MP Weather Alert: सावधान! फिर लौटेगा मानसून का कहर, 12 जिलों में भारी बारिश का रेड अलर्ट

Published : Jul 22, 2025, 08:32 AM ISTUpdated : Jul 22, 2025, 10:36 AM IST
MP Weather Update

सार

MP Heavy Rainfall Again: मध्य प्रदेश में फिर लौट रहा है मानसून का कहर! जबलपुर समेत 12 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट, 4.5 इंच तक पानी गिरने की चेतावनी। बंगाल की खाड़ी से सक्रिय हुआ नया सिस्टम, पूरे प्रदेश में मच सकती है जल आफत!

Madhya Pradesh heavy rainfall alert: मध्य प्रदेश में एक बार फिर आसमान से आफत बरसने वाली है। मौसम विभाग ने मंगलवार को राज्य के 12 जिलों—जबलपुर, मंडला, डिंडौरी, बालाघाट, सिवनी, छिंदवाड़ा, पांढुर्णा, नर्मदापुरम, बैतूल, हरदा, देवास और सीहोर—में भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है। अगले 24 घंटे में इन क्षेत्रों में 4.5 इंच तक वर्षा होने की संभावना है, जिससे बाढ़ जैसे हालात बन सकते हैं।

 बंगाल की खाड़ी से लौट रहा बारिश का तूफान!

मौसम विभाग के अनुसार, साइक्लोनिक सर्कुलेशन सिस्टम फिर से सक्रिय हो गया है। इसके साथ ही मानसून टर्फ लाइन भी मध्य भारत के ऊपर बनी हुई है। 24 जुलाई से बंगाल की खाड़ी में एक नया लो प्रेशर एरिया बन रहा है, जो आगामी 4-5 दिनों तक मध्य प्रदेश के मौसम को पूरी तरह प्रभावित करेगा।

बारिश के आंकड़े भी चौंकाने वाले-औसत से 57% ज्यादा बरसा पानी 

अब तक इस मानसून सीजन में मध्य प्रदेश में औसतन 20.7 इंच बारिश हो चुकी है, जबकि सामान्य तौर पर इस समय तक केवल 13.2 इंच होनी चाहिए थी। यानी अब तक 7.5 इंच ज्यादा बारिश, जो 57% अधिक है। निवाड़ी, टीकमगढ़ और श्योपुर जैसे जिलों ने अपना बारिश का कोटा पहले ही पूरा कर लिया है।

सोमवार को कहां-कहां बरसे बादल? 

सोमवार को इंदौर में 19 मिमी बारिश दर्ज की गई, वहीं सिवनी में भी इतनी ही वर्षा हुई। मलाजखंड, मंडला, उमरिया, खजुराहो और बालाघाट में आधा इंच तक बारिश दर्ज की गई। सागर, डिंडौरी, छिंदवाड़ा, ग्वालियर, सीहोर, उज्जैन सहित 25+ जिलों में मौसम में बदलाव देखा गया।

मानसून की मार का जिला-वार लेखा जोखा 

ग्वालियर, विदिशा, सीहोर, नरसिंहपुर और शहडोल जैसे जिलों में बारिश सामान्य के करीब पहुंच चुकी है। वहीं इंदौर, उज्जैन, आगर-मालवा, बुरहानपुर और शाजापुर जैसे इलाके अब भी मानसून की पूरी कृपा से वंचित हैं, जहां 10 इंच से भी कम बारिश हुई है।

23-24 जुलाई को पूरे प्रदेश में भीषण बारिश का अलर्ट! 

मौसम विभाग ने चेताया है कि 23 और 24 जुलाई को पूरे मध्य प्रदेश में भारी बारिश की आशंका है। जिला प्रशासन को सतर्क रहने, निचले इलाकों में निगरानी बढ़ाने और राहत टीमें तैयार रखने के निर्देश जारी किए गए हैं।

 

 

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Read more Articles on

Recommended Stories

वायरल वीडियो का कमाल-मिल गया 15 साल से लापता 'लाल', पूर्व सैनिक की इमोशनल कहानी
राजस्थान हाई कोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी, सुनवाई छोड़कर भागे वकील और जज