राजस्थान में प्रधानमंत्री की सभा में ड्यूटी करने जा रहे 6 पुलिसकर्मियों की मौत, पलभर में सब चकनाचूर

संडे की सुबहृ-सुबह राजस्थान के चुरू जिले में भीषण सड़क हादसा हो गया। जिसमें 6 पुलिसकर्मियों की मौत हो गई। बता दें कि पुलिसवाले पीएम मोदी की चुनावी रैली में ड्यूटी करने जा रहे थे।

Arvind Raghuwanshi | Published : Nov 19, 2023 4:47 AM IST

चुरू. राजस्थान के चुरू जिले से एक दर्दनाक सड़क हादसा सामने आया है। यहां 6 पुलिसकर्मियों की एक सड़क हादसे में मौत हो गई। हादसा सुबह के समय हुआ जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की झुंझुनू में होने वाली सभा के लिए कई पुलिसकर्मी नागौर से एक ही गाड़ी में सवार होकर निकले थे। जानकारी के मुताबिक उनके साथ दो पुलिसकर्मी भी थे जो भी घायल हो गए।

झुंझुनू में में पीएम नरेंद्र मोदी की बड़ी चुनावी रैली

Latest Videos

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक नागौर के खींवसर थाने के पुलिसकर्मी आज सुबह ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की झुंझुनू में आयोजित होने वाली सभा में ड्यूटी करने के लिए रवाना हुए थे। जो जायलो गाड़ी में बैठे थे। यह पूरी घटना चुरू जिले के नेशनल हाईवे संख्या 58 पर सुजानगढ़ सदर थाने की कानूता चौकी के पास हुई।

इन पुलिसवालों की हुई एक्सीडेंट में मौत

दरअसल घटना का कारण पुलिसकर्मियों की गाड़ी का ट्रक से टकराना रहा। हालांकि इस पर अभी भी किसी पुलिस अधिकारी का कोई बयान सामने नहीं आया है। घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस के बड़े अधिकारी भी मौके पर पहुंचे हैं। मरने वाले पुलिसकर्मियों में एएसआई रामचंद्र,कांस्टेबल कुंभाराम,थानाराम, सुरेश मीणा और महेंद्र भी शामिल है।

चश्मदीदों ने बताया वो भयानक मंजर

घटनास्थल के आसपास से गुजर रहे राहगीरों ने बताया कि घटना के बाद पुलिसकर्मियों की गाड़ी पूरी तरह से चकनाचूर हो गई। जिसके बाद पुलिसकर्मियों को निकालने के लिए भी काफी ज्यादा मशक्कत करनी पड़ी। पांचों पुलिसकर्मियों के शरीर खून से लथपथ थे।

Share this article
click me!

Latest Videos

Govardhan Puja 2024: कब है गोवर्धन पूजा, क्या है शुभ मुहूर्त
Arvind Kejriwal: 'दिवाली रोशनी का त्योहार, न जलाएं पटाखें' #Shorts
'अनुच्छेद 370 को हमेशा के लिए जमीन में गाड़ दिया गया' सरदार पटेल की जयंती पर क्या बोले PM मोदी
रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने जवानों के साथ मनाई दिवाली, देखें- Photos
'जैसे को तैसा जवाब देना पड़ेगा' CM Yogi Adityanath ने क्यों बजरंगबली को किया याद