जयपुर में सोमवार को बड़ा हादसा सामने आया। यहां एक वजनी चट्टान मजदूरों पर आ गिरी। इस हादसे में एक मजदूर की मौके पर ही मौत हो गई जबकि दो मजदूरों की हालत नाजुक बनी हुई है।
जयपुर में सोमवार को सुबह बड़ा हादसा हुआ है। पचास फीट ऊंचाई से कई टन वजनी एक चट्टान नीचे काम कर रहे मजदूरों पर आ गिरी। तीन मजदूर वहां काम कर रहे थे। उनमें से एक की मौत हो चुकी है और दो अन्य की हालत बेहद गंभीर है। इस घटना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और खदान को बंद करा दिया गया है। घटना सुबह करीब आठ बजे की बताई जा रही है।
मामला जयपुर के हरमाड़ा थाना इलाके का है। पुलिस ने बताया कि टोडी मोड के नजदीक एक पत्थर की खदान में काम चल रहा था। पहाड़ के एक बड़े ब्लॉक को तोड़ने के लिए पहाड़ के एक हिस्से में विस्फोटक लगाया जा रहा था। विस्फोटक लगाने के दौरान ड्रिल से पहाड़ में होल किया जा रहा था। होल करने के दौरान ही पहाड़ से एक बड़ी चट्टान नीचे आ गिरी। नीचे प्रभु, केशव और एक अन्य श्रमिक काम कर रहा था। चट्टान सीधी प्रभु के सिर पर गिरी। उसका शरीर वहीं पर टुकड़े टुकड़े हो गया। दो अन्य मजदूर भी चपेट में आ गए। उनको अस्पताल में भर्ती कराया गया है।