भगवान खाटू श्याम के भक्तों के लिए बड़ी खबर, इस दिन बंद रहेंगे कपाट, ये है वजह

सीकर स्थित खाटू श्याम मंदिर आने वाले भक्तों के लिए बड़ी खबर है। खाटू श्याम मंदिर 21 सितंबर से रात्रि आरती के बाद से 22 सितंबर शाम तक बंद रहेगा। देर शाम से श्रद्धालु दर्शन कर सकेंगे।

 

सीकर। भगवान खाटूश्याम के राजस्थान ही नहीं देशभर में करोड़ों भक्त हैं। कई भक्त ऐसे हैं जो हर महीने दो से तीन बार मंदिर दर्शन करने जरूर आते हैं।‌ ऐसे में खाटू श्याम मंदिर में दर्शन करने वाले भक्तों के लिए बड़ी खबर है। खाटू श्याम बाबा का मंदिर 21 सितंबर की रात को बंद कर दिया जाएगा और फिर यह 22 सितंबर की शाम को ही खुलेगा। मंदिर प्रबंधन का कहना है कि मंदिर में विशेष पूजा पाठ और श्रृंगार के लिए मंदिर को बंद किया जाएगा।

21 की रात 10.30 बजे से 22 सितंबर शाम तक बंद 
मंदिर प्रबंधन के अनुसार 21 सितंबर की रात 10:30 बजे अंतिम आरती के बाद खाटू श्याम जी का दरबार बंद कर दिया जाएगा और यह 22 सितंबर को 5:30 बजे खुलेगा। यानी 22 सितंबर को देर शाम के बाद भक्त दर्शन कर सकेंगे। मंदिर प्रबंधन ने कहा कि हर 2 महीने के अंदर इस तरह से एक बार खाटू श्याम जी के मंदिर को बंद किया जाता है, ताकि मंदिर में विशेष श्रृंगार और साफ सफाई का काम किया जा सके।

Latest Videos

पढ़ें चित्तौड़गढ़ के इस मंदिर में आया करोड़ों का चढ़ावा, पहले राउंड में 5 करोड़ रुपये की गिनती

हर साल करोड़ों भक्त आते हैं दर्शन के लिए
खाटू श्याम जी मंदिर में हर साल पूरे दुनिया भर से करोड़ों श्रद्धालु आते हैं।‌ होली के समय जो 15 दिन का मेला भरता है उसे मेले में ही करीब 50 लाख भक्त बाबा श्याम के दर्शन करते हैं। 2 साल पहले मंदिर में दर्शनों के दौरान भगदड़ मचने से कई भक्तों की मौत हो गई थी । उसके बाद मंदिर प्रबंधन और सीकर जिला प्रशासन ने मंदिर में दर्शन करने के लिए कई बदलाव किए हैं। 

अब नई व्यवस्था में एक साथ हजारों भक्त एक ही समय में खाटू श्याम जी के दर्शन कर सकते हैं। हर महीने आने वाली एकादशी पर 10 लाख से ज्यादा भक्त मंदिर में दर्शन करने पहुंचते हैं।  

Share this article
click me!

Latest Videos

जेल से बाहर क्यों है Adani? Rahul Gandhi ने सवाल का दे दिया जवाब #Shorts
'मणिपुर को तबाह करने में मोदी साझेदार' कांग्रेस ने पूछा क्यों फूल रहे पीएम और अमित शाह के हाथ-पांव?
Rescue Video: आफत में फंसे भालू के लिए देवदूत बने जवान, दिल को छू जाएगा यह वीडियो
Sanjay Singh: 'डूब गए देश के लोगों के लगभग साढ़े 5 लाख करोड़ रुपए' #Shorts
UP bypoll Election 2024: 3 सीटें जहां BJP के अपनों ने बढ़ाई टेंशन, होने जा रहा बड़ा नुकसान!