दरअसल, रामशरण गांव के रहने वाले सुरेश नायक, योगेश रैगर, लोकेश और कबीर सिंह रविवार शाम को तालाब में नहाने के लिए उतर गए। इसी बीच सुरेश ने कहा कि वह तालाब को पार करेगा और वह सबसे आगे निकल गया। इसी बीच पानी में उसको संतुलन खो गया और वह डूबने लगा। उसे बचाने के चक्कर में बाकी भी पानी में उतरे लेकिन एक-एक कर सब मर गए।