सुखदेव सिंह गोगामेड़ी हत्याकांड मामले में एनआईए का बड़ा एक्शन देखने को मिल रहा है। टीम हरियाणा और राजस्थान में 30 से अधिक जगहों पर पहुंची हुई है। इस दौरान वहां छापेमारी की जा रही है।
राजधानी जयपुर समेत राजस्थान और हरियाणा के करीब तीस से भी ज्यादा जगहों पर सवेरे पांच बजे से एनआईए की रेड होने की सूचना है। पूरा एक्शन सुखदेव सिंह गोगामेड़ी हत्याकांड में शामिल आरोपियों को दबोचने के लिए किया जा रहा है। जयपुर से पकड़े गए शूटर रोहित राठौड़ के घर भी सर्च किया जा रहा है। साथ ही हरियाणा में रहने वाले नितिन फौजी के यहां पर भी जांच पड़ताल की जा रही है।
दरअसल सुखदेव सिंह गोगामेड़ी हत्याकांड के बाद परिवार ने इस पूरे हत्याकांड में किसी बड़े व्यक्ति का हाथ बताया था और इस मामले में एनआईए की जांच की मांग की थी। एनआईए की जांच से पहले राजस्थान पुलिस ने जांच की और हत्या के सात आरोपियों को अरेस्ट किया। हांलाकि एक मुख्य आरोपी महेन्द्र कुमार अभी फरार चल रहा है। उस पर दो लाख रुपए का इनाम घोषित है।
सुखदेव सिंह की पत्नी शीला शेखावत ने दावा किया था कि सुखदेव को सुनियोजित तरीके से मारा गया , इसमें कुछ बड़े लोग शामिल हो सकते हैं। उसके बाद इस हत्याकांड में एनआईए को जांच के लिए बुलाया गया है। जयपुर, गंगानगर, हनुमानगढ़, नागौर समेत प्रदेश के कई शहरों में सवेरे से सर्च की जा रही है। हरियाणा में भी दस से ज्यादा जगहों पर रेड चल रही है। इस हत्याकांड की जिम्मेदारी गैंगस्टर लॉरेंस के साथी रोहित गोदारा ने ली थी। हत्या के बाद रोहित ने मैसेज जारी किया था।