भांजी के शादी में 3 मामा ने खर्च किया 3 करोड़ रु., लाडली को दिया 16 बीघा जमीन, 81 लाख कैश, 25 लाख के जेवर, अनाज से भरा नया ट्रैक्टर

राजस्थान के नागौर जिले में तीन जाट भाइयों ने अपनी भांजी की शादी में इतना मायरा भरा की लोग देखते रह गए। मामाओं ने करीब सवा तीन करोड़ का मायरा भरा...जिसमें 16 बीघा जमीन, 81 लाख कैश, 25 लाख के जेवर, अनाज से भरा नया ट्रैक्टर, स्कूटर शामिल थे।

Arvind Raghuwanshi | Published : Mar 16, 2023 8:18 AM IST / Updated: Mar 17 2023, 01:22 PM IST
15

नागौर. राजस्थान में एक और मायरा भरा गया है। इस मायरा यानि भात ने पुराने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। तीन मामा ने अपनी भानजी की शादी में इतना पैसा और सम्पत्ति दी कि देखने वालों की आखें फटी रह गई। इतना पैसा दिया गया कि कई गांव देखने आ पहुंचे। पूरे जिले ही  नहीं पूरे राज्य में इस मायरा की चर्चा हो रही है। मायरा भरने वाले परिवार के मुखिया का कहना है कि बेटी, बहू, बहन... पूजनीय है हमारे समाज में। उनको जितनी सेवा की जाए कम है, सब उनके भाग से ही मिलता है। 

25

नेह तहसील के बुरड़ी गांव का यह पूरा मामला है। गांव में रहने वाले भंवर लाल गरवा ने अपनी दोहिती अनुष्का की शादी में ये भात भरा है।  भंवर लाल गरवा की बेटी की शादी नजदीक के गांव झाड़ेली में हुई थी। अब उनकी बेटी अनुष्का की शादी होनी है। अनुष्का की शादी के लिए अनुष्का की माताजी अपने भाईयों को न्यौता देकर आई थी भात के लिए....। फिर जब भाई भात भरने आए तो ऐसा भात भरा कि सम्पत्ति का ढेर लगा दिया। 

35

भंवर लाल ने बताया कि उनके तीन बेटे हैं हरेन्द्र, राजेन्द्र और रामेश्वर हैं। तीनों ने भानजी के भात के लिए दिल खोलकर उपहार दिए। भंवरलाल खुद वहां मौजूद थे। भात में भानजी को 81 लाख कैश, सोलह बीघा से ज्यादा खेती की जमीन, नई ट्रैक्टर ट्रॉली अनाज और भात से भरी हुई, 25 लाख रुपए के जेवर , तीस लाख रुपए कीमत का प्लॉट और अनुष्का के लिए नया स्कूटर दिया है। 

45

इसके अलावा जवाई के परिवार के प्रत्येक सदस्य को चांदी की गिन्नी दी है । इन सबके अलावा सभी के कपड़े और अन्य उपहार अलग से हैं। भवंर लाल के पास करीब तीन सौ पचास बीघा खेती की जमीन है। इस जमीन में उनके बेटे खेती करते हैं। परिवार पूरी तरह से सम्पन्न हैं। 

55

भंवर लाल ने कहा कि बेटियां, बहनें और बहुएं हमारे पुरखों की तरह से हमारी भी पूजनीया हैं। सौभाग्य है हमारा कि नातिन की शादी में हम कुछ उपहार दे सके। इस भात की पूरे राजस्थान में चर्चा हो रही है।

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos