वसुंधरा राजे की हीरे की अंगूठी ने छुड़ाए अफसरों के पसीने, जानें पूरा मामला

Published : Nov 18, 2023, 03:58 PM IST
vasundhara ring

सार

पूर्व सीएम वसुंधरा राजे की हीरे की अंगूठी ने सिरोही में अफसरों के पसीने छुड़ा दिए। हुआ ये कि उनकी हीरे की अंगूठी हेलीपैड पर गिर गई। वह अचानक सभा में जाने के बजाए वापस लौटी तो अफसर नेता परेशान हो गए। बाद में अंगूठी उठाई तो मामला समझ आया। 

सिरोही। राजस्थान में भाजपा से पूर्व सीएम वसुंधरा राजे के साथ की हीरे की अंगूठी ने शनिवार को अफसरों के होश उड़ा दिए। हुआ ये कि वसुंधरा राजे सिरोही में जनसभा करने पहुंची तो वहां हेलीकॉप्टर से नीचे उतरी और सभा स्थल की ओर बढ़ीं और फिर वापस लौटने लगी। ऐसे में अफसर सकते में आ गए कि व्यवस्था में कोई गड़बड़ी तो नहीं है कि वसुंधरा वापस लौट रही हैं। बाद में मामला समझ आया तो उन्होंने राहत की सांस ली। 

सभा स्थल की बजाए वापस हेलीकॉप्टर की तरह चलीं वसुंधरा
भाजपा की वरिष्ठ नेता वसुंधरा राजे सिरोही में सभा के लिए राइट टाइम पर हेलीकॉप्टर से पहुंचीं। नीचे उतरीं और उसके बाद एक पल ठहरीं फिर सभा स्थल की ओर आगे बढ़ीं फिर वापस हैलीकॉप्टर की ओर चल दीं। वहां मौजूद स्वागत के लिए खड़े नेताओं के तो यह देख पसीने छूट गए। उनको लगा कि वसुंधरा किसी बात या व्यवस्थान को लेकर नाराज तो नहीं गईं, लेकिन बाद में वसुंधरा राजे नीचे झुकीं और हेलीकॉप्टर के पास गिरी अपनी हीरे की अंगूठी उठाई। उन्होंने वहां मौजूद कार्यकर्ता को इशारे से यह बताया भी और फिर सभा स्थल की ओर चल दीं।

पढ़ें पीएम मोदी का कांग्रेस पर निशाना, पेट्रोल-डीजल का रेट 12 रुपये बढ़ाकर कौन सी तिजोरी भर रहे ये लोग

हीरे की रिंग हेलीपैड पर गिरी
दरअसल राजस्थान के सिरोही जिले में जावाल इलाके में पूर्व सीएम राजे प्रत्याशियों के लिए स्टार प्रचारक बनकर आई थीं। इस दौरान जब हेलीकॉप्टर से उतरीं तो अचानक उनकी हीरे की रिंग नीचे हेलीपैड पर गिर गई। उनको इसका एहसास हुआ तो वे थम गईं और पीछे चल दीं। बाद में रिंग उठावाकर उन्होनें अंगुली में पहनीं तब जाकर लोगों को माजरा समझ में आया। बाद में हार पहनाकर उनका स्वागत सत्कार किया गया और वे सभा स्थल पर पहुंचीं। वहां पर भाजपा प्रत्याशियों के पक्ष में जमकर प्रचार किया और फिर हेलीकॉप्टर से ही रवाना हो गईं।

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

Jaipur Honor Killing: 25 में पति की मौत, 30 में हुआ प्यार तो ससुराल वालों ने दोनों को जिंदा जलाया
कौन हैं कथावाचक इंद्रेश उपाध्याय की दुल्हन, जयपुर में कर रहे भव्य शादी