मदद मांगते ही लड़कों की लाइन लग गई और लोग सब काम छोड़कर लग गए फोटो एडिट करने में। एक यूर्जस ने लिखा-बेरोजगारों से काम लेना गलत नहीं है, मुफ्त काम करवाना गलत है, नैना पर आरोप है कि वह देश के होनहार युवाओं का शोषण कर रही हैं, एक ही काम, 1000 लड़कों से करवा रही हैं, यकीन न हो तो नैना के ट्वीट पर आए कमेन्ट देखें