राजस्थान में अपराध की घटनाएं इस कदर बढ़ रही हैं कि अब तो भगवान के मंदिर भी सुरक्षित नहीं है। बूंदी में चोरों ने एक मंदिर में लटूने करने गए तीन पुजारियों को हथियार से काट डाला…आलम यह था कि मंदिर में खून ही खून फैल गया। तीनों बेहोश हो गए और गिर गए।
बूंदी. राजस्थान के बूंदी शहर से बड़ी खबर है। बूंदी जिले में स्थित देवी माता के एक प्राचीन मंदिर में लूट की घटना हुई है। इस वारदात में तीन पुजारियों की जान पर संकट आन पडा। तीनों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। तीनों की हालत बेहद गंभीर है। माता का यह मंदिर हिंडोली थाना इलाके में स्थित सतूर कस्बे में है और मंदिर का नाम है रक्त दंतिका माता मंदिर। मंदिर की इतनी मान्यता है कि हर दिन यहां हजारों लोग दर्शन करने के लिए आते हैं। इस वारदात के बाद अब पूरे जिले की पुलिस ने मंदिर में ही डेरा डाल लिया है और पूरे जिले में सर्च शुरू कर दी गई है।
माता का नाम रक्त दंतिका, मंदिर में खून ही खून फैला...
दरअसल, माता का यह मंदिर देव स्थान विभाग के अधीन आता है, यानि मंदिर सरकारी है। मंदिर में माता की बेहद प्राचीन और सिद्ध मूर्ति है। मंदिर में पूजा पाठ के लिए पुजारी हैं जो अपने परिवार के कुछ सदस्यों के साथ मंदिर परिसर में ही रहते हैं। देर रात करीब दो बजे मंदिर के पीछे के रास्ते से चार लुटेरे मंदिर में घुसे। उन्होनें मंदिर परिसर में सो रहे राजू नाम के व्यक्ति पर हमला कर दिया। पास ही सो रहे राम और नवरत्न ने जब शोर मचाने की कोशिश की तो लुटेरों ने हथियारों से उनको भी काट डाला। पीठ और पेट पर इतने गंभीर घाव हुए कि मंदिर में खून ही खून फैल गया। तीनों बेहोश हो गए और गिर गए।
लोग जब मंदिर में पूजा पाठ के लिए आए तो मंदिर का सीन देख चौंक गए
तड़के कुछ लोग जब मंदिर में पूजा पाठ के लिए आए तो मंदिर की हालात देखकर पुलिस को सूचना दी। एंबुलेंस से तीनों घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां से राजू को कोटा जिले के सरकारी अस्पताल में रेफर कर दिया गया। फोरेसिक टीम और डॉग स्क्वायल की टीम ने मौके से सबूत उठाए हैं और आसपास सर्च की है। लुटेरों के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं मिल सकी है।