बचपन के 4 दोस्तों की एक साथ दर्दनाक मौत: रील लाइफ की हीरोगिरी में खत्म कर ली रियल जिंदगी
रील बनाकर सोशल मीडिया पर पोस्ट करने के चक्कर में युवा इस कदर पागल हो जाते हैं कि वह इसके चक्कर में अपनी जान तक गंवा बैठते हैं। राजस्थान से एक ऐसी ही घटना सामने आई है। जहां बचपन के चार दोस्तों ने REEL के फेर में अपना जान तक गवां दी।
सीकर. राजस्थान के चुरू जिले से एक दर्दनाक हादसा सामने आया है। इंस्टाग्राम दिल के लिए वीडियो बनाते समय चार युवाओं की तालाब में डूबने से मौत हो गई। चारों तालाब में नहाने के लिए उतरे थे लेकिन वीडियो के चक्कर में चारों गहराई में डूब गए। करीब 3 घंटे बाद चारों के शाम को बाहर निकाला गया। आज चारों का अंतिम संस्कार किया जाएगा।
दरअसल, रामशरण गांव के रहने वाले सुरेश नायक, योगेश रैगर, लोकेश और कबीर सिंह रविवार शाम को तालाब में नहाने के लिए उतर गए। इसी बीच सुरेश ने कहा कि वह तालाब को पार करेगा और वह सबसे आगे निकल गया। इसी बीच पानी में उसको संतुलन खो गया और वह डूबने लगा। उसे बचाने के चक्कर में बाकी भी पानी में उतरे लेकिन एक-एक कर सब मर गए।
पुलिस ने बताया कि पास ही एक युवक मोनू मौजूद था। जिसे लोकेश ने फोन करके बुलाया था। मोनू भी मौके पर पहुंचा। लोकेश ने मोनू को कहा कि वह उनके नहाने का इंस्टाग्राम वीडियो शूट करें। इसके बाद पूरा हादसा हो गया।
घटना की सूचना मिलते ही प्रशासन और पार्टियों के नेता मौके पर पहुंचे। एंबुलेंस भी करीब 1 घंटे की देरी से मौके पर पहुंची। परिजनों ने बताया कि कबीर और योगेश के पिता दोनों ही विदेश में रहते हैं। जिन्हें सूचना दे दी गई है।
मृतक योगेश दो भाइयों में सबसे बड़ा था। कबीर ने कुछ दिनों पहले ही पढ़ाई छोड़ी थी। वह भी तीन भाई बहनों में सबसे छोटा था। सुरेश ड्राइवरी का काम करता है। जबकि लोकेश लोहिया कॉलेज का स्टूडेंट था। आज सुबह 10 बजे के बाद पोस्टमार्टम होने के बाद चारों के शव का एक ही चिता पर अंतिम संस्कार किया जाएगा।