सीएम गहलोत ने बताया, किस लिए कांग्रेस ने गिर्राज मलिंगा को नहीं दिया टिकट

राजस्थान के मुख्यमंत्री सीएम गहलोत और कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे शनिवार को जयपुर अस्पताल में घायल इंजीनियर से मिलने पहुंचे। उन्होंने वहां मीडिया के सामने ये भी बताया कि आखिर क्यों कांग्रेस ने गिर्राज मलिंगा को टिकट नहीं दिया।

जयपुर। राजस्थान में चुनाव को लेकर हर तरफ प्रचार का शोर है। इस दौरान सीएम गहलोत और कांग्रेस के शीर्ष नेता भी राजस्थान का दौरा कर रहे हैं। वहीं शनिवार को कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और मुख्यमंत्री अशोक गहलोत जयपुर के एसएमएमस अस्पताल में दौरा करने पहुंचे। वहां वे घायल इंजीनियर से मिले और उनका हाल चाल लिया। इस दौरान सीएम ने गिर्राज मलिंगा को टिकट न देने का कारण सबको बताया। 

गहलोत और खड़गे घायल इंजीनियर से मिले
सीएम अशोक गहलोत और मल्लिकार्जुन खड़गे ने अस्पताल में घायल इंजीनियर हर्षाधिपति वाल्मीकि से मुलाकात की। पिछले साल बिजली विभाग के इस इंजीनियर से गिर्राज मलिंगा ने कथित पर मारपीट की थी। इंजीनियर को गंभीर चोटें आई थीं। तब से उसका इलाज चल रहा है। सीएम ने परिवार के लिए संवेदना जताते हुए हर संभव मदद का आश्वासन दिया।

Latest Videos

इसीलिए नहीं दिया मलिंगा को टिकट
सीएम गहलोत ने कहा कि गिर्राज मलिंगा पहले कांग्रेस में ही थे, लेकिन उनके अपराध ने उनको पार्टी से अलग कर दिया। कांग्रेस सरकार गंभीर अपराध क लेकर सख्त कानून बनाने पर विचार कर रही है। वहीं कांग्रेस ने मलिंगा को ऐसे अपराधों के कारण ही उसे टिकट नहीं दिया, और वह भाजपा में शामिल हो गया। लेकिन भाजपा ने मलिंगा को टिकट देकर राजनीति में बहुत खराब उदाहरण पेश किया है।

पढ़ें अपनी विधानसभा सीट पर खुद ही वोट नहीं डाल पाएंगे हनुमान बेनीवाल, जानें क्या है वजह

खड़गे बोले, आपराधिक प्रवृत्ति वाले नेता नहीं चाहिए 
मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि राजस्थान की राजनीति में मलिंगा जैसे नेता को कांग्रेस पार्टी बर्दाश्त नहीं करेगी। कहा कि यह घटना काफी गंभीर थी ऐसे में राहुल गांधी, गहलोत और मैंने यह निर्णय लिया कि मलिंगा को कांग्रेस टिकट नहीं देगी। अपराधिक प्रवृत्ति रखने वाले नेता को पार्टी से बाहर का ही रास्ता दिखाना उचित होगा। कांग्रेस साफ छवि के लोगों को ही अपना प्रत्याशी बनाएगी।

पिछले साल मार्च में धौलपुर के बाड़ी विधानसभा में बिजली विभाग के कार्यालय में घुसकर मलिंगा और उसके समर्थकों ने दो इंजीनियरों को बेरहमी से पीटा था। दोनों की जान पर बन आई थी। एक इंजीनियर अभी तक अस्पताल में इलाज करा रहा है।

दलित इंजीनियर हर्षाधिपति वाल्मीकि की मलिंगा और उसके साथियों ने मारपीटकर 24 हड्डियां तोड़ी थीं। 2 साल से यह एसएमएस अस्पताल के बेड पर ही पड़ा है। शरीर में 50 से ज्यादा जगह पर स्क्रू लगाए गए हैं।

ये है इंजीनियर की फोटो

 

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

Exclusive: क्यों सेबेस्टियन कोए के लिए भारत के लिए खेलना हो पाया संभव? बताया पूरा किस्सा
LIVE: अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना मुंबई में 'पुष्पा 2' प्रेस मीट में शामिल हुए
पीएम मोदी के साथ बैठक में वर्ल्ड एथलेटिक्स चीफ Sebastian Coe ने क्या की चर्चा
Delhi Pollution: दिल्ली-NCR में लागू रहेंगे ग्रेप-4 के प्रतिबंध, Supreme Court ने क्या सुनाया फैसला
वर्ल्ड एथलेटिक्स चीफ सेबेस्टियन कोए न बताया राष्ट्र के चरित्र निर्माण में क्या है खेलों की भूमिका