राजस्थान में कांग्रेस सरकार पर PM मोदी का ताबड़तोड़ हमला, कहा- पेट्रोल-डीजल का रेट 12 रु. बढ़ाकर तिजोरी भर रहे ये लोग

राजस्थान के भरतपुर विधानसभा क्षेत्र में शनिवार को प्रधानमंत्री मोदी ने जनसभा कर कांग्रेस सरकार को तमाम मुद्दों पर जमकर घेरा। इस दौरान उन्होंने राजस्थान की गहलोत सरकार को पेट्रोल डीजल के रेट पर घेरा।

भरतपुर। राजस्थान में विधानसभा चुनाव के बीच शनिवार को एक बार फिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भाजपा के समर्थन में सभा करने के लिए आ चुके हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राजस्थान के भरतपुर में सभा को संबोधित करने पहुंचे हैं। इस दौरान पीएम की ओर से कही गई पेट्रोल डीजल पर एक लाइन के बाद राजनीतिक गलियारों में चर्चा तेज हो गई है।

पीएम ने कहा, पेट्रोल डीजल के रेट की समीक्षा होगी
भरतपुर में सभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि पेट्रोल डीजल के रेट की समीक्षा की जाएगी और जनता के हित में निर्णय लिया जाएगा। क्योंकि कांग्रेस सरकार राजस्थान में 12 रुपए प्रति लीटर लोगों की जेब से मार रही है और अपने नेताओं की तिजोरी भर रही है। पेट्रोल डीजल के रेट में कहां गड़बड़ी कर अतिरिक्त चार्ज लिया जा रहा है इस पर मंथन जल्द ही किया जाएगा।

Latest Videos

लॉकर खुलने का डर सता रहा कांग्रेसियों को
जबकि हरियाणा और गुजरात जैसे राज्यों में इसकी कीमत 100 रुपए से भी कम है। मोदी ने शांति धारीवाल पर तंज कसते हुए कहा कि महिलाओं का अपमान करने वाले मंत्री को टिकट दे दिया गया। वही जयपुर में लॉकर से सोना निकलने की बात पर मोदी ने कहा कि कांग्रेस वाले सोचते हैं कि बस लॉकर न खुल जाए वरना उनके काले कारनामे उजागर हो जाएंगे।

पढ़ें. राहुल का पीएम मोदी पर हमला, कहा- देश में कोरोना फैल रहा था और प्रधानमंत्री थाली बजवा रहे थे

तेजा मंदिर के दर्शन करेंगे पीएम मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भरतपुर की सभा के बाद राजस्थान के नागौर में भी सभा को संबोधित करेंगे। इस दौरान वह खरनाल में तेजा मंदिर में दर्शन करने के लिए भी पहुंचेंगे। चुनाव के पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी प्रदेश की राजधानी जयपुर और मुख्यमंत्री के गृह जिले जोधपुर भी जाएंगे। दोनों ही जगह उनके रोड शो का कार्यक्रम होना है।

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

Exclusive: Dr. Surya Kant on HMPV Virus: 2 मिनट में खौफ का पोस्टमॉर्टम, सुनकर टेंशन फ्री हो जाएंगे
Mahakumbh 2025 से पहले CM योगी का काम देख फैन हो गए लोग, दिल खोलकर की तारीफ
महाकुंभ 2025: पुष्कर चाय की धूम, 15 अलग-अलग मसाले वाली चाय की चुस्की लेकर लोग बोले- वाह
महाकुंभ 2025: नागा सन्यासियों का धांसू डांस, दिन बना देगा वीडियो #shorts #mahakumbh2025
महाकुंभ 2025 में कैसे काम करेगा अंडर वॉडर ड्रोन, IG ने दी पूरी जानकारी #Shorts