राजस्थान में दुनिया की सबसे बड़ी घंटी लगाते समय बड़ा हादसा: नीचे गिरा इंजीनियर और मजदूर की मौत

कोट के चंबल नदी किराने बने रिवर फ्रंट पर सबसे बड़ी घंटी लगाई जा रही है। लेकिन इसे लगात वक्त बड़ा हादसा हो गया और एक मजदूर की दबने से मौत हो गई। वहीं इस  घंटी को बनाने वाला इंजीनियर भी दबा हुआ है।

Arvind Raghuwanshi | Published : Nov 19, 2023 11:14 AM IST

कोटा. दुनिया की सबसे बड़ी घंटी राजस्थान के कोटा शहर में चंबल रिवर फ्रंट पर लगाई जा रही है। लेकिन इसे लगाने के दौरान बहुत बड़ा हादसा हुआ है। इस हादसे में एक मजदूर की मौत हो चुकी है । एक इंजीनियर बुरी तरह जख्मी है । कुछ और लोगों के भी घायल होने के बारे में सूचनाओं मिल रही है।‌ इस घटना के बाद हड़कंप मचा हुआ है । कोटा जिला प्रशासन और रिवर फ्रंट से जुड़े पदाधिकारी मौके पर मौजूद हैं।‌ घायलों का अस्पताल में इलाज किया जा रहा है।

चंबल रिवर फ्रंट पर लगी है 80 हजार किलो की घंटी

दरअसल राजस्थान के कोटा में चंबल नदी के किनारे चंबल रिवर फ्रंट बनाया गया है । इस रिवर फ्रंट पर 80000 किलो की घंटी लगाई जानी है । जिसकी आवाज 8 किलोमीटर दूर तक सुनाई देगी और यह घंटी दुनिया की सबसे बड़ी घंटी है। दावा किया जा रहा है कि यह 5000 साल तक खराब नहीं होगी।

जिस इंजीनियर ने बनाया घंटा-वही इसके नीचे दब गया

इस घंटी को रिवर फ्रंट तक लाने के लिए भी काफी मशक्कत की गई थी। इंजीनियरों की देखरेख में घंटी को कई सांचों में डाला गया था।‌ अलग-अलग सांचों को खोलने के लिए इसी महीने से शुरुआत की गई थी । आज एक सांचा खोला जा रहा था । उस दौरान अचानक वह सांचा टूट गया और वहां काम कर रहे इंजीनियर समेत अन्य मजदूर इसकी चपेट में आ गए। इंजीनियर 35 फीट नीचे जा गिरा। जबकि एक मजदूर की इस हादसे में मौत हो चुकी है । यह वही इंजीनियर है। जिन्होंने इस घंटी का निर्माण किया है। उनका नाम देवेंद्र आर्य है और उनकी देखरेख में ही घंटी को सांचौं से निकाला जा रहा था । देवेंद्र को बेहद गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

Share this article
click me!