भगवान खाटू श्याम के भक्तों के लिए बड़ी खबर, इस दिन बंद रहेंगे कपाट, ये है वजह

Published : Sep 19, 2023, 06:49 PM IST
khatushyam ji

सार

सीकर स्थित खाटू श्याम मंदिर आने वाले भक्तों के लिए बड़ी खबर है। खाटू श्याम मंदिर 21 सितंबर से रात्रि आरती के बाद से 22 सितंबर शाम तक बंद रहेगा। देर शाम से श्रद्धालु दर्शन कर सकेंगे। 

सीकर। भगवान खाटूश्याम के राजस्थान ही नहीं देशभर में करोड़ों भक्त हैं। कई भक्त ऐसे हैं जो हर महीने दो से तीन बार मंदिर दर्शन करने जरूर आते हैं।‌ ऐसे में खाटू श्याम मंदिर में दर्शन करने वाले भक्तों के लिए बड़ी खबर है। खाटू श्याम बाबा का मंदिर 21 सितंबर की रात को बंद कर दिया जाएगा और फिर यह 22 सितंबर की शाम को ही खुलेगा। मंदिर प्रबंधन का कहना है कि मंदिर में विशेष पूजा पाठ और श्रृंगार के लिए मंदिर को बंद किया जाएगा।

21 की रात 10.30 बजे से 22 सितंबर शाम तक बंद 
मंदिर प्रबंधन के अनुसार 21 सितंबर की रात 10:30 बजे अंतिम आरती के बाद खाटू श्याम जी का दरबार बंद कर दिया जाएगा और यह 22 सितंबर को 5:30 बजे खुलेगा। यानी 22 सितंबर को देर शाम के बाद भक्त दर्शन कर सकेंगे। मंदिर प्रबंधन ने कहा कि हर 2 महीने के अंदर इस तरह से एक बार खाटू श्याम जी के मंदिर को बंद किया जाता है, ताकि मंदिर में विशेष श्रृंगार और साफ सफाई का काम किया जा सके।

पढ़ें चित्तौड़गढ़ के इस मंदिर में आया करोड़ों का चढ़ावा, पहले राउंड में 5 करोड़ रुपये की गिनती

हर साल करोड़ों भक्त आते हैं दर्शन के लिए
खाटू श्याम जी मंदिर में हर साल पूरे दुनिया भर से करोड़ों श्रद्धालु आते हैं।‌ होली के समय जो 15 दिन का मेला भरता है उसे मेले में ही करीब 50 लाख भक्त बाबा श्याम के दर्शन करते हैं। 2 साल पहले मंदिर में दर्शनों के दौरान भगदड़ मचने से कई भक्तों की मौत हो गई थी । उसके बाद मंदिर प्रबंधन और सीकर जिला प्रशासन ने मंदिर में दर्शन करने के लिए कई बदलाव किए हैं। 

अब नई व्यवस्था में एक साथ हजारों भक्त एक ही समय में खाटू श्याम जी के दर्शन कर सकते हैं। हर महीने आने वाली एकादशी पर 10 लाख से ज्यादा भक्त मंदिर में दर्शन करने पहुंचते हैं।  

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

राजस्थान बना देश का ऐसा पहला राज्य, सड़क पर शव रख विरोध किया तो 5 साल की जेल
एक ऐसी भी पत्नी, पति का कत्ल कराने के बाद फ्लाइट से शोक सभा में पहुंची