कौन है ये खूबसूरत लड़की: एक से मदद मांगी तो हजारों लोग आ गए, बैकलेस तस्वीरों ने इंटरनेट का बढ़ाया पारा

पीले लहंगे में दिखने वाली इस लड़की की पूरे देशभर में तस्वीरें वायरल हो रही हैं। कुछ दिन पहले लड़की ने ट्विटर पर फोटो शेयर कर मदद मांगी थी फिर क्या था एक से हेल्प मांगी लेकिन मदद करने के लिए हजारों लड़के आ गए थे।

Arvind Raghuwanshi | Published : Mar 16, 2023 5:58 AM IST / Updated: Mar 16 2023, 11:29 AM IST
16

राजस्थान में बीते 24 घंटे से ट्विटर पर एक लड़की का फोटो वायरल हो रहा है। हालांकि हर फोटो में लड़की एक ही दिखाई देती है लेकिन इस फोटो का बैकग्राउंड बार-बार चेंज हो रहा है। कभी पीछे झरना चलता है तो कभी पीछे वादियों से भरे नजारे नजर आते हैं। ऐसा इस लड़की ने खुद नहीं बल्कि इसके मददगारों ने किया है। फिलहाल अभी भी लोग लगातार उसकी फोटो एडिट करने में लगे हुए हैं।

26

यह लड़की मूल रूप से तो महाराष्ट्र के खोपोली इलाके की रहने वाली है। जो वर्तमान में जयपुर में रहकर मार्केटिंग फील्ड का काम कर रही है। इस लड़की का नाम नैना है। जो खुद भी बहुत ज्यादा मजा किया है। 

36

नैना बताती है कि उन्हें हमेशा से ही इस तरह का मजाक करने का शौक है।  इसने अपने ट्विटर कवर पर दिलवाले दुल्हनिया ले जायेंगे मूवी की एक फोटो लगाई हुई है जिसमें शाहरुख खान के पास अमरीश पुरी की बजाय यह बैठी हुई दिखाई दे रही है। 

46

मदद मांगते ही लड़कों की लाइन लग गई और लोग सब काम छोड़कर लग गए फोटो एडिट करने में। एक यूर्जस ने लिखा-बेरोजगारों से काम लेना गलत नहीं है, मुफ्त काम करवाना गलत है, नैना पर आरोप है कि वह देश के होनहार युवाओं का शोषण कर रही हैं, एक ही काम, 1000 लड़कों से करवा रही हैं, यकीन न हो तो नैना के ट्वीट पर आए कमेन्ट देखें

56

21 फरवरी को नैना एक शादी समारोह में गई थी। वहां नैना ने अपनी एक फोटो खिंचवाई जिसमें पास में एक फोटोग्राफर और पीछे भीड़ दिखाई दे रही है। नैना ने अपने ट्विटर पर यह फोटो शेयर किया और लिखा कि क्या कोई फोटोग्राफर और इन सभी लोगों को हटा सकता है जिससे कि मुझ पर फोकस हो सके। बस फिर क्या था लोगों ने एक के बाद एक उस फोटो को एडिट करना शुरू कर दिया।

66

 किसी ने पीछे झरना लगा दिया तो किसी ने पहाड़ियां और गार्डन। वही एक आदमी ने तो फोटो के पीछे योगी आदित्यनाथ और प्रधानमंत्री की फोटो लगा दी। जिसमें योगी आदित्यनाथ को देखकर ऐसा लग रहा हो कि वह नैना की तरफ ही देख रहे हैं। हालांकि नैना को इस तरह के फोटो एडिट होने से कोई ठेस नहीं पहुंची है। नैना का कहना है कि वह तो मजाक के लिए यह सब कुछ करती है।

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos