
जयपुर. भारतीय क्रिकेट टीम से करोड़ों देशवासियों के इमोशन जुड़े हुए हैं । आज सबसे बड़ा मैच होने जा रहा है। उससे पहले देश के कई शहरों में भारत की टीम को जीतने के लिए पूजा पाठ और हवन शुरू हो गए हैं । इसी तरह जयपुर में भी कई जगहों पर मंदिरों में अभिषेक और पूजन चल रहा है।
गायत्री मंत्र से लेकर शिव अभिषेक तक हो रहा
राजधानी जयपुर के गलता गेट पर स्थित प्रसिद्ध द्वादश ज्योतिर्लिंग मंदिर के प्रवक्ता राजकुमार चतुर्वेदी ने कहा कि अभी कार्तिक का महीना चल रहा है । कार्तिक के महीने में भगवान शिव की उपासना सबसे बड़े और अच्छे फल देने वाली है। साथ ही आज रविवार का दिन है यानी सूर्य उपासना का समय है , ऐसे में भगवान शिव के मंदिर में गीता गायत्री के पाठ किया जा रहे हैं। साथ ही हर मनोकामना पूरी करने के लिए भगवान शिव का अभिषेक और सहस्त्र गढ़ किया जा रहे हैं।
सुबह से गणपति आराधन कर रहे पंडित
जयपुर के ही गीता गायत्री गणेश मंदिर में गणपति का पूजन और हवन चल रहा है। मंदिर प्रबंधन का कहना है कि भारत का जब पाकिस्तान से मैच था तो 8 घंटे तक लगातार गणपति की आराधना की गई थी । आज भी सवेरे से मंदिर के पांच पंडित गणपति की आराधना में जुटे हुए हैं । भारत में हर शुभ कार्य से पहले भगवान गणपति को पूजा जाता है। यही कारण है कि हम उन्हें प्रसन्न करने की कोशिश में छूटे हुए हैं । उम्मीद यही है कि जिस तरह पाकिस्तान के मैच में परिणाम आए थे, उसी तरह ऑस्ट्रेलिया के मैच में भी अच्छे परिणाम निकलेंगे।
राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।