भगवान परशुराम के जयकारे के साथ शुरू हुई ब्राह्मण महापंचायत: बागेश्वर धाम धीरेंद्र शास्त्री आ रहे, रेल मंत्री भी पहुंचे

जयपुर (jaipur news). राजस्थान में ब्राह्मण महापंचायत ने समा बांध दिया। जयपुर के विद्याधर नगर स्टेडियम में तिल रखने की जगह नहीं है। आयोजकों का कहना है जितने लोग पंचायत में शामिल होने का अंदाजा लगाया जा रहा था उस से 3 गुना लोग आ पहुंचे।

Sanjay Chaturvedi | Published : Mar 19, 2023 11:35 AM IST
110

राजस्थान में आज के दिन ब्राह्मण समाज द्वारा महापंचायत का आयोजन किया गया। इसमें इतनी भीड़ पहुंची की मैदान छोटा पड़ गया। 5 हजार किलो गुलाब से हेलीकॉप्टर ने की पुष्प वर्षा। इस महापंचायत में ऐसा पहली बार हुआ है कि मंच पर किसी भी नेता को जगह नहीं दी गई, मंच पर सिर्फ देश भर से आए 40 साधु संत ही विराजित रहे।

210

उसके अलावा उसके नजदीक बनाए गए दूसरे मंच पर नेताओं और समाज से जुड़े बड़े लोगों को जगह दी गई। पुलिस ने इतना तगड़ा बंदोबस्त किया कि इतनी भारी भीड़ भी काबू कर ली गई।  लोगों को मैदान में जगह नहीं मिली तो कोई पेड़ पर चढ़ गया और कोई दमकल की गाड़ी पर चढ़कर महापंचायत में शामिल हुआ। इस महापंचायत में शामिल होने के लिए रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव रेल से जयपुर पहुंचे।

310

विप्र समाज से जुड़े आयोजक सुनील तिवारी ने कहा कि सबसे पहले भगवान परशुराम पर डाक टिकट जारी किया गया। साधु-संतों के अलावा कांग्रेस , बीजेपी अन्य पार्टियों के नेता एवं समाज से जुड़े हुए नेता मौजूद रहे। उसके बाद भगवान परशुराम के जयकारे लगाए गए और प्रार्थनाएं की गई। 

410

सुनील तिवारी ने कहा कि राजस्थान में करीब 7 करोड़ से ज्यादा जनसंख्या है। इसमें करीब 85 लाख ब्राह्मण समाज के लोग हैं । समाज तेजी से बढ़ रहा है लेकिन उतनी ही धीमी गति से तरक्की कर रहा है।  समय है ब्राह्मण अपनी शक्ति पहचाने और उसे दिखाएं भी।

इसे भी पढ़े- राजस्थान में होने वाला क्या कुछ बड़ा! क्यों ब्राह्मणों ने बुलाई महापंचायत, बागेश्वर सरकार धीरेंद्र शास्त्री भी पहुंचेंगे

510

मंच पर बोलने का मौका जब नेताओं को दिया गया तो सबसे पहले अश्विनी वैष्णव मंच पर पहुंचे। उन्होंने कहा कि मैं सर नहीं हूं आप लोगों का भाई हूं, मुझे भाई साहब कह सकते हैं। अश्वनी वैष्णव ने कहा कि ब्राह्मण समाज की एकता का ही नतीजा है कि भगवान परशुराम पर डाक टिकट जारी हुआ है। 

610

उन्होंने अपने भाषण में कहा कि राजस्थान में 80 से ज्यादा रेलवे स्टेशन वर्ल्ड क्लास बनाए जाने की तैयारियां की जा रही है , यह अंतिम चरण में है। अश्वनी वैष्णव के बाद भारतीय जनता पार्टी से सांसद घनश्याम तिवारी ने भी अपने शब्द कहे , उन्होंने कहा कि ब्राह्मण और मंदिर ऐसा गठबंधन है जिसे तोड़ा नहीं जा सकता । मंदिरों पर ब्राह्मणों का ही अधिकार रहे ऐसी जरूरत अब आज के समय में है ।
 

710

राजस्थान सरकार में यूडीएच मिनिस्टर महेश जोशी ने कहा कि यह समय है अपने समाज को आगे बढ़ाने का ना कि अपने ही समाज के लोगों का विरोध या उनकी बात काटने का। जब तक संगठित नहीं है तब तक इस तरह के आयोजनों का मतलब नहीं है ,संगठन बेहद जरूरी है। भारतीय जनता पार्टी से सांसद रामचरण बोहरा ने कहा कि ब्राह्मणों ने अपनी शक्ति दिखा दी है , अब सरकारों को जगाना है।  इस महापंचायत ने बता दिया है कि राजस्थान का ब्राह्मण क्या कर सकता है।
 

810

महापंचायत में शामिल होने के लिए न केवल ब्राह्मण समाज के नेता ही मौजूद रहे बल्कि अन्य समाजों से ताल्लुक रखने वाले नेता भी मंच पर आसीन रहे। इनमें भारतीय जनता पार्टी के दिग्गज नेता राजेंद्र राठौड़ और भारतीय जनता पार्टी से मंत्री रही गोलमा देवी भी मौजूद थी ।
 

910

ब्राह्मण महासभा के आयोजक सुनील तिवारी ने कहा कि यह पहला मौका है जब हम लोग इतनी बड़ी संख्या में जमा हुए हैं । उन्होंने कहा कि हमारे बीच में अमेरिका और अन्य देशों से आए हुए लोग भी शामिल है । पूरे देश भर से ब्राह्मण समाज के संबंध रखने वाले लोग यहां जमा हुए हैं।  मैं सभी का आभार व्यक्त करता हूं , साथ ही तमाम व्यवस्थाएं देखने वाले कार्यकर्ताओं और पूरा सहयोग करने वाली पुलिस का भी आभार व्यक्त करता हूं ।

1010

ब्राह्मण महासभा के इस कार्यक्रम के दौरान आसपास के क्षेत्र में 5000 किलो गुलाब की पत्तियों से हेलीकॉप्टर के जरिए पुष्प वर्षा भी की गई । दावा किया जा रहा है कि इस आयोजन में करीब 2000 कारें 10,000 से ज्यादा दुपहिया वाहन शामिल हुए । इसके अलावा बड़ी संख्या में बसें और अन्य बड़े वाहन भी समाज के लोगों को लेकर महापंचायत में आए।

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos