भंवर लाल ने बताया कि उनके तीन बेटे हैं हरेन्द्र, राजेन्द्र और रामेश्वर हैं। तीनों ने भानजी के भात के लिए दिल खोलकर उपहार दिए। भंवरलाल खुद वहां मौजूद थे। भात में भानजी को 81 लाख कैश, सोलह बीघा से ज्यादा खेती की जमीन, नई ट्रैक्टर ट्रॉली अनाज और भात से भरी हुई, 25 लाख रुपए के जेवर , तीस लाख रुपए कीमत का प्लॉट और अनुष्का के लिए नया स्कूटर दिया है।