अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम से लेकर पूरा भारत देश आज क्रिकेट के रंग में रंगा हुआ है। सियासत भी इससे अछूती नहीं है। पीएम मोदी राजस्थान के चुरू में चुनावी रैली की। इस दौरान प्रधानमंत्री भी क्रिकेट के रंग में रंगे नजर और कांग्रेस के छक्के छुड़ाए।
चुरू (राजस्थान). आज से ठीक 6 दिन बाद राजस्थान में चुनाव होने हैं । शनिवार 25 नवंबर को होने वाले चुनाव से पहले यह अंतिम 6 दिन ताबड़तोड़ दौरे वाले हैं । भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस पार्टी दोनों के ही बड़े नेता कोई भी मौका नहीं छोड़ना। चाहते इसी क्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज राजस्थान के चुरू जिले में आए। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विश्व कप क्रिकेट की तरह आज कांग्रेस के चौके छक्के उड़ा दिए।
जाने क्रिकेट और प्रधानमंत्री के बयानों से जुड़ी बड़ी बातें
प्रधानमंत्री ने कहा कांग्रेस हर मैच फिक्स कर लेती है । उन्होंने कहा कि कांग्रेस महिलाओं और बच्चियों के खिलाफ बयान देकर खुद ही हिट विकेट हो जाती है। यह हेट स्पीच राजस्थान में नहीं चलेगी। प्रधानमंत्री ने कहा कि इनके लोग पैसे लेकर मैच फिक्स कर लेते हैं। उनकी पूरी टीम ही खराब है। यह लोग क्या रन बनेंगे और क्या जनता के लिए करेंगे, कुछ नहीं कर सकते।
- प्रधानमंत्री ने कहा कांग्रेस के राज में देवी देवताओं का नाम लेना भी मुश्किल हो गया है, एक और भारतीय जनता पार्टी की सरकार है जिन्होंने करतारपुर साहब में कॉरिडोर बनवाया है।
- मोदी ने अपने भाषण में कहा कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार आते ही भ्रष्टाचारियों को हम आउट कर देंगे और राजस्थान का स्कोर बढ़ने लगेगा । यह सरकार किसानों की, महिलाओं की, मजदूरों की और आम लोगों की होगी।
- मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की खिचाई करते हुए नरेंद्र मोदी ने कहा कि उपराष्ट्रपति यहां अपने रिश्तेदारों से और अन्य लोगों से मिलने आते हैं, यह भी कांग्रेस को बुरा लगता है ।यह कैसे लोग हैं, क्या कोई अपने रिश्तेदार से मिलने भी नहीं आ सकता।
- पीएम मोदी ने कांग्रेस सरकार के मंत्रियों का नाम लिए बिना कहा कि यहां के मंत्री खुद को मर्द बताते हैं। महिलाओं पर और बच्चियों पर अत्याचार करते हैं । यहां लगातार रेप होते हैं। अब सरकार को बदलने का समय आ ही गया है, आप लोग सरकार को बदल ही डालिए।