सुपर संडे: वर्ल्ड कप जीत के लिए मंदिरों में हवन-पूजा पाठ, पूरा परिवार मंदिर में बैठा

अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में भारत और आस्ट्रेलिया के बीच वर्ल्ड कप का फाइनल मुकाबला खेला जा रहा है। क्रिकेट एक मात्र ऐसा खेल है इंडिया का, जिससे करोड़ों भारतीयों के इमोशनल  जुड़ हुए हैं। भारत की जीत के लिए सुबह से हवन-पूजा पाठ हो रहे हैँ।

Arvind Raghuwanshi | Published : Nov 19, 2023 9:58 AM IST / Updated: Nov 19 2023, 04:21 PM IST

जयपुर. भारतीय क्रिकेट टीम से करोड़ों देशवासियों के इमोशन जुड़े हुए हैं । आज सबसे बड़ा मैच होने जा रहा है। उससे पहले देश के कई शहरों में भारत की टीम को जीतने के लिए पूजा पाठ और हवन शुरू हो गए हैं । इसी तरह जयपुर में भी कई जगहों पर मंदिरों में अभिषेक और पूजन चल रहा है।

गायत्री मंत्र से लेकर शिव अभिषेक तक हो रहा

राजधानी जयपुर के गलता गेट पर स्थित प्रसिद्ध द्वादश ज्योतिर्लिंग मंदिर के प्रवक्ता राजकुमार चतुर्वेदी ने कहा कि अभी कार्तिक का महीना चल रहा है । कार्तिक के महीने में भगवान शिव की उपासना सबसे बड़े और अच्छे फल देने वाली है। साथ ही आज रविवार का दिन है यानी सूर्य उपासना का समय है , ऐसे में भगवान शिव के मंदिर में गीता गायत्री के पाठ किया जा रहे हैं। साथ ही हर मनोकामना पूरी करने के लिए भगवान शिव का अभिषेक और सहस्त्र गढ़ किया जा रहे हैं।

सुबह से गणपति आराधन कर रहे पंडित

जयपुर के ही गीता गायत्री गणेश मंदिर में गणपति का पूजन और हवन चल रहा है। मंदिर प्रबंधन का कहना है कि भारत का जब पाकिस्तान से मैच था तो 8 घंटे तक लगातार गणपति की आराधना की गई थी । आज भी सवेरे से मंदिर के पांच पंडित गणपति की आराधना में जुटे हुए हैं । भारत में हर शुभ कार्य से पहले भगवान गणपति को पूजा जाता है। यही कारण है कि हम उन्हें प्रसन्न करने की कोशिश में छूटे हुए हैं । उम्मीद यही है कि जिस तरह पाकिस्तान के मैच में परिणाम आए थे, उसी तरह ऑस्ट्रेलिया के मैच में भी अच्छे परिणाम निकलेंगे।

 

Share this article
click me!