आचार सहिंता लगने से ठीक पहले राजस्थान सरकार की बड़ी घोषणा, सरपंच से अफसर तक खुश

Published : Mar 16, 2024, 01:11 PM ISTUpdated : Mar 16, 2024, 01:12 PM IST
 Rajasthan government

सार

कुछ देर बाद देश की 543 लोकसभा सीटों पर  होने वाले चुनाव की तारीखों का ऐलान होगा। दोपहर करीब दीन बजे निवार्चन आयोग प्रेस कॉन्फ्रेंस करके इलेक्शन शेड्यूल जारी करेगा। इसी बीच राजस्थान सरकार ने कर्मचारियों को बड़ा तोहफा दिया है।

जयपुर. निवार्चन आयोग आज दोपहर को प्रेस कॉन्फ्रेंस करके लोकसभा चुनाव 2024 तरीखों का ऐलान करने वाला है। इलेक्शन के शेड्यूल जारी होते ही आज से ही आचार सहिंता भी लागू हो जाएगी। यानि सरकार फिर कोई घोषणा नहीं कर सकती है। लेकिन राजस्थान की भाजपा सरकार ने आचार सहिंता लगने से ठीक पहले बड़ी घोषणा कर दी है। सरकार ने सरपंच, प्रधान और जिला प्रमुख की सैलेरी बढ़ा दी है और इसे एक अप्रेल से ही प्रभावी भी कर दिया है।

जानिए किसे होगा कितना फायदा

दरअसल आज राजस्थान सरकार के स्वायत्त शासन विभाग ने सैलेरी बढ़ोतरी का आदेश जारी किया है। इसके अनुसार जन प्रतिनिधियों के मानदेय में दस फीसदी तक की बढ़ोतरी कर दी गई है। सरकार ने हाल ही में बजट घोषणा में मानदेय बढ़ाने की घोषणा की थी , इसे अब बढा दिया गया है। शासन सचिव एवं आयुक्त आईएएस रवि जैन ने कहा कि अब जिला प्रमुख का मानदेय बढ़ाकर 15800 कर दिया गया है। प्रधान की सैलेरी बढ़ाकर 9660 कर दी गई है और सरपंच को अब हर महीने सरकार 6072 रूपए अदा करेगी।

सीएम भजनलाल ने कहा-यह होली का तोहफा...

उधर सीएम भजन लाल ने सोशल मीडिया पर इस मामले में प्रतिक्रिया दी है। उन्होनें एक्स पर लिखा है कि सरकार ने यह तो होली का उपहार दिया है। ग्रामीण राजस्थान का विकास करने वाले प्रधान, सरपंच, जिला प्रमुख का मानदेय सरकार ने होली से पहले बढ़ा दिया है।

 

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

राजस्थान हाई कोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी, सुनवाई छोड़कर भागे वकील और जज
राजस्थान बना देश का ऐसा पहला राज्य, सड़क पर शव रख विरोध किया तो 5 साल की जेल