राजस्थान में पीएम मोदी बोले- खड़गे ने मेरे पिता को गाली दी, वे तो ऐसे नहीं थे...लाल डायरी पर फिर गहलोत को घेरा

राजस्थान में चुनाव प्रचार के लिए नागौर पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मल्लिकार्जुन खड़गे और सीएम गहलोत पर निशाना साधा। पीएम लाल डायरी लेकर भी सीएम पर तंज कसा।  

नागौर। राजस्थान में विधानसभा चुनाव के पहले अब नरेंद्र मोदी प्रचार में जुटे हुए हैं। शनिवार को मोदी ने राजस्थान में भरतपुर के बाद नागौर में भाजपा प्रत्याशी ज्योति मिर्धा के समर्थन में सभा की। इस दौरान उन्होंने कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पर निशाना साधा।

पीएम मोदी बोले, खड़गे तो ऐसे नहीं थे
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि मल्लिकार्जुन खड़गे ने मेरे पिताजी को गाली दी है। यह खड़गे को क्या हो गया वह तो ऐसे नहीं थे। वहीं राजस्थान में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट की गुटबाजी पर प्रधानमंत्री ने कहा कि दोनों के बीच बिना मन से हाथ मिलाने की सेंचुरी तो पूरी हो चुकी है लेकिन अब भी मन में खटास है।

Latest Videos

लाल डायरी पर गहलोत पर कसा तंज
इस दौरान चुनावी भाषण में मोदी ने लाल डायरी का भी जिक्र किया। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि अब तो बेटा भी लिख कर देने को तैयार है कि पापा सरकार नहीं आएगी। मुख्यमंत्री गहलोत तो बड़े जादूगर हैं लेकिन इसबार उनका जादू उनके बेटे पर भी नहीं चल पाया है। 

पीएम बोले कांग्रेस के पास लूट का लाइसेंस
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि कांग्रेस के पास लूट का लाइसेंस है। वहीं दूसरी तरफ भारतीय जनता पार्टी के पास मोदी का गारंटी कार्ड, आपको किस पर भरोसा है। वर्तमान में पूरा देश मोदी गारंटी कार्ड पर भरोसा करता है।

कांग्रेस के लोगों ने ही विदेशी टीके की मुहिम चलाई
प्रधानमंत्री ने कहा कि कोरोना वैक्सीनेशन के दौरान भारत लोगों को टीके लगाने के लिए देश में वैक्सीन बना रहा था लेकिन कांग्रेस के लोगों ने ही विदेशी टीके लगाने की मुहिम चलाई। मोदी ने कहा कि मुझे तो समझ नहीं आता की विदेश से कांग्रेस को इशारा करने वाला आखिर है कौन।

पढ़ें राहुल का पीएम मोदी पर हमला, कहा- देश में कोरोना फैल रहा था और प्रधानमंत्री थाली बजवा रहे थे

जयपुर और जोधपुर भी आएंगे पीएम मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राजस्थान की राजधानी जयपुर और जोधपुर भी जल्द ही आने वाले हैं। वह दोनों ही जगह भाजपा प्रत्याशियों के समर्थन में रोड शो करेंगे। हालांकि इस दौरान उनका एक जगह सभा को संबोधित करने का कार्यक्रम भी बन सकता है।

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

Sambhal Jama Masjid: संभल में क्या है जामा मस्जिद सर्वे से जुड़ा विवाद? 10 प्वाइंट में समझें सबकुछ
'चुनाव में उस वक्त ही हार गई थी भाजपा जब...' फिर चर्चा में आई यूपी उपचुनाव की एक घटना #Shorts
राज्यसभा में सभापति जगदीप धनखड़ और मल्लिकार्जुन खड़गे के बीच हुई तीखी बहस
'ये सरकार ने जान बूझकर...' संभल में बवाल पर अखिलेश का सबसे बड़ा दावा, कर देगा हैरान
संभल मस्जिद विवाद: हिंसा के बाद इंटरनेट सेवा पर रोक, स्कूल-कॉलेज बंद