकों के शव पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिए जाएंगे और फिर एक साथ ही तीनों का अंतिम संस्कार होगा। पुलिस के अनुसार सानिब अपने पिता इमाम को गाड़ी चलाना सीखा रहा था।
यह भी पढ़ें-राजस्थान में बारिश का तांडव, 1 दिन में 20 की मौत, प्रशासन ने जारी किया अलर्ट