राजस्थान में प्रधानमंत्री की सभा में ड्यूटी करने जा रहे 6 पुलिसकर्मियों की मौत, पलभर में सब चकनाचूर

Published : Nov 19, 2023, 10:17 AM IST
Churu News

सार

संडे की सुबहृ-सुबह राजस्थान के चुरू जिले में भीषण सड़क हादसा हो गया। जिसमें 6 पुलिसकर्मियों की मौत हो गई। बता दें कि पुलिसवाले पीएम मोदी की चुनावी रैली में ड्यूटी करने जा रहे थे।

चुरू. राजस्थान के चुरू जिले से एक दर्दनाक सड़क हादसा सामने आया है। यहां 6 पुलिसकर्मियों की एक सड़क हादसे में मौत हो गई। हादसा सुबह के समय हुआ जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की झुंझुनू में होने वाली सभा के लिए कई पुलिसकर्मी नागौर से एक ही गाड़ी में सवार होकर निकले थे। जानकारी के मुताबिक उनके साथ दो पुलिसकर्मी भी थे जो भी घायल हो गए।

झुंझुनू में में पीएम नरेंद्र मोदी की बड़ी चुनावी रैली

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक नागौर के खींवसर थाने के पुलिसकर्मी आज सुबह ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की झुंझुनू में आयोजित होने वाली सभा में ड्यूटी करने के लिए रवाना हुए थे। जो जायलो गाड़ी में बैठे थे। यह पूरी घटना चुरू जिले के नेशनल हाईवे संख्या 58 पर सुजानगढ़ सदर थाने की कानूता चौकी के पास हुई।

इन पुलिसवालों की हुई एक्सीडेंट में मौत

दरअसल घटना का कारण पुलिसकर्मियों की गाड़ी का ट्रक से टकराना रहा। हालांकि इस पर अभी भी किसी पुलिस अधिकारी का कोई बयान सामने नहीं आया है। घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस के बड़े अधिकारी भी मौके पर पहुंचे हैं। मरने वाले पुलिसकर्मियों में एएसआई रामचंद्र,कांस्टेबल कुंभाराम,थानाराम, सुरेश मीणा और महेंद्र भी शामिल है।

चश्मदीदों ने बताया वो भयानक मंजर

घटनास्थल के आसपास से गुजर रहे राहगीरों ने बताया कि घटना के बाद पुलिसकर्मियों की गाड़ी पूरी तरह से चकनाचूर हो गई। जिसके बाद पुलिसकर्मियों को निकालने के लिए भी काफी ज्यादा मशक्कत करनी पड़ी। पांचों पुलिसकर्मियों के शरीर खून से लथपथ थे।

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

Jaipur Honor Killing: 25 में पति की मौत, 30 में हुआ प्यार तो ससुराल वालों ने दोनों को जिंदा जलाया
कौन हैं कथावाचक इंद्रेश उपाध्याय की दुल्हन, जयपुर में कर रहे भव्य शादी