सार

राजस्थान में चुनावी साल होने के चलते प्रदेश का हर समाज अपना अपना दम सरकार को दिखा रहे हैं। इसी कड़ी में ब्राह्मण समाज कर रहा महापंचायत जिसमें साधु-संतों को न्योता भेजा। बागेश्वर धाम के पं. धीरेंद्र शास्त्री भी पहुंचेंगे। 5 लाख से अधिक लोग होंगे शामिल

जयपुर (jaipur news). राजस्थान में यह चुनावी साल है और चुनावी साल के दौरान अब अलग-अलग समाज के लोग अपने अपने समाज का दम दिखाने की कोशिश सरकार को कर रहे हैं, ताकि समाजों को सरकार में उचित प्रतिनिधित्व मिले और उनकी जायज मांगों को पूरा किया जा सके। इसी के तहत पिछले 15 दिन में राजस्थान में दो बड़ी महापंचायत हो चुकी हैं। इनमें एक जाट महाकुंभ था और दूसरा ब्राह्मण महाकुंभ था।

प्रदेश की सबसे बड़ी महासभा होगी, पं. धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री भी होंगे शामिल

कल राजस्थान में फिर से ब्राह्मण महापंचायत का आयोजन किया जा रहा है। दावा किया जा रहा है कि यह महापंचायत अब तक की सबसे बड़ी महापंचायत होगी जो राजस्थान में हो रही है। आयोजकों ने यह महापंचायत राजस्थान के जयपुर जिले में विद्याधर नगर स्टेडियम में रखी है। दावा किया जा रहा है कि वहां पर पांच लाख से ज्यादा ब्राह्मण पूरे राजस्थान से जमा होंगे । इसी क्रम में राजस्थान के 40 से ज्यादा बड़े साधु संतों को भी न्योता दिया गया है । बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कुमार शास्त्री को भी यहां आने के बारे में न्योता दिया गया है और उन्होंने कल जयपुर में आने का वादा किया है ।

प्रदेश में ब्राह्मणों को हो रहा अहित

आयोजकों ने बताया कि राजस्थान में लगातार ब्राह्मणों का अहित सरकार कर रही है। आयोजकों ने बताया कि कुछ सालों पहले तक राजस्थान की विधानसभा में 60 से 70 ब्राह्मण नेता हुआ करते थे, लेकिन वर्तमान में इनकी संख्या सिर्फ अट्ठारह है। सरकार में तेजी से ब्राह्मणों का प्रतिनिधित्व कम होता जा रहा है। जिसका समाज को नुकसान हो रहा है। समाज सरकार से जुड़े हुए फैसले नहीं ले पा रहा है और इसी कारण समाज के युवाओं को भी परेशानी उठानी पड़ रही है। फिर चाहे वह नौकरी धंधे हो या फिर अन्य काम।

आयोजन में आ सकते है 5 लाख लोग

अन्य समाज की तरह ही राजस्थान सरकार ब्राह्मण समाज को भी उचित प्रतिनिधित्व देगी तो राजस्थान के ब्राह्मण सरकार के संपर्क में रहेंगे। आयोजकों ने दावा किया है कि विद्याधर नगर में होने वाले इस आयोजन में पूरे राजस्थान से 5 लाख रुपए से ज्यादा लोग शामिल हो रहे हैं।

साधु- संतों के अलावा ब्राह्मण नेता को दिया न्यौता

हालांकि इस महापंचायत से पहले ही ब्राह्मण समाज दो फाड़ हो चुका है । पिछले महीने यह तय किया गया था कि 19 मार्च को ही एक बार महापंचायत होगी, लेकिन समाज से जुड़े हुए एक धड़े ने 12 मार्च को राजस्थान के दौसा जिले में स्थित मेहंदीपुर बालाजी क्षेत्र में महापंचायत कर डाली। इस महापंचायत में साधु-संतों के अलावा ब्राह्मण नेताओं को भी न्योता दिया गया था और वो लोग पहुंचे भी थे।

बड़ी बात यह है कि इस महापंचायत में राजस्थान भर से आने वाले ब्राह्मणों के लिए टोल टैक्स ना लगे इसके बारे में एक पत्र आयोजकों ने केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी को लिखा है और टोल टैक्स माफ कराने की मांग की है।

इसे भी पढ़े- राजस्थान में ऐसा क्या हुआ कि जाट समाज के बाद अब ब्राह्मण समुदाय का हुआ महाकुंभ, उठी इसकी मांग, पढ़ें पूरी खबर